How to apply for Residence certificate online | निवासी प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 

Name of service:- How to apply for Residence certificate online
Post Date:-18/04/2021
Post Update Date:-
Short Information:-इस पोस्ट में हम आपको बतायेगे How to apply for Resident certificate online | निवासी प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | अगर आप भारत के झारखण्ड या किसी भी राज्‍य के निवासी हैं, इस बात को प्रमाणित करने के लिये आपके पास Local Resident Certificate होना बहुत जरूरी है। आपके पास अगर यह प्रमाण पत्र नही है तो आप उस राज्‍य की नागरिकता प्रमाणित नहीं कर सकते हैं। अगर आप भी जानना चाहते है की इस प्रमाण पत्र को ऑनलाइन कैसे बनाया जाता है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े |

Resident Certificate बनवाने के लाभ

  • Resident Certificate (निवासी प्रमाण पत्र) के जरिये हम किसी राज्‍य तथा उसके जिले के अमुक शहर का स्‍थायी निवासी होना प्रमाणित कर सकते हैं।
  • अगर आपको आबकारी दुकान हासिल करनी है तो इसके लिये निवास प्रमाण पत्र बेहद जरूरी होता है।
  • शस्‍त्र लाइसेंस बनवाने के लिये निवास प्रमाण पत्र हमारे बहुत काम आता है।
  • झारखंड की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ तभी हासिल होता है, जब हमारे पास Jharkhand Resident Certificate होता है।
  • छात्र छात्राओं को स्‍कूल कॉलेजों में प्रवेश लेते समय भी इसे प्रस्‍तुत करना पड़ता है।

Resident Certificate बनवाने का महत्व

झारखण्ड राज्य सरकार अपने राज्य के नागरिको के हितों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं क्रियान्वित  करती रहती है। अब इन
विभिन्न प्रकार की योजनाओं में कई ऐसी योजनाएं भी होती है जिसमे निवास प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य होता है। निवास प्रमाण
पत्र जो की एक ऐसा आवश्यक दस्तावेज है, जिसकी आवश्यकता सरकार द्वारा चालू योजनाओं का लाभ उठाने में पड़ती है साथ
ही साथ में व्यक्ति के जीवन के हर एक चरण में आवश्यकता होती है।

इन योजनाओ का लाभ लेने में Resident Certificate का होना आवश्यक है

  • सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाओं का लाभ।
  • घर का प्रमाण ।
  •  मुख्यमंत्री सुमंगला योजना का लाभ।
  • विद्यालय व् विश्विद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली छात्रवृति का लाभ।
  • उज्ज्वला योजना का लाभ।
  •  स्थाई जाती प्रमाण पत्र बनाने में
  • आय प्रमाण पत्र बनाने में |
  • अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ।निवास प्रमाण पत्र दस्तावेज जो की किसी भी व्यवक्ति के निवास स्थान को प्रमाणित करता है, इसका महत्त्व सरकारी योजनाओ
    का लाभ व् विद्यालय में प्रवेश पाने व् विद्यालय से छात्रवृति व् अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ पाने में महत्त्व है।

इसे भी पढ़े :-

Resident Certificate बनवाने के जरूरी डाक्यूमेंट्स

रेसिडेंट सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आपको Resident Certificate Application Form के साथ कुछ और Documents भी देने होंगे.

जैसे – आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, इन चारो  में से कोई एक | जन्म तिथि के प्रमाण  के लिए Birth Certificate,  या Mark sheet देना होगा |

यदि आपकी आयु 18 साल से कम है और आप Resident Certificate बनवाना चाहते है तो आपको Document मेंResident Application Form + आधार कार्ड, पैन कार्ड में से कोई एक + Self Declaration Form भी देना होगा |

फॉर्म  को Submit करते समय आपकी फोटो खिची जाएगी |

Important DatesDocuments Required
Service Begin:- 05/01/2018
Last Date for Apply Online:- 
Unlimited
Hard copy Form ( Download in PDF Form Section)
Land Ownership Document / Property Documents
Vanshavali
Affidavit
Aadhar Card
Fathers Aadhaar Card
Passport Size Photo

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature resize के थ्रू कर सकते हैं

Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online

Important Link

Residence Certificate NoticeClick Here
Online ApplyClick Here
Official WebsiteClick Here
More InformationClick Here
Jharsewa Official WebsiteClick Here
Note:-
इस पोस्ट में आपको सारी जानकारी दी गई है लेकिन अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट  पर विजिट जरूरकरें

Residence certificate online बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

सबसे पहले आपको उपर दी गई लिंक से ऑफिसियल साईट पर जाना है |

  • अब आपको Log in पर क्लिक करना है |
  • आप पहले से रजिस्टर नही है तो आपको Registration करना होगा |
  • आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा |
  • Apply For Services पर क्लिक करे
  • तथा  View All Available Services  पर क्लिक करे |
  • यह पर आपको issue Resident Certificate पर क्लिक करना है |
  • व्यक्तिगत जानकारी डाले :- आपको अपना नाम मोबाइल  नंबर अदि जानकारी डालनी है |
  • इसी प्रकार से सारी जानकारी सबमिट करे |
  • आपको डाक्यूमेंट्स अटेच करने की आवश्यकता होगी तो डाक्यूमेंट्स अटेच करने के लिए Attach Documents पर क्लिक करे |
  • जो डाक्यूमेंट्स पूछे उन्हें अटेच करे |
  • डाक्यूमेंट्स अटेच करने के बाद बाकि जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट कर देवे |
  • सबमिट के बाद पात्रता पर्ची खुलेगी उसे डाउनलोड कर लेवे |

झारखण्ड का स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक पात्रता निम्न है:

इसे भी पढ़े :-

(i)झारखण्ड का स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र संलग्न विहित अनुलग्नक-1 प्रपत्र में केवल उसी व्यक्ति को जारी किया जायेगा जो उक्त संकल्प की कंडिका-2 की छ: विभिन्न उप कंडिकाओं में से किसी एक कंडिका में उल्लिखित शर्त पूरी करता हो।

(ii) जहाँ झारखण्ड राज्य में निवास करने की प्रतिबद्धता रखने का प्रतिज्ञान करना आवश्यक हो वहाँ प्रमाण पत्र निर्गत करने से पूर्व यह सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है कि संबंधित व्यक्ति द्वारा झारखण्ड राज्य में निवास करने की प्रतिबद्धता रखने का प्रतिज्ञान उपलब्ध कराया गया हो।

(iii) यह प्रमाण पत्र अनुगण्डल पदाधिकारी के स्तर से जारी होगा जो किसी व्यक्ति के लिए जीवनकाल तक सभी कार्यों के लिए मान्य होगा।

(iv) यह प्रमाण पत्र पूर्व की भांति प्रज्ञा केन्द्रों द्वारा भी निर्गत किया जा सकता है। डिजिटल रूप में निर्गत प्रमाण पत्र इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म के साथ-साथ उसकी हार्ड कापी प्रमाण पत्र निर्गत करने वाले कार्यालय में संरक्षित की जायेगी।

(v) प्रमाण पत्र अनुदेश के जारी होने की तिथि से यथा विहित प्रपत्र में जारी की जायेगी।

How to Check Residence Certificate Status Online

  • अब आपको ऊपर दिए गये View Status Of  Application आप्शन पर जाना होगा |
  • ओरफिर आपको Track Application Status पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपको एप्लीकेशन Date पर क्लिक करना है और apply करने की तारीख चुनना है |
  • Get Details परत क्लिक करे |
  • अब आपेके सामने Resident Certificate का आप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे |
  •  क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपके  Resident Certificate की जानकारी और स्थिति प्राप्त हो जाएगी

Frequently Asked Questions FAQ

1 Q मैं झारखंड में Resident Certificate ऑनलाइन कैसे डाउनलोड कर सकता हूं ?

Ans यदि उपर दी गई प्रक्रिया के द्वारा आपका आवेदन स्वीकार कर लिया गया है, तो आप अपने खाते में लॉग इन कर सकते हैं और  पीडीएफ में अपना Resident Certificate डाउनलोड कर सकते हैं।

2 Q स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र झारखण्ड और Resident Certificate में क्या अंतर है ?

Ans स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र झारखण्ड / Resident Certificate / झारखण्ड मूल निवासी प्रमाण पत्र तीनो एक ही है |

3 Q झारखंड Resident Certificate की वैधता कितने समय की है ?

Ans झारखंड Resident Certificate की वैधता कितने समय की है|

4 Q झारखंड Resident Certificate की वैधता तीन वर्षो तक रहती है ?

Ans झारखंड निवासी प्रमाण पत्र हेतु पंजीकरण कैसे करना है |

5 Q झारखंड निवासी प्रमाण पत्र हेतु पंजीकरण कैसे करना है ?

Ans आपको उपर दी गई प्रक्रिया के अनुसार पंजीकरण करना है |

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे jharkhandonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

1 thought on “How to apply for Residence certificate online | निवासी प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ”

Leave a Comment