How to pay Jharkhand Traffic Police e Challan online Pay Kaise Kare Status Kaise Dekhe

Name of service:- झारखंड ट्रेफिक पुलिस ई चालान का ऑनलाइन भुगतान कैसे करें
Post Date:-15-08-2023
Short Information :- इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि झारखंड ट्रैफिक पुलिस ई चालान का ऑनलाइन भुगतान कैसे कर सकते है, और ऑनलाइन स्थिति चेक करना , साथ ही हम आपको झारखंड ट्रैफिक पुलिस द्वारा बनाए गए नियमों के बारे में भी जानकारी देंगे इसलिए पोस्ट को अंत तक पढ़े

झारखंड ट्रेफिक पुलिस ई चालान क्या है?

जैसा कि आप जानते हैं कि पहले के समय में अगर कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करता था तो उसे भुगतान के लिए सही चालन राशि नहीं पा सकता था और ऑफलाइन मोड में भुगतान करने में बहुत समय लगता है इसलिए इस समस्या को कम करने के लिए आनलाइन भुगतान की प्रक्रिया को चलन में लाया गया है | 

झारखण्ड ट्रैफिक E चालान बिल देखें?

Jharkhand traffic पुलिस की ओर से अगर जाँच प्रक्रिया में कोई भी ट्रैफिक नियम के तोड़ने का मामला सामने आता है तो ट्रैफिक पुलिस उस वाहन का ऑनलाइन ही चालान काट देती है। E Challan की राशि कितनी है, इसे आप आसानी से ऑनलाइन भी देख सकते है। चालान फाइन फीस देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे-

  • E Challan Jharkhand बिल देखने इसके लिए आपको सबसे पहले Important link में जाकर e-Callan Payment के सामने Pay Here पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अपने, “Vehicle Registration No” या “Challan No” को सेलेक्ट करके सही तरह से भरें।
  • अब Captcha कोड को ध्यान से भरें और Search के Icon पर क्लिक कर दें।
  • इस सब के बाद कुछ विवरण देख सकते है। जिसमें से दो Option “View” और “Pay” का होगा।
  • अब यहां आपको “View” पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने Challan से सबंधित सभी विवरण देख जाएंगे।

How to E Challan Fee Payment?

  • E Challan Jharkhand Payment इसके लिए आपको सबसे पहले Important link में जाकर e-Callan Payment के सामने Pay Here पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद अपने, “Vehicle Registration No” या “Challan No” को सेलेक्ट करके सही तरह से भरें।
अब Captcha कोड को ध्यान से भरें और Search के Icon पर क्लिक कर दें।
इस सब के बाद कुछ विवरण देखाई देंगे जैसे कि- Challan No,Violation location,Penalty Person Name,Status आदि।
फिर Status में आपको Pending का ऑप्शन दिखाई देगा।
यदि आपने पेमेंट नहीं किया गया है तो आपको दो Option दिखाई देगा- “Pay” और “View” का। चालान का पेमेंट करने के लिए यहां आपको “Pay” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
अब, “Payment Gateway” में जाकर आपको PNB या SBIEPAY में किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करना होगा।
इसके बाद आपको “Submit” पर क्लिक करना होगा और “I Agree” पर क्लिक करना होगा।
फिर “Proceed for Payment” पर क्लिक करना होगा।
पेमेंट के लिए आप अपने Debit Card/ Credit Card,Net Banking या UPI का उपयोग कर सकते है।
अंत में पेमेंट Successful होने के बाद आप “Payment Receive Slip” का प्रिंट आउट निकाल सकते है।

गाड़ी चालक के लिए आवश्यक कागजात

अगर आप कहीं भी अपनी गाड़ी से जा रहे है, तो आपको हमेशा अपने साथ गाड़ी के आवश्यक कागजात जरूर रखना चाहिए। ताकि आप किसी भी प्रकार के वाहन चेकिंग में न फँसे और आपका वक्त न ज़ाया हो। गाड़ी चालक को इस कागजात को जरूर अपने साथ रखना चाहिए-

  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)
  • रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (Registration Certificate)
  • इन्शुरन्स ऑफ़ सर्टिफिकेट (Insurance of Certificate)
  • प्रदूषण सर्टिफिकेट (Pollution Certificate)

झारखंड ट्रैफिक पुलिस ऑनलाइन E-Challan भुगतान  के बारे में

प्रत्येक व्यक्ति को ट्रेफिक नियमो का पालन करना चाहिए लेकिन वर्तमान समय में कई लोग नियमो का उल्लंघन करते है जिन्हें आसानी से पकड़ने में पुलिसे को बेहस्द परेशानी आति थी जिससे निपटने के लिए और चलन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए Jharkhand E Challan सिस्टम की शुरुवात की गई | ई-चालान एक इलेक्ट्रॉनिक रूप से उत्पन्न चालान (ऑनलाइन जनरेट सिस्टम चालान) है जिसका इलेक्ट्रॉनिक चालान सिस्टम द्वारा ध्यान रखा जाता है। यह महत्वपूर्ण कदम यह सुनिश्चित करता है कि कागज के उपयोग को शामिल करने वाली कई प्रक्रियाओं को वर्तमान में डिजिटल यानि कम्प्यूटरीकृत प्रणालियों द्वारा बदल दिया गया है। प्रत्यक्ष रूप से उसी के लिए भुगतान करने के कानून को तोड़ने के उद्देश्य से, वर्तमान में ई-चालान की मदद से डिजिटल किया जाता है। इन पंक्तियों के साथ, किसी को ई चालान का भुगतान करने के तरीके के बारे में पता होना चाहिए।

इसे भी पढ़े :-

ई चालान झारखंड के नियम

ट्राफिक  सिद्धांतों का पालन विशेष रूप से किसी की खुद की सुरक्षा की गारंटी देने के साथ-साथ दूसरों की भलाई के लिए भी है । ट्रैफ़िक चालान किसी भी व्यक्ति को जारी किए जाते हैं, जो ट्रैफ़िक नियमों को नुकसान पहुंचा रहे हैं या बाहर और उनके बारे में ध्यान से नहीं देखते हैं। लाल बत्ती पर ही सिग्नल क्रॉस करना , तेज गति से चलना, हेड प्रोटेक्टर नहीं पहनना, साइन शीट को नजरअंदाज करना, बिना परमिट के गाड़ी चलाना, आदि झारखंड सिटी पुलिस में सामान्य पुलिस ट्रैफिक पुलिस के सामान्य प्रकार का एक हिस्सा हैं। ऐसी स्थिति में जब आप ऐसी परिस्थितियों में बाहर रहना चाहते हैं और आप परिसंपत्तियों से भाग रहे हैं। झारखंड ट्रैफिक पुलिस ई चालान  

  • हेलमेट : जब आप दो पहिया गाड़ी / मोटरसाइकिल से कही जा रहे है तो अपने साथ हेलमेट लेना न भूले। गाड़ी चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं।
  • कागजात : अपने साथ जरुरी कागजात जैसे- प्रदूषण प्रमाण पत्र,रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट,ओनर बुक,ड्राइविंग लाइसेंस,इन्शुरन्स सर्टिफिकेट आदि रखें।
  • सीट बेल्ट : अगर आप चार पहिया गाड़ी चला रहे है तो सीट बेल्ट जरूर लगाएं। वाहन में बैठे सभी लोगों को सीट बेल्ट लगाना चाहिए। सीट बेल्ट नहीं लगाना गैर-कानूनी है।
  • गाड़ी की गति सीमा : गाड़ी की गति स्थान और सड़क के अनुसार कम या अधिक होती है। यदि आप गति सीमा का उलंघन करते है तो आप पर जुर्माना या दंड लगाया जाएगा।
  • पैसेंजर्स की संख्या : गाड़ी के अनुसार सीमित संख्या में ही पैसेंजर्स सफर कर सकते है। यदि गाड़ी में बैठने वालों की संख्या में अधिक हो तो ये गौर-क़ानूनी माना जाएगा।
  • अन्य नियम : इसके अतिरिक्त अन्य नियम जैसे-यातायात संकेत पालन,गाड़ी चलते वक्त मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना,हॉर्न का इस्तेमाल,हेड लाइट / बैक लाइट का इस्तेमाल करना आदि ध्यान रखें।

Features List of Jhpolice Portal

  • Online Payment Services
  • Digitize Challan Record
  • POS Payment Services
  • Violation/History Tracking
  • Dashboard Reports
  • Instant Messaging System

Jharkhand E Challan चार्ज क्यों?

झारखण्ड सरकार की ओर से झारखंड राज्य में ट्रैफिक नियम को मजबूत करने के लिए, साथ ही उलंघन पर दंड और आवश्यक कार्रवाई करने के लिए यह Jharkhand E Challan नियम बनाया गया है। इसमें न सिर्फ झारखण्ड राज्य बल्कि देश के अन्य सभी राज्यों में ट्रैफिक नियम को कड़े नियम से पालन करने का प्रावधान बनाया गया है। लेकिन यदि कोई भी गाड़ी चालक ट्रैफिक नियमों का उलंघन करता है, तो उस पर राज्य के ट्रैफिक नियमों एवं Section Act Rules के तहत कार्रवाई या जुर्माना देना होगा।

सरकार की ओर से इसे लागू करने का उद्देश्य यह है कि अब सड़कों पर असीमित दुर्घटना को कम किया जा सकेगा। साथ ही साथ सड़क पर व्यस्थित तरीके से वाहन की परिचालन होगी। इन दिनों प्रतिदिन बहुत संख्या में दुर्घटना हो रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह गाड़ी चालक का लापरवाही करना तथा ट्रैफिक नियम का उल्घंन करना है।

झारखंड जिला कोड और वाहन पंजीकरण

  1. JH रांची (झारखंड)
  2. JH हजारीबाग (झारखंड)
  3. JH डालटनगंज (झारखंड)
  4. JH दुमका (झारखंड)
  5. JH जमशेदपुर (झारखंड)
  6. JH चाईबासा (झारखंड)
  7. JH गुमला (झारखंड)
  8. JH लोहरदगा (झारखंड)
  9. JH बोकारो स्टील सिटी (झारखंड)
  10. JH धनबाद (झारखंड)
  11. JH गिरिडीह (झारखंड)
  12. JH कोडरमा (झारखंड)
  13. JH चतरा (झारखंड)
  14. JH गढ़वा (झारखंड)
  15. JH देवघर (झारखंड)
  16. JH पाकुड़ (झारखंड)
  17. JH गोड्डा (झारखंड)
  18. JH साहिबगंज (झारखंड)
  19. JH लातेहार (झारखंड)
  20. JH सिमडेगा (झारखंड)
  21. JH जामताड़ा (झारखंड)
  22. JH सरायकेला-खरसावां (झारखंड)
  23. JH खुंटी (झारखंड)
  24. JH रामगढ़ (झारखंड)

Documents Required

  • Application form
  • Residence Certificate
  • वर और वधू दोनों का जन्म प्रमाण पत्र
  • Attach Marriage Invitation and Declaration by the priest if it happens in a religious place. (धार्मिक स्थान मेंहोने पर पुजारी द्वारा विवाह का निमंत्रण और घोषणा)
  • Passport Photos of the applicant
  • Complete details of the Wedding Date, Place and Wedding Photos.(शादी की तारीख, स्थान और शादी की तस्वीरों का पूरा विवरण।

Important Link

 E-ChallanClick Here
View Bill CheckClick Here
M.V Acts/Sections Click Here
View Act / Section and ChargeClick Here

झारखंड ट्रेफिक पुलिस ई चालान का ऑनलाइन भुगतान कैसे करें

  • व्यक्ति को झारखंड पुलिस ट्रैफिक ई चालान के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा इसके लिए उपर दी गई लिंक पर क्लिक करे  चाहिए या बस यहां क्लिक करें।
  •  Online Paymebt Services पर जाएं। वे आपको पेनल्टी राशि का भुगतान करने के लिए ईजी का एक और लिंक ऑनलाइन मिल जाएगा।
  • अब आपके सामने एक टैब ओपन होगी जिसमे आपको गाड़ी नम्बर डालना होगा |
  • एक कैप्चा छवि आपको दी गई फ़ील्ड में दर्ज करने के लिए उपलब्ध है।
  • चालान विवरण प्राप्त करने के लिए खोज बटन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने उस गाड़ी पर जितने भी चालान एक्टिव  होंगे उनकी लिस्ट आ जाएगी
  • चालान जमा करने के लिए PAY पर क्लिक करे |
  • जेसे ही आप क्लिक करेंगे तो न्यू पेज खुलेगा |
  • यह आपको कई आप्शन मिलेंगे PAYMENT करने के जिससे आप पेमेंट कर सकते है |

झारखण्ड ट्रैफिक पुलिस E-Challan Status कैसे देखे

झारखण्ड ट्रैफिक पुलिस द्वारा जाँच प्रक्रिया में अगर ट्रैफिक नियम के तोड़ने का मामला पाया गया। तो ट्रैफिक पुलिस ऑनलाइन चालान काटती है। Challan की राशि कितनी है, इसे ऑनलाइन भी देखा जा सकता है। चालान फाइन फीस देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे-

  1. सबसे पहले आप उपर दी गई लिंक से  झारखण्ड ट्रैफिक पुलिस के official साइट पर जाना होगा |
  1. फिर, “Vehicle Registration No” या “Challan No” को सेलेक्ट कर सही से डालें।
  2. Captcha कोड को डालें और Search के Icon पर क्लिक करे।
  1. इसके बाद कुछ विवरण देख सकते है। जिसमें से दो Option “View” और “Pay” का होगा।
  1. अब, “View” पर क्लिक करे। इसके बाद Challan से सबंधित सभी विवरण देख सकते है।

Note :-

  • इस पोस्ट में आपको सारी  जानकारी दी गई है लेकिन अगर आप और अधिक जानकारी प्राप्त  करने के लिए ऑफिसियल साईट पर जरुर विजिट करे |

Leave a Comment