How Can Pay Jharkhand Road Tax Full Information & Details

Name of service:- How Can Pay Jharkhand Road Tax Full Information & Details 
Post Date:-11/03/2021
Short Information :-इस पोस्ट में हम आपको ऑनलाइन रोड टेक्स भरने की प्रक्रिया बतायेंगे जिससे की आप घर बैठे वहां रोड टेक्स जमा कर पाएंगे| तो अगर आप भी इसे सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़े |

झारखंड रोड टैक्स क्या है?

ऑनलाइन रोड टेक्स जमा करने की प्रक्रिया को समझने से पहले हम में ये जान लेते है कि रोड टेक्स क्या होता है | जिस प्रकार हमे बिजली का उपयोग करने के लिए बिजली बिल का भुगतान करना पड़ता है उसी प्रकार रोड पर वाहनों को चलने के लिए भी रोड टेक्स क भुगतान करना पड़ता है |  सरकार द्वारा विभिन्न झारखंड में वाहनों के कराधान के लिए विभिन्न कर स्लैब हैं, और यह वाहन के प्रकार पर निर्भर करता है |  छोटे वाहनों पर कम कर तथा बड़े वाहनों पर अधिक कर देना पड़ता है |

Important DatesDocuments Required
Service Begin:- 15/05/2004
Last Date for Apply Online:- Unlimited
Vehicle Registration Number
Mobile Number
Aadhaar Card
Pan Care

Important Link

New RegistrationClick Here
Vahan e-services Click Here
Vehicle-Related ServicesClick Here
 Parivahan Sewa websiteClick Here
Check Vahan StatusClick Here
झारखण्ड मोटर वाहन अधिनियम Click Here
Road Tax Help Line NumberClick Here

How Can Pay Jharkhand Road Tax Full Information

वाहन रोड टैक्स ऑनलाइन भुगतान कैसे करे की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको सरकार की OFFICIAL WEBSITE की लिंक पर क्लिक करे |
  • इसके बाद दिख रहे ONLINE SERVICES  आप्शन पर क्लिक करे |
  • सबसे ऊपर दिख रहे आप्शन पर क्लिक करे  VEHICLE RELATED SERVICES  क्लिक करे |
  • निचे तीन आप्शन दिखेंगे , अगर आप झारखण्ड से है तो  आपको Other States के आप्शन को सेलेक्ट कीजिये |
  • आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे आपको VEHICLE REGISTRATION NUMBER का आप्शन दिखेगा |
  • VEHICLE REGISTRATION NUMBER डालने के बाद PROCEED पर क्लिक करे |
  •  आप जैसे ही PROCEED पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा जिसमे वाहन से जुडी सारी जानकारी दिखेगी | आपको वहा PROCEED पर क्लिक करना है |
  • जेसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने न्यू तब ओपन होगी उसमे आपको PAY YOUR TAX पर क्लिक करे |
  •  PAY YOUR TAX पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको वाहन धारक का मोबाईल नम्बर डाले |
  • मोबाईल पर एक OTP आएगा  उसे डालने के बाद  SUBMIT पर क्लिक करे |
  • जैसे ही आप  क्लिक करेंगे  आपके सामने एक टैब ओपन होगी  | इस टैब में आपको थोदा निचे आना है तो आपके सामने Tax Details पर देखे और वहा  Tax Mode क्लीक करे |

(अगर आपको वर्षिक कर भुगतान करना है तो YEARLY चुने  और अगर अर्धवार्षिक कर भुगतान करना है तो QUATERLY चुने | )

  • जैसे ही आप  इसे चुन लेते है तो आपके वाहन कर की राशी दिखाई देगी |
  • निचे दिखाई दे रहे  PAYMENT पर क्लिक करे |
  • क्लिक करने के बाद CONFIRM करे |
  • PAYMENT CONFIRM के आप्शन पर क्लिक करे और PAYMENT करे | CONFIRM PAYMENT बटन पर क्लीक करने के बाद आपके सामने एक और PAYMENT GATEWAY विंडों ओपन होगी। जिसमे SELECT PAYMENT GETEWAY के अंदर आपको PAYMENT METHOD करना है। इसके बाद I ACCEPT TERMS AND CONDITIONS पर टिक मार्क करना है। और फिर CONTINUE पर क्लीक करना है।

How to Check Road Tax Status for your Vehicle Online

अपने वाहन क रोड टैक्स STATUS ऑनलाइन कैसे देखे ?

अपने वाहन ऑनलाइन के लिए रोड टैक्स स्थिति की जांच करने की प्रकिर्या इस  प्रकार है :-

  • ऊपर दी गई लिंक में से check  Vahan Status की लिंक ओपन करे |
  • MV TAX का चयन करें और वहा से Vehicle Related साडी जानकारिया डाले | (इसमें आप किसी भी वाहन का स्टेटस देख सकते है )
  • सारी जानकारी डालने के बाद GET TAX DETAILS पर क्लिक करे 
  • जेसे ही आप GET TAX DETAILS पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने आपके वाहन का टैक्स प्रदर्शित हो जायेगा |
  • तो इस प्रकार आप अपने वाहन का टैक्स status ऑनलाइन घर बैठे ही देख सकते है |

Jharkhand Road Tax Calculator

झारखण्ड रोड टैक्स केलकुलेटर

अपने वाहन के लिए Jharkhand Road Tax Calculator अपने आरटीओ रोड की गणना करने के लिए, आपको सबसे पहले गणना को प्रभावित करने वाले विभिन्न कारकों को समझना होगा। हालांकि, विभिन्न राज्य अपने कर प्रतिशत और अंतिम सड़क कर की गणना विभिन्न कारकों को ध्यान में रखते हुए करते हैं। सामान्य तौर पर,

झारखण्ड रोड टैक्स ( Jharkhand road tax ) की गणना निम्नलिखित कारकों पर आधारित होती है :-

  • वाहन की बैठने की क्षमता
  • वाहन की इंजन क्षमता
  • आपके यातायात साधन की आयु
  • वाहन का वजन
  • वाहन का उद्देश्य (वाणिज्यिक या निजी)
  • वाहन के प्रकार
  • खरीद की तारीख
  • ईंधन के प्रकार

Jharkhand road tax percentage

झारखण्ड वाहन रोड टैक्स का रेट 

झारखंड में वाहन रोड टैक्स का रेट वाहन के आकार, आयु, संरचना, बैठने की क्षमता, इंजन क्षमता आदि के आधार पर की जाती है। सड़क कर व्यक्तिगत वाहन और मालवाहक वाहन के लिए भिन्न होता है। झारखंड में वाहनों के कराधान के लिए विभिन्न कर स्लैब हैं, लेकिन यह वाहन के प्रकार पर निर्भर करता है।

झारखंड रोड टैक्स की दरें इस प्रकार है :-

पंजीकरण के चरणअनुसूची-1 भाग “सी” और ट्रैक्टर के ट्रेलर और ट्रेलर में वन-टाइम टैक्स देने वाले वाहन
1 वर्ष से 2 वर्ष के बीच90%
2 साल से 3 साल के बीच80%
3 साल से 4 साल के बीच75%
4 साल से 5 साल के बीच70%
5 साल से 6 साल के बीच65%
6 साल से 7 साल के बीच60%
7 साल से 8 साल के बीच55%
8 साल से 9 साल के बीच50%
9 साल से 10 साल के बीच45%
10 साल से 11 साल के बीच40%
11 साल से 12 साल के बीच40%
12 साल से 13 साल के बीच40%
13 साल से 14 साल के बीच40%
14 साल से 15 साल के बीच30%
15 साल से अधिक30%

Leave a Comment