How To Apply Online For Birth Certificate in Jharkhand

Name of service:- How To Apply Online For Birth Certificate in Jharkhand
Post Date:-04/04/2021
Post Update Date:-
Short Information:-नमस्कार स्वागत है आपका हमारे इस ब्लॉग में आज इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको जानकारी देंगे कि झारखंड How To Apply Online For Birth Certificate in Jharkhand के बारे में | Birth Certificate क्या है कैसे आप इसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं|तथा Birth Certificate का use किस लिए किया जाता है तथा बर्थ सर्टिफिकेट का ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद कैसे आप PDF को डाउनलोड कर सकते हैं तथा क्या आवेदन शुल्क रहेगा|

Jharkhand Birth Certificate क्या है ?

बर्थ सर्टिफिकेट एक कानूनी कागजात होता है जो सरकार द्वारा सभी को बनवाना होता है| बर्थ सर्टिफिकेट प्रदेश में रहने वाले सभी नागरिक का बना हुआ जरूरी होता है| क्योंकि इसमें हमारी सारी जानकारियां सम्मिलित होती है| नाम, माता, पिता का नाम,जन्म तिथि, एड्रेस आदि सब बर्थ सर्टिफिकेट में लिखा होता है|

जैसा कि आप जानते हैं कि बच्चे को जन्म के बाद उसका बर्थ सर्टिफिकेट बनवाया जाता है यह सभी के लिए सिटी के अकॉर्डिंग बर्थ सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है| बर्थ सर्टिफिकेट के माध्यम से ही आजकल सभी दस्तावेज बनवाए जाते हैं किसी भी स्कूल में एडमिशन लेने के लिए बर्थ सर्टिफिकेट की आवश्यकता पड़ती है|

अगर आप झारखंड में रहते हैं तो आपको पता ही होगा कि किसी भी सरकारी दफ्तर में जाकर birth certificate बनवा सकते हैं| इसके अलावा कई सरकारी योजनाएं ऐसी हैं जिनका लाभ आप birth certificate के जरिए उठा सकते हैं|

How to pay Jharkhand Traffic Police e Challan online Pay Kaise Kare Status Kaise Dekhe

Jharkhand Birth certificate बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज

Certificate बनाने के लिए बहुत से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है |झारखंड birth certificate बनवाने के लिए अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करते हैं या ऑफलाइन अप्लाई करते हैं| दोनों की स्थिति में आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है| जैसे –

1) बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आवेदक झारखंड का निवासी होना चाहिए उसके पास अपना निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए|

2) जन आवेदक को अपने जन्म प्रमाण पत्र को बनवाते समय पहचान के लिए अपने माता-पिता के जन्म प्रमाण पत्र की भी आवश्यकता होती है|

3) जो भी अपना जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है उनके पास राशन कार्ड भी होना अनिवार्य है|

4) आवेदक के जन्म प्रमाण पत्र को वेरीफाई करने के लिए मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ती है|

5) passport size photo

6) School or college certificate

Jharkhand Birth certificate बनवाने के लाभ
  • अपनी पहचान स्थापित व साबित कर सकते है । यह एक पहचान का प्रमाण होता है |
  • सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए Birth Certificate जरूरी होता है |
  • रोजगार के लिए बतौर आयु प्रमाण पत्र आप Birth Certificate का उपयोग कर सकते है ।
  • बाल विवाह सहित दुर्व्यवहार और शोषण के मामलों से लड़ने के लिए ।

Chancellor Portal Jharkhand UG And PG Admission Session

Important DatesDocuments Required
Service Begin:- 25/3/2015
Last Date for Online Apply:- Unlimited
Resident Certificate
Ration Card
Mobile Number
Passport size photo
School or college certificate

Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online

Importent Link

Birth Certificate Jharkhand ApplyClick Here
Birth Certificate correctionClick Here
Birth Certificate status checkClick Here
Jharseva Official WebsiteClick Here
Jharkhand Official SiteClick Here
Note:-
1 एक ऐसा जन्म प्रमाण पत्र होता है जो सभी के पास होना अनिवार्य है| जो भी दस्तावेज बनवाए जाते हैं जन्म प्रमाण के आधार पर भी बनाए जाते हैं जन्म प्रमाण पत्र का बहुत महत्व है|स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए बर्थ सर्टिफिकेट की आवश्यकता पड़ती है|

2 क्या आप जानते हैं झारखंड में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनका बर्थ सर्टिफिकेट नहीं बना हुआ है तो उनको अपना अपना birth certificate जरूर बनवा लेना चाहिए | आज के टाइम में सरकार ने इसे बर्थ सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए बहुत easy process कर दिया है|

झारखंड जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए फीस क्या रहेगी

1) जब बच्चे का जन्म होता है तो उसके 21 दिनों तक जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है|

2) जन्म प्रमाण पत्र अप्लाई करने के 30 दिन के बाद आपको प्रमाण पत्र मिल जाता है|

3) आवेदक birth certificate के लिए एक महीने बाद आवेदन करता है|

4) यदि कोई भी 1 साल के बाद जन्म प्रमाण पत्र को बनवाता है तो आवेदक को पैसों के साथ-साथ तहसील से एफिडेविट भी बनवाना पड़ता है|

Jharkhand birth Certificate Form PDF Download

जन्म प्रमाण पत्र एक कानूनी दस्तावेज है|जो सभी नागरिकों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं | Birth Certificate jharkhand में जन्म की रिपोर्ट दर्ज की जाती है|

यह प्रमाण पत्र अस्पताल, सरकारी दफ्तर, जिला मुख्यालय, तहसील आदि जगहो से प्राप्त होते हैं| झारखंड बर्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए माता-पिता का आईडी प्रूफ, और जन्म स्थान, माता पिता का नाम, बच्चे का नाम और आईडी प्रूफ यह सभी जानकारियो की जरूरत होती है| स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए भी बर्थ सर्टिफिकेट की जरूरत होती है

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया कि झारखंड birth certificate को आप Online आवेदन कैसे कर सकते है| Jharkhand birth certificate को Online चेक कैसे कर सकते है |

Jharkhand birth certificate banwane ke liye Contact detail & Helpline number

Jharkhand Birth certificate से रिलेटेड अगर आप कुछ भी जानकारी चाहते हैं तो हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर करके ले सकते हैं| नीचे दिए गए नंबर पर आप कॉल कर सकते हैं|

  • इंजीनियर हॉस्टल
  • गोलचक्कर धुर्वा, रांची के पास नंबर 1,
  • हेल्पलाइन नंबर- 0651-2400877
How To Apply Online For Birth Certificate in Jharkhand

आप घर बैठे ही Birth सर्टिफिकेट को ऑनलाइन भी बनवा सकते हैं| कोई भी सरकारी काम करवाने के लिए सरकार के किसी भी योजना का लाभ उठाने के लिए बर्थ सर्टिफिकेट का विशेष महत्व है

इस सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए लोगों को सरकारी दफ्तर जाना पड़ता था फॉर्म लेकर जमा करवाना पड़ता था इसमें काफी समय लगता था और परंतु सरकार ने इस समस्या को दूर करने के लिए झारखंड सरकार ने यह ऑनलाइन शुरू की है आप online birth certificate 2021 फॉर्म भी भर सकते हैं l

सरकार की किसी भी योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास प्रमाण पत्र होना बहुत जरूरी है| प्रमाण पत्र बनवाने के लिए हम आपको कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप झारखंड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

Jharkhand birth certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

  1. Step. Registration Process

    Jharkhand birth certificate को ऑनलाइन बनवाने के लिए आपको सबसे पहले सरकार की Official Website पर जाना होगा l

    क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा| इसके बाद एक नया form खुल जाने के बाद OTP की सहायता से verify करके Register करे |

  2. Step. Login Process

    | होम पेज खुल जाने के बाद आप को log in के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा यदि आपके पास पहले से ही आईडी है तो आप डायरेक्ट लोगिन कर सकते हैं और यदि आपके पास log in id नहीं है तो सबसे पहले आप log in id Create कीजिएगा Register yourself पर क्लिक करके आप अपनी लॉगिन आईडी बना सकते हैं l उसके बाद लॉगइन ऑप्शन पर क्लिक करिएगा l 

    जब आप यह सब कर लेंगे तो आपके सामने एक इंटरफेस खुलकर आएगा आपको फोटो में दिखाई दे रहे Menu पर क्लिक करना होगा और Apply Series वैल्यूएशन पर क्लिक करके View All Avilable Services पर क्लिक कर देना होगा
     

  3. Step. Apply Process

    इसके बाद आपके सामने एक आवेदन पत्र खुल जाएगा l आपको फोटो में जैसे दिखाई दे रहा है वैसे आपको Issue of Income Certificate पर क्लिक करना होगा l
     

  4. Step. Fill Personal Details

    जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा l फिर आपको आवेदन पत्र में पूछी गई सभी जानकारियों को फिल करना है तथा मांगे गए सभी दस्तावेजों को upload कर देना है|

    बाद आपके सामने फॉर्म submit का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक कर देना है और अब आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा| इसके बाद आपको registration slip download करनी होगी जिस पर registration नंबर लिखा होगा |

Jharkhand birth certificate form ko online kaise check kare

झारखंड जन्म प्रमाण पत्र को ऑनलाइन कैसे चेक करें|

झारखंड प्रमाण पत्र को ऑनलाइन फॉर्म भरने करने के बाद आप घर बैठे हैं Online चैक भी कर सकते हैं| हम आपको कुछ ऐसे स्टेप्स बताएंगे जिनकी सहायता से आप आप घर बैठे इस प्रमाण पत्र को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं|

Step-1) सर्वप्रथम आपको प्रमाण पत्र चेक करने के लिए सरकार की Official Website पर जाना होगा| Official पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा|

Step-2) होम पेज खुल जाने के बाद आपको इसमें एप्लीकेशन नंबर को फील करना है|

Step-3) इसके बाद एप्लीकेशन नंबर डालने के बाद आपके सामने सबमिट का ऑप्शन आएगा उस पर आपको क्लिक कर देना है|

Step-4) सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके पास आपकी पूरी जानकारी खुलकर सामने आ जाएगी| इस तरह से आप अपने प्रमाण पत्र को घर बैठे ही चेक कर सकते हैं|

How to apply online video

Conclusion – निष्कर्ष

इस ब्लॉग के माध्यम से हमने आपको Jharkhand Birth certificate Full Information in hindi के बारे में सभी जानकारियां दी है| आशा करते हैं कि आपको हमारी दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी प्लीज कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताएं |

धन्यवाद|

Frequently Asked Questions (FAQ)

1 Q :- Jharkhand Birth Certificate क्या है ?

Ans:- बर्थ सर्टिफिकेट एक कानूनी कागजात होता है जो सरकार द्वारा सभी को बनवाना होता है| बर्थ सर्टिफिकेट प्रदेश में रहने वाले सभी नागरिक का बना हुआ जरूरी होता है| क्योंकि इसमें हमारी सारी जानकारियां सम्मिलित होती है| नाम, माता, पिता का नाम,जन्म तिथि, एड्रेस आदि सब बर्थ सर्टिफिकेट में लिखा होता है|

2 Q :- Jharkhand birth certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

Ans:- आप झारसेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लोग इन करने के बाद Jharkhand birth certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और विस्तार से हमने इस पोस्ट में प्रक्रिया बताई है |

3 Q :- Jharkhand birth certificate के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स क्या क्या है ?

Ans:- Jharkhand birth certificate के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स मूल निवासी प्रमाण पत्र,जाती प्रमाण पत्र , आय प्रमाण पत्र , राशन कार्ड , फोटो आदि है |

Leave a Comment