Bhu Naksha Jharkhand Download & Online Check 2023

Name of service:-Bhu Naksha Jharkhand 2023
Post Date:-15/04/2023 04:00 PM
Post Update Date:-
Short Information:-झारखंड राज्य सरकार द्वारा Bhu Naksha Jharkhand योजना को चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत झारखंड निवासी अपनी भूमि  नक्शा और भूमि से जुड़ी समस्त जानकारी आसानी से प्राप्त कर पाएंगे. अब उन्हे इसके लिए किसी सरकारी दफ्तर या कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. वो अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से घर पर ही अपने भूमि का Bhu Naksha देख पाएंगे और उसका प्रिंट आउट निकलवा पाएंगे.  इसके लिए उन्हें झारखंड की ऑफिशल वेबसाइट jharbhunaksha.nic.in पर जाना होगा और वहां पर आपको खाता नंबर डालकर अपना bhu Naksha देख सकते हैं.

Bhu Naksha Jharkhand क्या है?

झारखंड राजस्व विभाग ने किसानों के लिए एक नई सुविधा प्रदान कर रही है, जिसमें प्रत्येक किसान Bhu Naksha Jharkhand योजना के माध्यम से अपनी भूमि की सभी जानकारी घर बैठे ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर  सकते है. पहले झारखंड के लोगों को अपनी भूमि के नक्शे को और भूमि की जानकारी लेने के लिए पटवार खाने या सरकारी कार्यालयों में जाना पड़ता था. इसमें उन्हें अपना काफी समय बर्बाद करना पड़ता था. जब जाकर उन्हें अपनी भूमि की जानकारी मिलती थी. जिसमे काफ़ी हेरा फेरी होती थी.

इसीलिए झारखंड सरकार ने झारखंड निवासियों और किसानों की समस्याओं को देखते हुए यह सरल तरीका निकाला है, जिसमे उन्हे किसी भी सेंटर पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.  अपने घर पर ही रहकर बिना सरकारी दफ्तर जाए बिना झारखंड के सभी किसान भाई अपने मोबाइल के जरिए ही Bhu Naksha Jharkhand Online Portal पर ही अपनी भूमि के नक्शे को देख सकते है या अगर उन्हे जरुरत हो तो , उसका  प्रिंट भी निकलवा सकते है.  आपको बता दें, कि जो यह किसानों का भूलेख नक्शा निकलता है, उसमें किसानों के खेत जमीन,किसान का नाम,जिला, खसरा आदि प्लाट की समस्त जानकारी उपलब्ध होती है.

Bhu Naksha Jharkhand 2023

Bhu Naksha Jharkhand उद्देश्य

झारखंड राजस्व सरकार का इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य सिर्फ झारखंड के निवासियों या किसान भाइयों की समस्या को दूर करना है, जिसे वह सभी किसानों की जमीन से जुड़ी जानकारी उनके मोबाइल पर घर बैठे ही प्रदान कर पाएगी. सभी झारखंड निवासी इस योजना के माध्यम से अपनी जमीन की समस्त जानकारी जैसे भूमि नक्शा, भूमि का ब्यौरा, जमाबंदी, खसरा खतौनी आदि ऑनलाइन ही देख सकते हैं.

झारखण्ड भू नक्शा की विशेषताएं

  • झारखंड भू नक्शा पोर्टल की शुरुआत करने की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसके माध्यम से अब व्यक्ति बिना कार्यालयों के चक्कर काटे अपना भूमि से जुड़ा कार्य ऑनलाइन कर सकता है|
  • भू नक्शा पोर्टल झारखंड की सहायता से राज्य के लोग अपनी भूमि की पूरी जानकारी जैसे -जमाबंदी नकल , भु नक्शा झारखण्ड आदि आसानी से ऑनलाइन देख सकते है।
  • जमीन से जुड़े सभी प्रकार के विवरण का ऑनलाइन उपलब्ध होने पर आप आसानी से कहीं पर भी अपने मोबाइल के माध्यम से आप ज़मीन पर अपना मालिकाना हक जता सकते है।
  • अगर आप की जमीन पर किसी अन्य व्यक्ति ने कब्जा कर लिया है तो इसके माध्यम से आप किसी और द्वारा किये गए कब्ज़ा करने वाले कब्जेदारों  से बचा जा सकता है।
  • झारखण्ड की सभी ज़मीन का डाटा एक साथ सेफ रहे। सभी जानकारियां होने पर सरकार के साथ- साथ आपके पास भी आपकी भूमि की जानकारी रहेगी।
  • झारखण्ड सरकार राज्य में रहने वाले सभी नागरिकों के अधिकारों का रिकॉर्ड प्रविष्टियों की प्रमाणित प्रतिया इस पोर्टल के माध्यम से पारित की गयी है।

Jharkhand Bhu Naksha के लाभ

  • इस योजना के माध्यम से झारखंड निवासियों को किसी भी पटवारखाने या सरकारी कार्यालयों के बार-बार चक्कर नहीं काटेंगे पड़ेंगे.
  • पहले के समय में काफी अधिक दिनों में होने वाले कार्य अब ऑनलाइन थोड़ी ही देर में संपन्न हो जाते हैं.
  • अपने मोबाइल पर ही अपनी जमीन से जुड़ी समस्त जानकारी को देख सकते हैं.
  • अपनी भूमि के नक्शे और जानकारी को Print निकलवा कर उसका Pdf भी निकाल सकते हैं.
  • झारखंड निवासी केवल अपना खाता संख्या डालकर ही अपनी भूमि का पूरा विवरण दे सकते हैं.
  • किसान भाइयों को कालाबाजारी से बचने में सहायता मिलेगी.
  • झारखंड राज्य का प्रत्येक व्यक्ति जिसके नाम पर भूमि है वह सारी जानकारी ऑनलाइन पता कर सकता है |

Bhu Naksha Jharkhand को ऑनलाइन कैसे Check करें

आज की इस डिजिटल दुनिया में हर काम लगभग ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा ही हो रहे हैं, जिससे हमें काफी समय की बचत भी होती है. कार्य जल्दी भी हो जाता है. इसी सुविधा को देखते हुए झारखंड सरकार ने भी अपनी Bhu Naksha Jharkhand योजना का ऑनलाइन पोर्टल बनाया है, जिससे कोई भी झारखंड निवासी अपनी भूमि के नक्शे को ऑनलाइन देख सकता है.

यदि आप अपना भू नक्शा ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा अपने मोबाइल पर चेक करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित गतिविधियों  और चरणों का पालन करना होगा.

Bhu Naksha Jharkhand Important Documents

Important DateImportant Documents
Service began:- 10/08/2018
Last Date For Update:- No Last Date
खाता संख्या
खसरा नंबर
मौजा
शीट नंबर
हल्का

Important Link

Join Telegram GroupJoin Now
भूलेख झारखंड खाता चेकClick Here
Land Record, Lagan Jharkhand Check OnlineClick Here
Jharsewa Portal: Apply all Services Click Here
Official WebsiteClick Here
Jharkhand Official SiteClick Here
NOTE:-

1.) Bhu Naksha Jharkhand को आप अपने मोबाइल या लैपटॉप पर ही देख सकते है।
2.) इसके अलावा आप नजदीकी कंप्यूटर सेंटर पर जाकर bhu Naksha और भूमि से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं।
3.) या आप नजदीकी तहसील और पटवारखाने के पास जा सकते हैं।

भु नक्शा झारखण्ड ऑनलाइन कैसे देखे?

चरण 1.)

सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट jharkhandnaksha.nic.in पर जाना होगा. आप इस वेबसाइट को कॉपी करके अपने किसी भी इंटरनेट ब्राउजर जैसे गूगल या क्रोम आदि में पेस्ट करके खोल सकते हैं.

चरण 2.)

उसके बाद आपके सामने एक न्यू स्क्रीन आएगी, जिसमें आपको अपने जिले का नाम , सर्किल, हल्ला और आपका मौजा भी सेलेक्ट करना होगा.

चरण 3.)

ऐसा करने के बाद आपका भू नक्शा स्क्रीन पर दिखने लगेगा और उस नक्शे में आपको अपनी भूमि का खसरा नंबर को डालना होगा, जैसे ही आप अपना खसरा नंबर डाल देते हैं,तो आप Submit के बटन पर क्लिक कर सकते हैं.

चरण 4.)

ऐसा करने के बाद आपके सामने एक न्यू स्क्रीन ओपन हो जाएगी, जिसमें आप से Plot information चेक करने के लिए कहां जाएगा, आपको वहां पर अपनी सभी डिटेल्स को अच्छे तरीके से देखना है,अगर आपको कोई गलती दिखती है तो आपको पहले उसे ठीक करना होगा और फिर आगे Submit करना है.

चरण 5.)

Plot Information चेक करने के बाद आपके सामने एक Map Report का विकल्प दिखेगा, जैसे ही आप Map Report पर क्लिक करते हैं, आपके सामने Bhu Nakhsa ओपन हो जाएगा. और इस Bhu Nakhsa मे आपकी जमीन की समस्त जानकारी खसरा नंबर, खाता संख्या ,आपका नाम, हल्ला, मौजा आदि भी मौजूद होगा.

Bhu Naksha Print Kaise Kre

  • अगर आप अपने खून अक्षय को प्रिंट करवाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको ऊपर दी गई Online Bhu Naksha Jharkhand Process को ध्यान पूर्वक पढ़ना है |
  • इसके बाद आपको पोस्ट में बताई गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है |
  • सारी जानकारी देने के पश्चात अंत में आपको सबमिट का ऑप्शन दिखाई देगा, सबमिट करने से पूर्व आपके सामने एक पेज ओपन होगा
  • इस पेज पर से आप अपनी भूमि  के नक्शे के साथ साथ की समस्त जानकारी को भी यहां पर चेक कर सकते हैं,
  • यदि आपको इसका प्रिंट आउट निकालना है, तो आपके सामने स्क्रीन पर एक Print बटन दिखेगा, उस पर क्लिक करना है, और Save as PDF के ऑप्शन को सिलेक्ट करके Bhu Naksha Map को डाउनलोड कर सकते हो.
  • डाउनलोड करवाने के बाद आप आता है उसके प्रिंट आउट निकाल सकते हैं |

Bhu Naksha को ऐप मे कैसे देखें

अभी तक झारखंड सरकार ने Bhu Naksha को देखने के लिए किसी भी प्रकार के ऐप को लॉन्च नहीं किया है, जिससे कि झारखंड निवासी अपनी भूमि से जुड़ी जानकारी देख सके. इसलिए अभी कोई ऐप प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध नहीं है. अगर आप अपने मोबाइल पर bhu Naksha देखना चाहते हैं, तो आप Bhu Naksha Jharkhand की ऑफिशियल वेबसाइट jharkhandnaksha.nic.in को अपने ब्राउज़र में कॉपी पेस्ट कर सकते हैं और उसे ऊपर दिए गए चरणों के देख कर अपनी भूमि के नक्शे को देख सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. मोबाइल पर Bhu Naksha कैसे निकालते हैं?

Ans:- अगर आप अपना भू नक्शा मोबाइल पर निकालना चाहते हैं, तो आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट jharkhandnaksha.nic.in पर जाना होगा और अपने ब्राउज़र में कॉपी पेस्ट करके अपने गांव, जिला, खसरा नंबर, भूमि नंबर को डालकर Bhu Naksha देख सकते हैं.

Q2. भू नक्शा देखने के लिए हमें किस-किस डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी?

Ans:- भू नक्शा देखने के लिए आप अपना खसरा नंबर ,भूमि नंबर, जिला और गांव डालकर अपने भू नक्शा को देख सकते हैं|

Q3. जमीन का भू नक्शा नहीं दिख रहा तो क्या करें?

Ans:- अगर आपका भू नक्शा नहीं दिख रहा तो, सबसे पहले आपको अपनी भूमि की जानकारी को अच्छी तरीके से देखना होगा कि भरी गई जानकारी सही है या नहीं अगर उसके बाद मे भी नक्शा नहीं निकलता तो फिर आप अपनी तहसील में संपर्क कर सकते हैं.

Q4. भु नक्शा झारखण्ड ऑनलाइन कैसे देखे?

Ans:- झारखंड भू नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए आपको झारखंड भूमि विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और अपने आपसे जो भी जानकारी मांगी जाती है वहां सारी जानकारी आपको सबमिट करना है, इस प्रकार आप ऑनलाइन ही भू नक्शा देख पाएंगे|

Leave a Comment