Mukhyamantri Protsahan Yojana Jharkhand Online Apply, Registration, Benefit

Name of service:- झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना
Post Date:-16/06/2023 05:30 PM
Post Update Date:-
वित्तीय सहायता:-₹5000
Apply Mode:-Online/Offline
Beneficiary:-Citizens of Jharkhand
Authority:-Government Of Jharkhand
Motive:-Providing financial assistance to unemployed citizens
Short Information:-आज हम बात करेंगे Mukhyamantri Protsahan Yojana Jharkhand के बारे में|जैसे कि झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना क्या है?, इसके लाभ, विशेषताएं, पात्रता, उद्देश्य, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि। इस पोस्ट को पढ़कर आपको झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे |

इस पोस्ट में क्या हैं।?

Mukhyamantri Protsahan Yojana Kya Hai

भारत देश में ऐसे कई युवा है जो कि अपने शिक्षा पूर्ण कर चुके हैं लेकिन उन्हें रोजगार प्राप्त नहीं हो सका है। और उनके बेरोजगार होने के कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है। बेरोजगार युवाओं की आर्थिक तंगी की समस्या को कम करने के लिए झारखंड सरकार द्वारा झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की गई है।

Jharkhand Rojgar Portal

झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के माध्यम से लाभार्थियों को आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जाती है। आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojana से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी इस पोस्ट में आपको बताएंगे तो दोस्तों यदि आप इसी योजन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप से निवेदन है कि आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े।

मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य

Mukhyamantri Protsahan Yojana Jharkhand में शुरू करने का मुख्य उद्देश्य झारखंड के बेरोजगार नागरिकों की आर्थिक सहायता करना और उन्हें प्रोत्साहन राशि प्रदान करना है। झारखंड राज्य में ऐसे कई व्यक्ति हैं जो शिक्षित होने के बावजूद भी बेरोजगार हैं और उन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है तो उन्हें झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के माध्यम से सरकार द्वारा ₹5000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

जब लोगों को प्रोत्साहन राशि का लाभ दिया जाएगा तो इससे यह होगा कि उनके जीवन स्तर में सुधार आ सके। प्रोत्साहन योजना के माध्यम से प्राप्त होने वाली प्रोत्साहन राशि बेरोजगार नागरिकों को तब तक प्रदान की जाएगी जब तक उन्हें रोजगार प्राप्त नहीं हो जाता। Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojana का लाभ झारखंड का प्रत्येक पात्र बेरोजगार नागरिक उठा सकता है। अगर आप भी झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो उसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या आप चाहे तो ऑफलाइन आवेदन के माध्यम से भी योजना का लाभ ले सकते हैं|

यह भी पढ़े :-

मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना में आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • Aadhar card
    mobile number
    A letter from employment or self-employment
    Address proof
    Registration number
    Special identity card
    Government certificate certificate
    Bank account details
    PAN Card

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online

Important Link

Mukhyamantri Protsahan Yojana RegistrationClick Here
Jharkhand Rojgar Portal LoginClick Here
Mukhyamantri Protsahan Yojana NotificationClick Here
User ManualClick Here
Jharkhand Rojgar PortalClick Here
Jharkhand Official WebsiteClick Here
Note:-
इस पोस्ट में हमने आपको झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करी है इसलिए आप इस लेख को पूरा पढ़ें |

यह भी पढ़े :-

मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के लाभ तथा विशेषताएं

अब हम जान लेते हैं कि मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना झारखंड की क्या-क्या विशेषताएं और लाभ है :-

  • Mukhyamantri Protsahan Yojana Jharkhan को झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी द्वारा आरंभ किया गया है।
  • यह आर्थिक सहायता ₹5000 की होगी जो कि साल में एक बार प्रदान की जाएगी।
  • इस झारखंड प्रोत्साहन योजना के माध्यम से झारखंड के बेरोजगार नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • आपको बता दें कि Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojana का लाभ केवल वह तकनीकी रूप से प्रशिक्षित नागरिक उठा सकते हैं। जिनके पास नेशनल स्किल डेवलपमेंट एजेंसी से किसी भी रोजगार या स्वरोजगार में शामिल ना होने का प्रमाणीकरण है।
  • यह प्रोत्साहन राशि लाभार्थी के खाते में सीधे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से पहुंचाई जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन किया जा सकता है।
  • झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गई के माध्यम से प्राप्त होने वाली प्रोत्साहन राशि बेरोजगार नागरिकों को तब तक प्रदान की जाएगी जब तक उन्हें रोजगार प्राप्त नहीं हो जाता।
  • इसी के साथ इस प्रोत्साहन योजना का लाभ झारखंड का प्रत्येक नागरिक उठा सकता है।
  • इसके माध्यम से झारखंड के बेरोजगार नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार आएगा तथा उन्हें वित्तीय सहायता प्राप्त होगी।
  • वह सभी नागरिक जो इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं उन्हें एफिडेविट के माध्यम से सही सूचनाओं के बारे में उद्घोषणा करनी होगी।
  • झारखंड प्रोत्साहन योजना में आवेदन की प्रक्रिया बेहद ही पारदर्शी तरीके से संपन्न होती है अर्थात की यदि आवेदक द्वारा कोई भी गलत जानकारी दर्ज की गई है और इसकी जानकारी सत्यापन के दौरान पाई जाती है तो आवेदक खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

Mukhyamantri Protsahan Yojana की पात्रता

  • जो भी व्यक्ति मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कर रहा है वहां झारखंड राज्य का स्थाई निवासी होना बेहद जरूरी है|
  • जो भी व्यक्ति मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहता है उसके परिवार की कुल वार्षिक आय ₹300000 या फिर उससे कम होनी चाहिए।
  • आवेदक शिक्षित होना चाहिए अर्थात कि जो भी व्यक्ति आवेदन कर रहा है महा कम से कम ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।
  • मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के लिए केवल बेरोजगार युवाओं के लिए हैं इसलिए आवेदक किसी नौकरी के पद पर नहीं होना चाहिए।
  • मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना की राशि सीधे बैंक खाते में आती है इसलिए आवेदक का बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना चाहिए।
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक का वोटर लिस्ट या राशन कार्ड में नाम होना चाहिए।

झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कैसे करें

Mukhyamantri Protsahan Yojana Jharkhand Apply Online

  • झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना में आवेदन के लिए सबसे पहले आपको झारखंड रोजगार पोर्टल पर जाना होगा जिसके लिंक हमने आपको ऊपर इंपॉर्टेंट लिंक शिक्षण में दे रखी है आप उस पर क्लिक करके सीधे ही आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे |
  • जैसे ही आप सब साइट पर पहुंचेंगे आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा |
  • यहां पर से आपको New Job Seeker के ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • जैसे ही आखिरी करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा |
Mukhyamantri Protsahan Yojana Jharkhand Online Apply
  • इस पेज पर आपको अपने मोबाइल नंबर डालना है और उन्हें वेरीफाई करवाना है
  • वेरीफाई करवाने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त होने वाले और ओटीपी को यहां डालना है |
  • जब आप फोटो पर डालने के बाद जैसे ही इंटर करते हैं तब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा|
  • यहां पर आपको अपना नाम. आधार कार्ड संख्या मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आदि जानकारी भरना है |
  • इसके अलावा अब आपको अपने पति की जानकारी देनी है अर्थात कि आप कहां के निवासी हैं वहां सारी जानकारी विस्तार से बतानी है |
  • अब आपको जो भी जरूरी दस्तावेज मांगे जाते हैं उन सभी को स्कैन करके अपलोड कर देना है |
  • सारी जानकारी देने के बाद अंत में आपको फॉर्म को सबमिट करने के लिए सबमिट का ऑप्शन पर क्लिक करना है |
  • इस प्रकार आप झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के लिए आसानी से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

Mukhyamantri Protsahan Yojana Form Download

वैसे तो जब मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना झारखंड की शुरुआत हुई तो इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही प्रकार से शुरू किया गया है | अगर आपको ऑनलाइन आवेदन करने में कोई समस्या आती है तो आप इसके लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं, ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया बेहद ही ज्यादा सरल है इसके लिए आपको आवेदन फॉर्म की जरूरत होती है जो कि आपको झारखंड रोजगार विभाग के दफ्तर में जाकर प्राप्त होता है लेकिन हमने आपकी सुविधा के लिए मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना आवेदन फॉर्म पीडीएफ की पीडीएफ बनाकर | नीचे पोस्ट में PDF दी है जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट करा सकते हैं |

आप इस वीडियो को डाउनलोड करके इसकी प्रिंट निकाल सकते हैं और फिर आवेदन फॉर्म को भर कर इसके साथ सभी डाक्यूमेंट्स अटैच करके दफ्तर में जमा कर सकते हैं|

Jharkhand Mukhyamantri Protsahan Yojana Helpline Number

वैसे तो हमने आपको इस पोस्ट में झारखंड प्रोत्साहन योजना से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान करी है लेकिन फिर भी अगर आपको मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना झारखंड में आवेदन करने से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या आती है या आप इस योजना से जुड़े किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए झारखंड रोजगार पोर्टल द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है | यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

  • हेल्पलाइन नंबर :- 06512491424

Mukhyamantri Protsahan Yojana Contact As

DistrictName of OfficeOffice AddressName and Post of OfficerEmail ID
RanchiSub-Regional Employment Exchange, RanchiCircular Road Near Kutchary Chowk Ranchi 834001Shri Nisikant Mishra, Assistant Director,Smt. Niru Kumari, Employment Officersreeranchi@gmail.com
RanchiSpecial Employment Exchange for Physically Handicapped, RanchiCircular Road Near Kutchary Chowk Ranchi 834001Shri Nishikant Mishra, Assistant Director Employmentsreeranchi@gmail.com
RanchiSpecial Employment Exchange for Women, RanchiCircular Road Near Kutchary Chowk Ranchi 834001Shri Nishikant Mishra, Assistant Director Employmentwomenexchangeranchi@gmail.com
RanchiState Employment Exchange, professional and Excutive SectionCircular Road Near Kutchary Chowk Ranchi 834001Shri Nishikant Mishra, Assistant Director Employment.peranchi027@gmail.com
RanchiUniversity Employment Inform and guidance Bureau Centre, RanchiAt Ranchi University Campus, Near Sahid chowk Ranchi 834001Shri Manu Kumar, Employment Officerueigbranchi@gmail.com
LohardagaDistict Employment Exchange, LohardagaCourt Road Lohardaga 835302Sri Sandeep Kispotta, Employment Officeremplohardaga@gmail.com
GumlaDistict Employment Exchange, GumlaNear Block Office Gumla 835207Sri Ashwini Kumar Singh, Employment Officerdeegumla@gmail.com
SimdegaDistict Employment Exchange, SimdegaOpposite Sarna Mandir Behind DTO Office Simdega 835223Miss Asha Maxima Lakra, Employment Officerdistemploymentexchangesimdega@gmail.com
KhuntiEmployment Exchange, KhuntiKutchery Maidan Opposite Near Red Cross Society Khunti 835210Shri Bam Baiju, Employment Officereekhunti123@gmail.com
KhuntiEmployment Exchange, TorpaTorpa Block Campus Torpa 835227Sri Alok Kumar Topono, Employment Officerempex.torpa@gmail.com
DaltonganjDistict Employment Exchange, DaltonganjRanchi Road Reoma Daltanganj 822102Sri Santosh Kumar , Distict Employment Officerkuma.santosh.ks@gmail.com
LateharDistict Employment Exchange, LateharDC Campus SP Building 829206Sri Pankaj Kumar Jha, Distict Employment Officeremptexchltr@gmail.com
GarhwaDistict Employment Exchange, GarhwaNear DC Office Kutchery Road Garhwa 822114Sri Ravi Kumar, Employment Officeremploymentexchangegarhwa@gmail.com
JamshedpurSpecial Employment Exchange for P.H, JamshedpurNear Bizten Hotel Golmuri Jamshedpur 831003Sri Shashi Bhushan Jha, Assistant Director Employmentsbjha.2010@rediffmail.com
JamshedpurSub-Regional Employment Exchange, JamshedpurNear Bizten Hotel Golmuri Jamshedpur 831003Sri Shashi Bhushan Jha, Assistant Director Employment,Sri Ajay Kumar, Employment Officersreejamshedpur@gmail.com
JamshedpurEmployment Exchange, GhatshilaLaldih Court Road FuldungriSri Pankaj Kumar Jha, Employment Officerempexghatsila@gmail.com
Saraikela KharsawanDistrict Employment Exchange, Saraikela-KharsawanNear DIC Office Manik Bazar 833219Smt Jyotsana Das, Employment Officerdeosrkemp@gmail.com
Saraikela KharsawanEmployment Exchange, ChandilGangudin Chandil, Sariakela Kharsawan 832401Sri Rajesh Kumar,Employment Officereochandil@gmail.com
Saraikela KharsawanEmployment Exchange, AdityapurNear Stype more Sariakela KharsawanSri Nilamber Prasad Mahto, Employment Officereoadityapur@gmail.com
West SinghbhumEmployment Exchange, KiriburuKiriburu Noamundi 833223Sri Ravi Kumar, Employment Officeremploymentexchangekiriburu12@gmail.com
West SinghbhumDistict Employment Exchange, Chaibasa3rd Floor F-3 Room No-04 New Collectorate Building Tata College ChaibasaSri Sri Ravi Kumar, Distict Employment Officerchaibasaemploymentexchange@gmail.com
West SinghbhumEmployment Exchange, Chakradharpur.Purna Basti Ward No-1 Chakradharpur 833102Sri Ravi Kumar, Employment Officerflexi.ravi@gmail.com
BokaroSub-Regional Employment Exchange, Bokaro steel city.Camp II Near Mining Office, BSL Bokaro 827001Shri Saro Khakha, Assistant Director Employment,Shri Sriram Bari, Employment Officersreebokaro@gmail.com
BokaroSpecial Employment Exchange for P.H, Bokaro steel city.Camp II Near Mining Office, BSL Bokaro 827001Mrs. Saro Khakha, Assistant Director Employmentsee.phbokaro@gmail.com
BokaroEmployment Exchange, Bokaro Thermal Power StationNear DVC Hospital 829107Sri Deo Kumar Prasad, Employment Officerempebtps123@gmail.com
BokaroEmployment Exchange, TenughatChota Chowk Near Shiv Mandir Tenughat Dam Bokaro 829123Shri Deo Kumar Prasad, Employment Officerempexchangetenughat@gmail.com
DhanbadSub-Regional Employment Exchange, DhanbadBartand Near Bus Stand DhanbadSri Akshay Kumar Singh, Assistant Director Employment,Sri Pratyush Shekhar, Employment Officersreedhanbad@gmail.com
DhanbadEmployment Exchange, SindriRoad No RL-1 & 2 Rohra bandh Sindri Dhandbad 828122Sri Dhananjay Kumar, Employment Officerempsindri@gmail.com
DhanbadEmployment Exchange, KumardhubiSriram kalyan kendra parshapahari Kumar Dhubi Dhanbad 828203Shri Prakash Baitha, Employment Officerkrdhubi.niyojnalay@gmail.com
HazaribaghSub-Regional Employment Exchange, HazaribaghITI Campus Sindur Hazaribagh 825301Shri Akshay Kumar Singh, Assistant Director Employment,Shri Manoj Manjeet, Employment Officeremphaz111@gmail.com
GiridihDistict Employment Exchange, GiridihLabour Office Campus Argaghat Road Giridih 815301Shri Prakash Baitha, District Employment Officerempexchangegrd@gmail.com
RamgarhEmployment Exchange, RamgarhDEE Ramgarh, Murram kala near Ramgarh Block Ramgarh 829122Md. Imran Faruki, District Employment Officerempexchrmg@gmail.com
KodarmaDistict Employment Exchange, KodermaBehind DC Office 825410Sri Pankaj Kumar Giri, Distict Distict Employment Officerdeokod22@gmail.com
ChatraDistict Employment Exchange,ChatraSadar Block Office Chatra 825401Sri Manoj Manjeet, Distict Distict Employment Officerempexchangectr@gmail.com
DumkaSub-Regional Employment Exchange, DumkaITI Campus Pakur Road DumkaSri. Nishikant Mishra, Assistant Director Employmentsreedumka001@gmail.com
DumkaSpecial Employment Exchange for S.C/S.T, DumkaGout ITI Campus, Pakur Road Dumka 814101Sri Nishikant Mishra, Assistant Director Employment.scstdumka010@gmail.com
DumkaUn. Emp. Inform and guidance Bureau Centre, DumkaITI Campus Pakur Road DumkaSri Nishikant Mishra, Assistant Director Employment.uegbdumka001@gmail.com
DeogharDistict Employment Exchange, DeogharDEE Deogarh Purandaha Road Deoghar 814112Smt. Priti Kumari, Distict Employment Officerdeoemp031@gmail.com
GoddaDistrict Employment Exchange, GoddaNear DRDA Office 814133Rahul Kumar, District Employment Officerdempgodda@gmail.com
GoddaEmployment Exchange, LalmatiaThana Road Near CISF Camp Lalmatia Godda 814165Smt. Priti Kumari, District Employment Officereelalmatia@gmail.com
SahebganjDistrict Employment Exchange, SahebganjITI Campurs SahibganjShri Rahul Kumar, District Employment Officerdistemptsbg@gmail.com
PakurDistrict Employment Exchange, PakurOpposite Civil Court Pakur 816107Sri. Ashwini Kumar Singh, District Employment Officerdistemptpkr@gmail.com
JamtaraDistrict Employment Exchange, JamtaraSimal Baria 815351Smt. Priti Kumari, District Employment Officer deeojamtara@gmail.com

Frequently Asked Questions FAQ

1 Q मुख्यमंत्री झारखंड प्रोत्साहन योजना क्या है ?

Ans मुख्यमंत्री झारखंड प्रोत्साहन योजना एक ऐसी योजना है जिसके माध्यम से बेरोजगार लोगों को आर्थिक सहायता दी जाती हैं|

2 Q मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना किसके लिए है?

Ans यह योजना बेरोजगार युवाओ को आर्थिक सहायता देने के लिए हैं|

3 Q Mukhyamantri Protsahan Yojana Halpline Number क्या है ?

Ans मुख्यमंत्री झारखंड प्रोत्साहन योजना हेल्पलाइन नंबर 06512491424 है |

4 Q झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना आवेदन कैसे करे ?

Ans इसके लिए आपको सबसे पहले झारखंड रोजगार पोर्टल पर जाना होगा |
आपको न्यू जॉब सीकर के ऑप्शन पर क्लिक करना है, और अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करवाना है इसके बाद आप झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं|

5 Q मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना आवेदन में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं?

Ans इसके लिए आवेदन करने हेतु निम्न दस्तावेज जरूरी है:- आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, किसी रोजगार या स्वरोजगार से ना जुड़ा होने का शपथ पत्र, निवास प्रमाण पत्र, स्पेशल कैटेगरी प्रमाण पत्र, सरकारी संस्थान का तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, बैंक खाता विवरण

6 Q झारखंड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना में कितना पैसा मिलता है ?

Ans मुख्यमंत्री झारखंड प्रोत्साहन योजना के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को ₹5000 की वित्तीय राशि प्रदान की जाती है|

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे jharkhandonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

1 thought on “Mukhyamantri Protsahan Yojana Jharkhand Online Apply, Registration, Benefit”

Leave a Comment