Marriage Certificate Online Registration Apply 2022

Name of service:-Marriage Certificate Online Registration Apply
Post Date:-19/01/2022
Post Update Date:-
Short Information:-आज हम बात करेंगे Marriage Registration Department Jharkhand से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे |

इस पोस्ट में क्या हैं।?

jharkhand Marriage Certificate Kya Hai

How Can Pay Jharkhand Road Tax Full Information & Details

देखिये जिस प्रकार हमरे  जन्म के समय जन्म प्रमाण पत्र बनाया जाता है उसी प्रकार विवाह होने पर विवाह प्रमाण पत्र Marriage Certificate बनवाया जाता है | पहले के समय में  Marriage Certificate बनवाने के लिए काफी समस्या आती थी | लोगो को कई ऑफिसों के धक्के खाने पड़ते थे लेकिन अब कई राज्यों में Marriage Certificate ऑनलाइन ही बनाये जा रहे हैं। झारखंड सरकार और Marriage Registration Department Jharkhand ने झारखण्ड में लोगो को शादी का सर्टिफिकेट बनवाना अनिवार्य कर दिया है और इसके लिए Marriage Certificate Online Registration Apply की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है।

जिस भी नवविवाहित जोड़े की शादी होती है उनको शादी के बाद Marriage Certificate बनवाना अतिआवश्यक है तभी आपकी शादी को क़ानूनी करार दिया जायेगा  |

तो इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की आप भी कैसे Marriage Certificate के लिए आवेदन कर सकते है | साथ ही इससे जुडी बाकि सारी जानकारी भी आपको दी जाएगी इसीलिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े |

Marriage Certificate Ka Benefits

jharbhoomi: jharkhand land mutation Online Dakhil Kharij Status 2022

झारखंड मैरिज रजिस्ट्रेशन करवाने के फायदे

विवाहित जोड़ो के  विवाह प्रमाण पत्र बनवाने के कई लाभ है जैसे :-

  • इसके द्वारा सबसे बड़ा लाभ यह मिलता है की आपके विवाह को क़ानूनी मान्यता प्राप्त हो जाती है | अर्थात इसे कानूनी रिकॉर्ड के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • ये सर्टिफिकेट इसलिए  भी बनवाना आवश्यक कर दिया गया है, की इसके द्वारा पता किया जा सके की वर-वधु बलिक है या नही क्योकि इस प्रमाण पत्र को बनवाते समय जन्म दिनांक भी बतानी पडती है इसलिए इसे बनाने से बाल विवाह जैसी कुप्रथा को रोक लगे जा सकती है |
  • जीवन बीमा पॉलिसी लेने में इसकी जरूरत होती है।
  • जॉइंट में प्रॉपर्टी खरीदने में या फिर जॉइंट खाता खुलवाने में भी इसकी आवश्यकता होती है।
  •  पासपोर्ट बनवाने, वीज़ा बनवाने में भी इसका उपयोग किया जाता है |
  • जिन स्त्रिययो के पति की मृत्यु हो गयी हो, वे मैरिज सर्टिफिकेट के आधार पर अपने पति की प्रोपर्टी में अधिकार प्राप्त कर सकती हैं।
  •  जिन व्यक्तियों को तलाक करना हो  या फिर तलाक पश्चात अपना हक लेना हो तो मैरिज सर्टिफिकेट बेहद जरूरी होता है।
  • कई व्यक्ति दहेज़ के लालच में  एक से ज्यादा शादियां करते हैं और धोखाधड़ी करते हैं। मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने से इस प्रकार के धोखों से सुरक्षा मिलती है।

Marriage Registration Online Apply  पात्रता

Jharkhand Marriage Certificate Eligibility

झारखंड सरकार के Marriage Registration Department Jharkhand ने Marriage Certificate Online Registration Apply करने के लिए विवाहित जोड़ों के लिए कुछ योग्यता मापदण्ड , नियम व शर्तें निर्धारित की हैं जो इस प्रकार से हैं-

  • पति की आयु 21 वर्ष से कम और पत्नी की 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अन्यथा वे Jharkhand Marriage Certificate नहीं बनवा पाएंगे |
  •  पत्नी या पति में से कोई भी पागल या मानसिक बीमारी से ग्रसित नहीं होना चाहिए, तभी वे इसके लिए आवेदन कर सकेंगे।
  • पति पत्नी दोनों में से कोई एक भारत का नागरिक होना चाहिए और झारखण्ड का निवास करने वाला होना आवश्यक है।

jharkhand Marriage Certificate Documents Required

दोस्तों अगर आप झारखंड मैरेज सर्टिफिकेट बनाना चाहते हैं तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने जरूरी है तभी आप झारखंड मैरेज सर्टिफिकेट बनवा पाएंगे। तो चलिए हम आपको नीचे कुछ दस्तावेजों के नाम बताते हैं जो कि झारखंड मैरेज सर्टिफिकेट बनाने के लिए महत्वपूर्ण है अगर आपके पास इनमें से कोई भी एक दस्तावेज नहीं रहती है तो हो सकता है कि आपका झारखंड मैरेज सर्टिफिकेट ना बन पाए। 

  • झारखंड मैरिज सर्टिफिकेट पर पति और पत्नी दोनों के डिजिटल हस्ताक्षर लगते हैं। 
  • पति और पत्नी दोनों को निवास प्रमाण पत्र देना भी जरूरी है। 
  • पति और पत्नी दोनों के पास जन्म प्रमाण पत्र भी होना जरूरी है क्योंकि आवेदन के समय जन्म प्रमाण पत्र भी लगता है। 
  • पति-पत्नी के सही तरह से पहचान के लिए दोनों का आधार कार्ड भी होना आवश्यक है। 
  • जिस स्थान पर विवाह हुआ है उस स्थान के पुजारी द्वारा विवाह का घोषणा किया जाना चाहिए और निमंत्रण पत्र भी होना चाहिए।
  • पति और पत्नी दोनों की पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होती है। 
  • पति और पत्नी दोनों की आयु प्रमाण पत्र होना जरूरी है और आयु प्रमाण पत्र पर पति का उम्र 21 वर्ष या उससे ज्यादा और पत्नी का उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा होना अनिवार्य है। 
  • Application form
  • Residence Certificate
  • वर और वधू दोनों का जन्म प्रमाण पत्र
  • Attach Marriage Invitation and Declaration by the priest if it happens in a religious place. (धार्मिक स्थान में होने पर पुजारी द्वारा विवाह का निमंत्रण और घोषणा)
  • Passport Photos of the applicant
  • Complete details of the Wedding Date, Place and Wedding Photos.(शादी की तारीख, स्थान और शादी की तस्वीरों का पूरा विवरण।)

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature resize के थ्रू कर सकते हैं

Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online

Important Link

Register YourselfClick Here
Log InClick Here
Jharkhand New Bijli Connection Online Apply 2022Click Here
Jharkhand Driving Licence Online Apply 2022Click Here
JharSewa WebsiteClick Here
Jharkhand e-Nibandhan Marriage PortalClick Here
Jharkhand Official WebsiteClick Here
Note:-
आपके द्वारा दी जाने वाली सारी जानकारी सही होनी चाहिए  |
आपके सारे दस्तावेज कम्पलीट होने चाहिए |

jharkhand Marriage Certificate Full Process Video

Marriage Certificate Online Registration Apply

Aahar Jharkhand Ration Card List, Status, Download & Online Apply in Jharkhand

सबसे पहले आपको उपर दी गई लिंक से झारखण्ड सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |

  • इसके बाद आपको Online Services  पर जाकर Compulsory Marrige Ragistration पर क्लिक करे |
  • आपके सामने  JharSewa वेबसाइट ओपन होगी | और Ragister Yourself पर जाये |
  • अब आपके सामने एक Registretion पेज ओपन होगा |
  • आपको अपना नाम , मोबाइल नंबर , ईमेल , राज्य और पासवर्ड चुनना होगा |
  • Validate पर क्लिक करे और इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा |
  • आपको पुनह Jharseva वेबसाइट पर जाना होगा |
  • यहा आपको Log In ID & Password डालना है और लॉग इन करना है |
  • जेसे ही आप लोग इन करते है तो आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जायेगा |
  • अब आपको Apply For Services पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने सभियो सर्विसेज की लिस्ट खुल जाएगी जिसमे आप आवेदन कर सकते है |
  • इसमें आपको Registration Marriage Certificate पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने विवाह प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र ओपन होगा जिसमे आपको सही जानकारिया भरनी है | जैसे आवेदक का नाम , पता , मोबाईल नंबर ईमेल आदि डाले फिर निचे जाते जाये और बाकि जानकारिय भी डाले |
  • पति की जानकारी डाले :-
  • पत्नी की जानकारी डाले :-
  • विवाह की जानकारी देवे :-
  •  अब आपको डाकुमेंट्स अपलोड करना पड़ेंगे |
  • इसी प्रकारे से आपको साडी जानकारिया सबमिट करने के बाद Submit पर क्लिक नकरना है |

विवाह के निबंधन हेतु शर्त :-

(i) वर की आयु न्यूनतम 21 वर्ष तथा वधु की आयु न्यूनतम 18 वर्ष हो।

(ii) दोनों पक्षकारों में किसी का पति अथवा पत्नी जीवित न हों, जबतक कि पक्षकारों के
संबंधित पर्सनल लॉ में ऐसा प्रावधानित न हो।

(iii) दोनों पक्षकारों में से कोई पागल अथवा मानसिक रूप से असंतुलित न हों।

(iv) दोनों पक्षकारों के मध्य प्रतिबंधित संबंध न हो।

(v) दोनों पक्षकारों में से एक भारतीय नागरिक तथा संबधित विवाह निबंधक के क्षेत्राधिकार
अंतर्गत निवासी हो अथवा विवाह उस विशेष क्षेत्र में संपादित हुआ हो।

(vi)हमारे द्वारा घोषणा की जाती है कि हम दोनों में से एक । हमदोनों भारतीय नागरिक है तथा
उपरोक्त वर्णित तथ्य सत्य है तथा इनके असत्य होने पर हम पूर्ण रूप से उतरदायी होंगे। इस प्रकार से घोषणा पत्र देवा भी अनिवार्य है |

jharkhand Marriage Certificate Verification

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं कि झारखंड मैरेज सर्टिफिकेट वेरीफाई कैसे होता है तो हम आपको बता दें कि आप जब अपने ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरी करते हैं तो उसके 15 दिन बाद आप को फिर से कार्यालय में बुलाया जाता है और आप से कुछ सवाल पूछे जाते हैं। उसके बाद आप के आवेदन को भी दिखाई का दिया जाता है और साथ में उसी दिन आपको आपका मैरिज सर्टिफिकेट भी दे दी जाती है।

jharkhand Marriage Certificate पंजीकरण के बाद की प्रक्रिया

दोस्तों चले हम अब आपको पंजीकरण के बाद की प्रक्रिया बताते हैं ताकि आप अपने झारखंड मैरिज सर्टिफिकेट को ऑनलाइन आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे और जब भी आप इसका प्रिंट निकलना चाहेंगे तो प्रिंट भी निकाल सकेंगे। 

jharkhand Marriage Certificate Download Online

दोस्तों अपने मैरिज सर्टिफिकेट बनाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई तो कर दिया अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि जब हमारा मैरिज सर्टिफिकेट बन जाएगा तो हम उसे डाउनलोड कैसे कर सकेंगे। तो चलिए हम आपको नीचे कुछ टिप्स बताते हैं जिसके माध्यम से आप मैरिज सर्टिफिकेट को बहुत ही आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। 

  • जैसे ही आप झारखंड मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए फॉर्म भरकर सबमिट करेंगे तो आपको एक रिफरेंस नंबर मिलेगा। 
  • इसके साथ-साथ आपके नामांकन पत्र में संदर्भ संख्या भी लिखी गई होगी। 
  • आपको अपना नामांकन पर्ची और आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकलवा लेना है। 
  • आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप उन सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी को संभाल कर रखें जिस दस्तावेज को अपने आवेदन के दौरान अपलोड किया है या फिर जमा किया है। 
  • आवेदन पत्र अप्लाई करने के 15 दिनों के बाद आपको फिर से कार्यालय में बुलाया जाएगा। 
  • बुलाने के बाद आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे और आपका आवेदन भरी फाइट कर दिया जाएगा और आपको आपका मैरिज सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा। 

jharkhand Marriage Registration Fee

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि झारखंड मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए कितना फीस लगता है तो हम आपको बता दें कि झारखंड मैरिज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान फीस के तौर पर मात्र ₹50 देने होते हैं। 

Frequently Asked Questions FAQ

1 Q झारखंड मैरेज सर्टिफिकेट क्या है

Ans झारखंड मैरेज सर्टिफिकेट ऐसी दस्तावेज है जिसके माध्यम से पति-पत्नी की पहचान होती है।

2 Q झारखंड मैरेज सर्टिफिकेट को ऑनलाइन बनाया जा सकता है

Ans हां अगर आप झारखंड मैरेज सर्टिफिकेट को बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन देना चाहते हैं तो दे सकते हैं।

3 Q झारखंड मैरेज सर्टिफिकेट कितने दिनों में होता है

Ans झारखंड मैरेज सर्टिफिकेट 15 दिनों में वेरीफाई कर दिया जाता है।

4 Q झारखंड मैरेज सर्टिफिकेट के लिए कितने फीस लगते हैं

Ans झारखंड मैरेज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए ₹50 फीस लगते हैं।

5 Q झारखंड मैरेज सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है

Ans जी नहीं अगर आप झारखंड मैरेज सर्टिफिकेट को ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसको ऑनलाइन डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।

6 Q झारखंड मैरेज सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Ans अगर आप झारखंड मैरेज सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आसानी से कर सकते हैं।

7 Q झारखंड मैरेज सर्टिफिकेट क्या है

Ans अगर आप झारखंड मैरेज सर्टिफिकेट बनाना चाहते हैं तो आपके पास आधार कार्ड, निवास पत्र और साथ में आपकी आयु प्रमाण पत्र होनी जरूरी है।

8 Q झारखंड मैरेज सर्टिफिकेट कितने दिनों में बन जाता है

Ans झारखंड मैरेज सर्टिफिकेट मात्र 15 दिनों में बन जाता है।

9 Q झारखंड मैरेज सर्टिफिकेट फॉर्म कैसे डाउनलोड करें

Ans अगर आप झारखंड मैरेज सर्टिफिकेट फॉर्म डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं

10 Q झारखंड मैरेज सर्टिफिकेट बनवाने के लिए लड़के और लड़की की उम्र कितनी होनी चाहिए

Ans झारखंड मैरेज सर्टिफिकेट बनाने के लिए लड़के की उम्र 21 वर्ष या उससे ज्यादा और लड़की की उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए। 

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे jharkhandonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

Leave a Comment