Aahar Jharkhand Ration Card List, Status, Download & Online Apply in Jharkhand

Name of service:-Jharkhand Ration Card List, Status, Download & Online Apply
Post Date:-20/09/2021
Post Update Date:-
Department:-Food, Public Distribution & Consumer Affairs, Department Jharkhand
List:-Jharkhand Ration Card List
Apply Mode:-Online And Offline
Short Information :-राशन कार्ड  झारखंड के लोगो के लिए बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है |अब राज्य सरकार द्वारा  राशन कार्ड बनवाने की आवेदन प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है । अब लोग घर बैठे  राशन कार्ड बनवाने के लिए Online Apply कर सकते है | Online Apply करने के बाद जल्द से जल्द आपका राशन कार्ड बना कर आपको दे दिया जायेगा । इस Ration Card के माध्यम से आप सरकार द्वारा सरकारी राशन की दुकान भेजे जाने वाले खाद्य पदार्थ जैसे गेहू ,चावल ,चीनी ,केरोसिन ,दाल आदि बेहद कम दम देकर खरीद सकते है ।

इस पोस्ट में क्या हैं।?

झारखंड राशन कार्ड क्या है

जैसा की आपको पता है कि झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य में गरीब परिवारों को खाद्य सुरक्षा अंतर्गत गुलाबी (PH) एवं पीला (AAY अन्तोदय ) राशन कार्ड के द्वारा बहुत हि कम दामों में गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री दि जाती हैं। और खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड को राज्य में जारी किया जाता है । यदि आपने अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है या आप अपने पुराने राशन कार्ड का नवीनीकरण करवाना चाहते है  तो आप  झारखण्ड की इ-डिस्ट्रिक्ट (E-district) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Online Apply कर सकते है। खाद्य विभाग ने सभी जिलों के डीएसओ द्वारा आवेदकों की जांच कर कार्ड बनाने की दिशा में पहल की है। आवेदन में बीपीएल और एपीएल , अंत्योदय  श्रेणी के लोगो को  शामिल किया जायेगा ।आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि  आप किस प्रकार ऑनलाइन Aahar Jharkhand Ration Card List, Ration Card Status Online, Download & Online Apply in Jharkhand के  लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है । 

आप राशन कार्ड की मदद से चावल ,गेहू ,दाल ,चीनी ,केरोसिन आदि काफी कम दाम पर राज्य सरकार द्वारा संचालित होने वाली सरकारी राशन की दुकानों पर से उपलब्ध कराया जाता  के लोग इस राशन कार्ड के माध्यम से पर भेजे जाने वाला राशन जैसे  रियायती दरों पर प्राप्त कर सकते है। जिससे वह अपना जीवन यापन आसानी से कर सकते है।  झारखंड राज्य के लोगो के पास राशन कार्ड होना  बहुत ही महत्वपूर्ण है इसके माध्यम से राज्य का प्रत्येक नागरिक अन्य दस्तावेज जैसे आधार कार्ड , आयुष्मान कार्ड , पेंशन के लिए आवेदन , ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड आदि के लिए आवेदन किया जा सकता है।

राशन कार्ड के फायदे

भारत में राशन कार्ड ID प्रूफ या एड्रेस प्रूफ या दोनों के रूप में कई कामों के लिए इस्तेमाल हो सकता है. उदाहरण के तौर पर…

  • बैंक अकाउंट खोलने मे
  • स्‍कूल-कॉलेज में​
  • LPG कनेक्‍शन लेने में
  • ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में
  • सरकारी दस्तावेज जैसे निवास स्थान का प्रमाणपत्र बनवाने में
  • वोटर आईडी बनवाने में
  • सिम कार्ड खरीदने में
  • पासपोर्ट बनवाने में
  • लाइफ इंश्‍योरेंस करवाने में
  • लैंडलाइन कनेक्शन/ब्रांडबैंड या वाईफाई लगवाने में
  • आधार कार्ड बनवाने में या उसकी डिटेल्स के अपडेशन में
  • पैन बनवाने में

यह भी पढ़े :-

राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है

Aahar Jharkhand Ration Card तीन प्रकार के होता है :-

BPL Ration Card :-

BPL का full form Below Poverty Line है। हिंदी में बीपीएल का फुल फॉर्म गरीबी रेखा से नीचे है। इसको सरकार व्यक्तियों और परिवारों की पहचान करने के लिए उपयोग करती है, जिन्हें सरकारी सहायता की आवश्यकता होती है। Below Poverty Line (BPL) आय सीमा को भी निर्धारित करता है। जिन लोगों की आय इस सीमा से कम है, उन्हें गरीब या गरीबी रेखा से नीचे माना जाता है।  इसलिए सरकार बीपीएल परिवारों की पहचान करने के लिए मापदंड पर अनिर्धारित है। क्रय शक्ति समानता के प्रति व्यक्ति को 150 प्रति दिन से कम आय को अत्यधिक गरीबी के रूप में परिभाषित किया गया है। इस अनुमान के अनुसार, लगभग 12.4% भारतीय बेहद गरीब हैं। आय आधारित गरीबी रेखाएँ बुनियादी खाद्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए न्यूनतम आय पर विचार करती हैं; यह चिकित्सा देखभाल और शिक्षा जैसे अन्य आवश्यक तत्वों पर विचार नहीं करता है। सरकार ने बीपीएल अनुभाग की मदद के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, ताकि उनकी बुनियादी जरूरतों, जैसे कि भोजन, आवास और कपड़ों को पूरा किया जा सके। भारत की कुल आबादी का लगभग 30% गरीबी में रहता था। कुछ समूह, विशेष रूप से अनुसूचित जाति (SC) और
अनुसूचित जनजाति (ST) के लोग गरीबी में हैं। जिन परिवारों के पास BPL राशन कार्ड है, उन्हें 25 से 35 किलोग्राम खाद्यान्न
प्राप्त होगा।

AAY Ration Card:-

AAY का full form Antyodaya Anna Yojna है | यह गरीबों के लिए है कि अंत्योदय अन्न योजना (AAY) का संरक्षण किया गया है। यह अनुमान है कि 5% लोग वर्ष के माध्यम से निरंतर आधार पर एक दिन में दो वर्ग भोजन प्राप्त करने में असमर्थ हैं। उनकी खरीद इतनी कम है कि वे बीपीएल दरों, 5 करोड़ लोगों या 1 करोड़ परिवारों के लिए भी साल भर में खाद्यान्न खरीदने की स्थिति में नहीं हैं, जो अंत्योदय अन्न योजना के लक्ष्य समूह का गठन करते हैं।

ये बहुत गरीब लोग हैं जिनके पास स्थिर आय नहीं है। 65 वर्ष से अधिक आयु के महिलाओं और वृद्ध लोगों के साथ एकल पुरुष इस सुविधा को त्रुटिहीन तरीके से प्राप्त कर सकते हैं। रिक्शा चालक, कुलीज, दैनिक मजदूर इस श्रेणी में अर्हता प्राप्त करेंगे और सस्ती कीमत पर खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए उत्तरदायी होंगे।

APL Ration Card :-

APL का full form Above Poverty Line है। हिंदी में एपीएल का फुल फॉर्म गरीबी रेखा से ऊपर है। यह राष्ट्रीय रूप से
नामित गरीबी रेखा से ऊपर रहने वाले लोगों के भारत में एक उपाय है। भारत गरीबी रेखा को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में
विभाजित करता है। शहरी क्षेत्रों के लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर माना जाने वाला उच्च मासिक न्यूनतम आय स्तर तक पहुंचना
चाहिए। विश्व बैंक भारत सरकार की तुलना में कड़ी गरीबी रेखा का उपयोग करता है। Above Poverty Line (APL) राशन
कार्ड वे हैं, जो गरीबी रेखा से ऊपर रहने वाले परिवारों को जारी किए गए थे (जैसा कि योजना आयोग द्वारा अनुमान लगाया
गया है)। इन परिवारों को 15 किलो खाद्यान्न (उपलब्धता के आधार पर) प्राप्त होगा।

यह भी पढ़े :-

Important DatesDocuments Required
Service Begin:- Currently Working
Last Date for Apply Online:- Unlimited

आवेदक का आधार कार्ड
पहचान पत्र
आय प्रमाण पत्र
बैंकअकाउंट पासबुक
परिवार के सभी सदस्यों का पासपोर्ट आकार का फोटो
बिजली का बिल, पानी का बिल

Important Links

Official WebsiteClick Here
 शहरी क्षेत्र के लिए FormClick Here
 ग्रामीण क्षेत्र के लिए FormClick Here
Ration Card ProcessClick Here
Ration card Beneficiary SearchClick Here
Ration Card Management SystemClick Here
ERCMS RegistrationClick Here
ERCMS LoginClick Here
ERCMS ProcessClick Here
Online ApplyClick Here
Check  Application StatusClick Here
Mobile ApplicationClick Here
Official NotificationClick Her
For RegistrationClick Her
For More InformationClick Her

Jharkhand Rration Card Form

जैसा कि आप जानते हैं कि राशन कार्ड को झारखंड राज्य के खाद्य विभाग द्वारा जारी किया जाता है । अब यदि आप झारखंड राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं या आप अपने पुराने राशन कार्ड का नवीनीकरण करवाना चाहते है तो इसकी प्रक्रिया अब ऑनलाइन शुरू हो गई है | आप  झारखण्ड की इ-डिस्ट्रिक्ट की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Aahar Jharkhand Ration Card बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और राशन का उपयोग कई कामो में कर सकते है ।

आपके द्वारा दाखिल किए गए आवेदन के आधार पर आपके Aahar Jharkhand Ration Card को बीपीएल और एपीएल, अंत्योदय  श्रेणी में विभाजित किया जाएगा तथा आपको उस श्रेणी में शामिल किया जायेगा । झारखंड खाद्य विभाग ने सभी जिलों के डीएसओ द्वारा आवेदकों की जांच कर कार्ड बनाने की दिशा में पहल की है।

झारखण्ड राशन कार्ड के लिए आवश्य पात्रता

  • Aahar Jharkhand Ration Card बनवाने के लिए व्यक्ति का भारत का नागरिक होना अनिवार्य है |
  • व्यक्ति के पास किसी अन्य राज्य का राशन कार्ड नहीं होना चाहिए |
  • जिसके नाम पर राशन कार्ड बन रहा है, उसकी उम्र 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए |
  • 18 साल से कम उम्र के बच्चों का नाम माता-पिता के राशन कार्ड में शामिल किया जाता है |
  • एक परिवार में परिवार के मुखिया के नाम पर Aahar Jharkhand Ration Card होता है |
  • राशन कार्ड में जिन सदस्यों को शामिल किया जा रहा है, उनका परिवार के मुखिया से नजदीकी संबंध होना जरूरी है |

Jharkhand Ration Card Kaise Banaen

अगर आप झारखंड राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए झारखंड राज्य सरकार की खाद्य विभाग द्वारा दो प्रकार से आवेदन करने की प्रक्रिया को निर्धारित किया गया है| जिसमें एक ऑफलाइन प्रक्रिया होती है जिसके माध्यम से आपको खाद्य विभाग के दफ्तर में जाकर आवेदन फॉर्म को प्राप्त करना होता है तथा उसे भरकर उसमें सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी अटैच करके पुनः दफ्तर में जाकर जमा करना होता है| इसलिए इस प्रकार से राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करने मैं आपका काफी समय व्यर्थ हो जाता है, इसीलिए खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन शुरू कर दिया गया|

इस पोस्ट में अब हम जान लेते हैं कि राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं, लेकिन ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना होगा जो कि नीचे पोस्ट में हमने आपको बताइए |

Online Apply करने से पहले इन महत्वपूर्ण बातो का ध्यान अवश्य रखे

  •  यूजर (user) पोर्टल का यू आर एल  aahar.jharkhand.gov.in/ के माध्यम से ERCMS लिंक पर क्लिक कर (ADD NEW RATIONCARD) अनुरोध सबमिट करेंगे।
  • ऑनलाइन नया राशनकार्ड जोडने के लिए लाभार्थी को मोबाइल नंबर (Mobile No.), आधार नंबर (UID) और बैंक अकाउंट नंबर (Bank Account No.) होना चाहिए । यह जरूरी है |
  • ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अनुरोधित आवेदन पत्र का प्रिंट लेना होगा और संबंधित बीएसओ (BSO) / एमओ (MO)  कार्यालय मे Xerox कॉपी और अन्य सहायक दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा।
  • आवेदन पत्र के प्रिंट के साथ नीचे दिए अनुलग्नक होना आवश्यक है :-
    • परिवार के मुखिया के पते का प्रूफ (Proof) (आवासीय प्रमाण पत्र । होल्डिंग रसीद (शहरी क्षेत्र के लिए) / मतदाता पहचान पत्र / बिजली बिल / टेलीफ़ोन बिल)
    • परिवार के मुखिया एवं सभी पारिवारिक सदस्य के आधार कार्ड की छायाप्रति
    • परिवार के मुखिया के बैंक खाते (पासबुक के पहले पेज जिसमे खाते की विवरणी रहती है की छायाप्रति
  • बीएसओ (BSO)  अनुरोधित आवेदन की भौतिक सत्यापन करेगे और डीएसओ (DSO) कार्यालय के माध्यम से प्रदान किए गए अपने लॉगिन (LOGIN) / पासवर्ड (PASSWORD) का उपयोग करके ऑनलाइन पीडीएस(PDS) सॉफ्टवेयर में आवेदन को मंजूर । अस्वीकार करेगे ।
  • डीएसओ (DSO) द्वारा स्वीकृत होने के बाद राशन कार्ड नम्बर उपलब्ध हो जायेगा
  • अगर आवेदन में प्रविष्टी करते समय परिवार के मुखिया की आधार संख्या पहले से ही किसी अन्य राशन कार्ड में मिलती है तो उस आवेदन को डुप्लीकेट माना जायेगा और आवेदन को अस्वीकार कर दिया जायेगा |
  • BSOIMO जब आवेदन का वेरिफिकेशन करेंगे , उस समय अगर परिवार के सदस्य का आधार संख्या पहले से ही किसी अन्य राशन कार्ड में मिलती है तो उस सदस्य को डुप्लीकेट माना जायेगा और आवेदन से उस सदस्य को हटा को दिया जायेगा |
  • परिवार के सभी सदस्य का आधार संख्या होना जरुरी है | अगर किसी का आधार उपलब्ध नहीं है तो वह राशन कार्ड बनने के बाद ERCMS के द्वारा बाद (आधार नम्बर मिलने के बाद ) में सदस्य को जोड़ने के लिए आवेदन दे सकता है |

झारखंड राशन कार्ड के लिए Online Apply कैसे करे

STEP 1:- अगर आप भी राशन कार्ड के लिए Online Apply करना चाहते है तो सबसे पहले आपको खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं   उपभोक्ता मामला विभाग की Official Website पर Click करे |

STEP 2 :- होम पेज पर ऑनलाइन सेवा का ऑप्शन देखे तथा उसके बाद ऑनलाइन आवेदन ऑप्शन पर Click करे |

STEP 3 :- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जायेगा । इस पेज में आपको प्रदान की जाने वाली सारी                              सुविधाओ की सूचि है |

STEP 4 :- PROCEED पर Click करे |

STEP 5 :- इसके बाद आगे का पेज खुल जायेगा । इस पेज से आपको “नए राशन कार्ड के लिए आवेदन” का चयन करना है ।

STEP 6 :- “नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करें” पर क्लिक करने के बाद आपको SUBMIT के बटन पर क्लिक करना होगा ।

 

STEP 7 :- एक पेज खुलेगा जिसमें कुछ जानकारी होगी  जो कि आप ध्यान से पढ़े और फिर नए पेज पर, नए Aahar Jharkhand Ration Card के लिए अनुरोध करने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे ।

STEP 8 :- नंबर दर्ज करने के बाद राशन कार्ड का फॉर्म आपको दिखाई देगा ।आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भरना                             होगा ।सभी जानकारी भरने  के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा ।

STEP 9 :- फॉर्म SUBMIT करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसको आपको फॉर्म में भरना पड़ेगा । जैसे ही आप  फॉर्म जमा करेंगे आपको रसीद संख्या और विवरण भर देने है जो आप फॉर्म में भरते हैं ।

STEP 10 :- SAVE & PREVIEW  को दबाने के बाद आपको आवेदन का विवरण भरना होगा और इस फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर  अपने जिले के डीएसओ कार्यालय में सभी दस्तावेजों के साथ जमा करना न भूले |

झारखण्ड राशन कार्ड 2021 Online Status की जाँच कैसे करें

उदहारण के लिए मान लीजिये कि आपने राशन कार्ड के लिये आवेदन किया है लेकिन अब आपको पता करना है की आपके राशन कार्ड की स्थिति (Jharkhand Ration Card Status Onlineजानना है तो आप कैसे जानेंगे ! Jharkhand Ration Card Status Check करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं:-

STEP 1 :- Jharkhand Ration Card Status पता करने के लिए सबसे पहले आपको OFFICIAL WEBSITE पर जाना होगा । वेबसाइट पर जाते हि आपके सामने Home Page ओपन हो जायेगा |

STEP 2 :– होम पेज से आपको ऑनलाइन सेवा के विकल्प पर Click करे और फिर इस ऑप्शन में से  “आवेदन की स्थिति के  विकल्प पर क्लिक कीजिये |

STEP 3:- जैसे ही आप विकल्प पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा । इस पेज पर आपको कुछ जानकारी, जैसे Enter Ration Card No । OR Enter Acknowledgement No , Enter Requested Mobile No, Activity आदि डालना पड़ेगा।

STEP 4 :-जानकारी भरने के बाद आपको Check Status के बटन पर क्लिक करे । अब आप अपने Jharkhand Ration Card Status Online जांच कर सकते है ।

अतः निम्न प्रक्रिया के माध्यम से आप आसानी से ऑनलाइन ही घर बैठे अपने Jharkhand Ration Card Status के बारे में जानकारी पता कर सकते हैं |

झारखंड राशन कार्ड नई लिस्ट

झारखंड राज्य में प्रतिवर्ष लोग राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करते हैं, झारखंड राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन तथा ऑफलाइन आवेदन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते हैं| हर साल कई लोग राशन कार्ड के लिए आवेदन करते हैं सभी का नाम जारी होने पर उनका Aahar Jharkhand Ration Card बनकर तैयार हो जाता है | झारखंड सरकार द्वारा राज्य के जितने भी लोगों के राशन कार्ड बनवाए जाते हैं, उन सभी की एक Jharkhand Ration Card List जारी होती हैं |

झारखंड राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें?

अगर आपको अपना नाम सूची में पता करना है तो इसके लिए आपको अपने गांव के सरपंच से संपर्क करना होगा या फिर आप जनपद पंचायत ऑफिस में जाकर भी सूची प्राप्त कर सकते हैं | इसके लिए आपको जनपद ऑफिस में जाकर झारखंड राशन कार्ड की नई लिस्ट को प्राप्त करने के लिए आवेदन करना है | इसके बाद आपको सूची प्राप्त हो जाएगी, अगर आपने झारखंड राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था लेकिन सूची मैं आपको अपना नाम नहीं मिलता है | तो इसकी शिकायत आप जनपद ऑफिस में कर सकते हैं और अपना नाम राशन कार्ड सूची में जुड़वा सकते हैं |

यह तो ठीक ऑफलाइन प्रक्रिया लेकिन चलिए अब हम बात कर लेते हैं कि Jharkhand Ration Card List नई लिस्ट ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते हैं, इसकी प्रक्रिया हमने आपको नीचे पोस्ट में दी गई हैं, जो कि कुछ इस प्रकार हैं:-

झारखण्ड राशन कार्ड New List 2021 को Online कैसे Check करें

List CHECK की प्रक्रिया निम्न प्रकार से है :-

  •  सबसे पहले  aahar.jharkhand पर जाये |
  • यहा पर आपको ‘कार्ड धारक ‘ (CARD HOLDER) का विकल्प दिखाई देगा इस पर तीन श्रेणियाँ दिखेंगी इसमें से आपको राशन कार्ड डिटेल्स के विकल्प पर क्लिक करे |
  • सूचि देखने के लिए इस फॉर्म में आपको सभी जानकारी जैसे अपना जिला , ब्लॉक विलेज ,डीलर और कार्ड टाइप डालना पड़ेगा |
  • अब आपको सूचि प्राप्त करने लिए SUBMIT बटन पर Click | Click करते ही सूचि आपके सामने आ जाएगी |

झारखण्ड राशन में सुधार कैसे करें – (Jharkhand Ration Card Correction Process)

  • सबसे पहले आपको ऊपर दी गई  Ercms Process की लिंक पर Click करना होगा | तो आपके सामने रक पेज ओपन होगा
  • आपको Proceed पे क्लिक करना है |
https://jharkhandonlineportal.com/
  • इस आप्शन पर क्लिक करते ही वह पेज आपको निम्न त्रुटियों को ठीक करने का आप्शन देगा 
  • आप जिस भी त्रुटी को ठीक करना चाहते है उस पर क्लिक करे |
  • तत्पश्चात आपको “राशन कार्ड नंबर” और “मोबाइल नंबर” पूछेगा और आधार कार्ड नंबर का उल्लेख करें और प्राप्त ओटीपी बटन दबाएं |
  • डिटेल्स डालने के बाद, आवश्यक ओटीपी के बाद  नीचे दिए निर्देशों के आधार पर बदलाव  करे |और अगर किसी नए सदस्य को जोड़ना है तो उसके लिए  एक अनुरोध भेजना होगा।
  •  सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल ले और उस फॉर्म को सभी दस्तावेजों के साथ पास के डीएसओ (DSO) ऑफिस में भेज दे ।
  • नोट: आप ऑनलाइन नाम में सुधार नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको संबंधित डीएसओ अधिकारी के पास जाना होगा।
  • इस प्रक्रिया के आधार पर बाकि त्रुटिया ठीक करे |

Jharkhand Ration Card Download

पहले के समय में जब झारखंड राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया ऑफलाइन थी उसमें आवेदन करने में व्यक्ति का वह भी ज्यादा समय व्यर्थ हो जाता है | लेकिन अब राशन कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू की गई जिसके माध्यम से आवेदन करने वाला व्यक्ति घर बैठे मोबाइल से ही राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है | लेकिन कई बार ऐसा होता है कि लोगों को अचानक ही राशन कार्ड की आवश्यकता होती है, लेकिन उस समय उनके पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं होता है | ऐसी स्थिति में झारखंड राज्य खाद्य विभाग द्वारा E-Ration Card सेवा शुरू की गई है, जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन ही अपने राशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं | Jharkhand Ration Card Download करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं:-

How To Download E-Ration Card

  •  सबसे पहले आपको उपर दी गई लिंक से Aahar.jharkhand की आधीकारिक पर जाये |
राशन कार्ड वेबसाइट
  • कार्डधारक पर क्लिक करे आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा |
  • यह से आपको जो भी जानकारी मांगी जाती है वह देना है |
  • इस प्रकार आप e राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है |

राशन कार्ड ट्रांसफर कैसे किया जाता है?

अगर आप किसी एक जगह से दूसरी जगह निवासरत है तो आपको राशन कार्ड पर पता ट्रांसफर करवाने की जरूरत होती है| राशन कार्ड ट्रांसफर करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं :-

  • अगर आप एक जगह से दूसरी जगह राशन कार्ड को ट्रांसफर करना चाहते हैं या एक राज्य से दूसरे राज्य में राशन कार्ड स्थानांतरित करना चाहते हैं तो उसके लिए, आपको अपने क्षेत्र के आवश्य खाद्य कार्यालय या राशन दफ्तर जाना होगा |
  • वहां पे मोजूद अधिकारी को अपनी समस्या बताना है और वहां से एक application फॉर्म प्राप्त कर लेना है |
  • इस आवेदन में आपको अपनी पूरी जानकारी देनी होगी
  • साथ ही आपको कुछ दस्तावेज भी फॉर्म में अटैच करने हैं जो कि आपको आवेदन फॉर्म के अंदर दर्शाए जाएंगे |
  • इसके साथ आपको राशन कार्ड ट्रांसफर आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा |

Jharkhand Ration Card Se Naam Kaise Hataye

परिवार में अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती हैं और उसका नाम राशन कार्ड में ऐड है और आप उसे हटाना चाहते हैं या फिर किसी एक परिवार का बंटवारा हो जाने के कारण राशन कार्ड से भी नाम कटवाना या नाम हटवाना बेहद ही जरूरी है | अगर आप झारखंड राशन कार्ड से किसी का नाम हटवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको खाद्य विभाग के ऑफिस में जाकर एक आवेदन पत्र भरना होगा | जिसमें आपको जिस व्यक्ति का नाम हटाना है उसकी जानकारी भरनी है |

यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो Jharkhand Ration Card से उसका नाम हटवाने के लिए आवेदन पत्र के साथ उस व्यक्ति का मृत्यु प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी भी साथ में संलग्न करना आवश्यक है | जिसके माध्यम से उस व्यक्ति का नाम खाद्य विभाग द्वारा राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा |

यदि किसी परिवार का बंटवारा होता है और दोनों परिवार अलग अलग हो जाते हैं तो ऐसी स्थिति में राशन कार्ड के मुखिया द्वारा यह निर्धारित किया जाता है कि उसके Aahar Jharkhand Ration Card में किन व्यक्तियों को रखना है तथा इन्हें हटाना है | जिन भी व्यक्तियों को राशन कार्ड से हटाना रहता है उन सभी के दस्तावेज आवेदन फॉर्म में संलग्न करना जरूरी होता है, इसके बाद उन लोगों का नाम राशन कार्ड से हटवा दिया जाता है |

राशन कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

राशन कार्ड के लिए अगर आप एप्लीकेशन लिखना चाहते हैं तो, इसके लिए सबसे पहले आपको राशन कार्यालय या झारखंड खाद्य विभाग के दफ्तर पर जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेना, आवेदन फॉर्म को प्राप्त करते समय आपको उन्हें बता देना है कि राशन कार्ड में किस कार्य हेतु आपको आवेदन फॉर्म की जरूरत है | यदि आपको अपने राशन कार्ड में कोई सुधार करवाना है तो उस आवेदन को प्राप्त करें या अगर आप राशन कार्ड ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो उस उपयोग हेतु आवेदन फॉर्म जारी करवाएं |

इसके बाद आपको उस एप्लीकेशन फॉर्म मैं जो भी जानकारी मांगी जाती है जैसे कि आपका नाम, पिता का नाम, समग्र आईडी, परिवार की आईडी, आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर जन्म दिनांक आदि सारी जानकारी प्रदान करनी है | इसके बाद आपको कुछ दस्तावेजों की छाया प्रति को फॉर्म के साथ अटैच करना है, जिस की सूची हमने आपको ऊपर पोस्ट में दी है| सारी जानकारी भरने के बाद आपको आवेदन शुल्क पता कर लेना है और दफ्तर में आवेदन फॉर्म को जमा कर देना है |

आहार झारखंड मासिक वितरण

झारखंड राज्य में आप आहार झारखंड मासिक वितरण के बारे में जानकारी भी ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकते हैं|चलिए अब हम जान लेते हैं कि आप आहार झारखंड मासिक वितरण की जानकारी कैसे प्राप्त कर सकते हैं:-

  • आहार झारखंड मासिक वितरण की जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको झारखंड खाद्य विभाग की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • यहां पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा, जहां आपको अलग अलग टैब दिखाई देंगी |
  • यहां से आप को राशन वितरण के टैब पर क्लिक करना है |
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा |
  • यहां पर आपके सामने झारखंड राज्य के सभी जिलों की Jharkhand Ration Card List ओपन हो जाएगी |
  • ऊपर आप जिस महीने की वितरण सूची पता करना चाहते हैं उसको चुन सकते हैं |

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत चयन हेतु निर्धारित मानक

(a) 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्ति जो भारत सरकार/राज्य सरकार/केन्द्र शासित प्रदेश या इनके परिषद/उद्यम/प्रक्रम/उपक्रम/अन्य स्वायत निकाय जैसे विश्वविद्यालय इत्यादि/नगर निगम/नगर पर्षद/नगरपालिका/न्यास इत्यादि में नियोजित/सेवानिवृत न हों।

 (b) सभी विधवा एवं परित्यक्ता जो भारत सरकार , राज्य सरकार , केन्द्र शासित प्रदेश या इनके परिषद , उद्यम , प्रक्रम , उपक्रम , अन्य स्वायत निकाय जैसे विश्वविद्यालय इत्यादि नगर निगम , नगर पर्षद , नगरपालिका , न्यास इत्यादि में नियोजित या सेवानिवृत न हों। वैसे सभी निःशक्त व्यक्ति जिनकी विकलांगता का प्रतिशत 40 या इससे अधिक हो जो भारत सरकार/राज्य सरकार/ केन्द्र शासित प्रदेश या इनके परिषद्/उद्यम/प्रक्रम/उपक्रम/अन्य स्वायत निकाय जैसे विश्वविद्यालय इत्यादि/नगर निगम/नगर पर्षद/नगरपालिका/न्यास इत्यादि  में नियोजित / सेवानिवृत हो

(d) सभी आदिम जनजाति के सदस्य जो भारत सरकार/राज्य सरकार/केन्द्र शासित प्रदेश या इनके परिषद्/उद्यम/प्रक्रम/उपक्रम/अन्य स्वायत निकाय जैसे विश्वविद्यालय इत्यादि/नगर निगम/नगर पर्षद/नगरपालिका/न्यास इत्यादि में नियोजित न हों। (e) कैंसर, एड्स, कुष्ठ एवं अन्य असाध्य रोगों से ग्रसित व्यक्ति भारत सरकार/राज्य सरकार/ केन्द्र शासित प्रदेश या इनके परिषद/उद्यम/प्रक्रम/उपक्रम/अन्य स्वायत निकाय जैसे विश्वविद्यालय इत्यादि/नगर निगम/नगर पर्षद/नगरपालिका/न्यास इत्यादि में नियोजित/ सेवानिवृत न हों। (1) सभी भिखारी एवं गृहविहिन व्यक्ति।

NOTE:-

 (क) कूडा चुनने वाला (Rag Picker)/झाडूकश (Sweeper)।

(ख) निर्माण कार्य में संलग्न श्रमिक (construction worker) , राजमिस्त्री (Mason) , अकुशलश्रमिक (Unskilled Labour) , घरेलू श्रमिक (Domestic worker) , कुली एवं सिर पर बोझ उठाने वाले अन्य श्रमिक (Coolie and other head load worker)  , रिक्शाचालक (Rickshaw Puller )/ठेला चालक (Thela Puller)|

Frequently Asked Questions FAQ

1 Q राशन कार्ड कितने प्रकार के होते है ?

Ans राशन कार्ड तीन प्रकार के होता है
BPL APL AAY

2 Q BPL राशन कार्ड का फुल फॉर्म क्या होता है ?

Ans Below Poverty Line फुल फॉर्म होता है

3 Q APL राशन कार्ड  का फुल फॉर्म क्या है ?

Ans Above Poverty Line फुल है

3 Q AAY का full form ?

Ans Antyodaya Anna Yojna

4 Q राशन कहीं से भी ले सकते हैं क्या ?

Ans जी हां झारखंड सरकार की नई स्कीम E- Ration Card के माध्यम से अब आप किसी भी जगह से ऑनलाइन राशन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं |

5 Q राशन डीलर कैसे बदले ?

Ans अगर आपको किसी दूसरी जगह निवासरत है और आपका राशन डीलर आपके पुराने पते पर निर्धारित हैं तो इसके लिए आपको अपने राशन कार्ड में पता ट्रांसफर करवाना होगा, इसके बाद आपका राशन कार्ड डीलर बदल जाएगा |

6 Q राशन कार्ड में नाम कैसे चेक करते हैं ?

Ans झारखंड सरकार द्वारा जब राशन कार्ड की ऑनलाइन लिस्ट जारी कर दी जाती है तब आप उस jharkhand ration card list में अपना नाम चेक कर सकते हैं | लिस्ट प्राप्त करने की प्रक्रिया हमने आपको इस पोस्ट में बताई है |

Leave a Comment