Jharkhand Bijli Bill Check Online 2023 | झारखण्ड बिजली बिल ऑनलाइन चेक कैसे करे?

Name of service:-Jharkhand Bijli Bill Online Check
Post Date:-23/02/2023
Post Update Date:-
State:-Jharkhand (झारखण्ड)
Beneficiary:-झारखण्ड के सभी नागरिक
Short Information:-आज हम बात करेंगे Jharkhand Bijli Bill Check Online 2023 के बारे में| बिजली का उपयोग सभी घरो में होता है| हम सभी हर महीने बिजली बिल भी जमा करते है| JBVNL ने सभी उपभोक्ताओं के लिए बहोत उपयोगी सुविधा प्रदान की है | जिससे हम घर बैठे online बिजली बिल आराम से चेक कर सकते है|

 Jharkhand Bijli Bill JBVNL क्या है ?

Jharkhand Bijli Bill Check Online 2023 झारखण्ड के सभी जिलों में बिजली की आपूर्ति JBVNL के द्वारा किया जाता है | आजकल बिजली तो सभी घरो की आवश्यकता हो गयी है ,इसलिए बिजली का उपयोग सभी घरो में होता है | हम सभी हर महीने बिजली बिल भी जमा करते है | JBVNL ने सभी उपभोक्ताओं के लिए बहोत उपयोगी सुविधा प्रदान की है | जिससे हम घर बैठे online बिजली बिल आराम से चेक कर सकते है , लेकिन के ज्यादातर लोगो को इस Jharkhand Bijli Bill Check Online 2023 के बारे पूरी जानकारी नहीं होने के कारन वो इस Jharkhand Bijli Bill Check Online 2023 सुविधाओं का लाभ नहीं उठा रहे है |
अगर आप भी के बारे में सही और सम्पूर्ण जानकारी लेना चाहते है या फिर आप online Bijli bill check करना चाहते हों तो बेशक आपके लिए ये article काफी लाभदायक साबित होगा | इस article में हमने के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध कराई है |

इस article में हम Jharkhand Bijli Bill Check Online 2023 कैसे चेक करे साथ ही , online Bijli bill download करने की पूरी प्रक्रिया step by step बताये हैं | तो हमें आशा है की आप ये पोस्ट अंत तक जरूर पढ़ेंगे |

Important Link

Join Telegram GroupJoin Now
Costumer ServiceClick Here
Commercial ServiceClick Here
Jharkhand Petrol Subsidy YojanaClick Here
झारखण्ड बिजली बिल ऑनलाइन चेक कैसे करे?Click Here
Jharkhand SC ST Civil Seva Protsahan YojanaClick Here
Official WebsiteClick Here
Jharkhand Official WebsiteClick Here

Also, Read

Jharkhand Me Unit Bijli Bill ki Kimat क्या है ?

अगर हमारे घर में बिजली का कनेक्शन है तो हर महीने बिजली का बिल जरूर आएगा। प्रति यूनिट कीमत के हिसाब से यह बिल हमें जारी किया गया है। प्रति यूनिट बिजली की लागत प्रत्येक राज्य द्वारा व्यक्तिगत रूप से निर्धारित की गई है। साथ ही, आवासीय और व्यावसायिक कनेक्शन के लिए बिजली की लागत अलग-अलग निर्धारित की जाती है।यदि आप बिजली का उपयोग करते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि आपका Jharkhand Bijli Bill Check Online 2023 का बिल प्रति यूनिट कितना है।

Jharkhand Bijli Bill Check Online2023

Jharkhand Bijli Bill Check Online 2023 , JBVNL – Jharkhand Bijli Bill वितरण निगम लिमिटेड के पास ग्रामीण और शहरी दोनों के लिए सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए एक अलग टैरिफ है।



शहरी ग्रामीण
Power rangeप्रति यूनिट (₹) फिक्स्ड चार्जप्रति यूनिट (₹) फिक्स्ड चार्ज
घरेलू(Rural)All6.25 755.75 20
वाणिज्यिक(commercial)All6.25 1506 40

झारखंड में बिजली बिल online कैसे जमा करें ?

  • सबसे पहले आप Jharkhand Bijli Bill Check Online 2023 में important link में जाकर ऑफिसियल वेबसाइट पे click करें|
  • अब आप Consumer Number / Bill Number में से कोई को select kijiye . आप pay button पे click करें|आजकल बिजली तो सभी घरो की आवश्यकता हो गयी है ,
  • इसलिए बिजली का उपयोग सभी घरो में होता है | हम सभी हर महीने बिजली बिल भी जमा करते है |
  • JBVNL ने सभी उपभोक्ताओं के लिए बहोत उपयोगी सुविधा प्रदान की है |
  • जिससे हम घर बैठे online बिजली बिल आराम से चेक कर सकते है , लेकिन के ज्यादातर लोगो को इस Jharkhand Bijli Bill Check Online 2023 के बारे पूरी जानकारी नहीं होने के कारन
  • वो इस Jharkhand Bijli Bill Check Online 2023 सुविधाओं का लाभ नहीं उठा रहे है |
  • अगर आप भी के बारे में सही और सम्पूर्ण जानकारी लेना चाहते है या फिर आप Jharkhand Bijli Bill Check Online 2023 करना चाहते हों तो बेशक आपके लिए ये article काफी लाभदायक साबित होगा |

Jharkhand Bijli Bill Check कैसे करे

  • Step1. सबसे पहले आप Jharkhand Bijli Bill Check Online 2023 में important link में जाकर ऑफिसियल वेबसाइट पे click करें
Jharkhand Bijli Bill Check Online2023
  • Step2. ऑनलाइन बिल भुगतान के option पर click करे
Jharkhand Bijli Bill Check Online2023
  • Step3. Consumer Number / Bill Number को select kijiye
Jharkhand Bijli Bill Check Online2023
  • Step4. Consumer Number / Bill Number डालिए
  • Step5. subdivision select करे और Submit पे click करें

JBVNL Consumer Number Kaise Pata Kare

  • Step1. बिजली बिल Jharkhand Bijli Bill Check Online 2023 के लिए consumer number प्राप्त करने के लिए टोल-फ्री नंबर 1912 पर कॉल करें।
  • Step2. कॉल के दौरान आपको कईoption के बारे में बताया जाएगा। इसके बाद आपको इस मेनू से costumer care से संपर्क करने का विकल्प चुनना होगा।
  • Step3. costumer care के अधिकारी को सूचित करें जो फोन का जवाब देता है जब आपको अपने Jharkhand Bijli Bill Check Online 2023 के लिए उपभोक्ता संख्या जानने की आवश्यकता होती है।
Jharkhand Bijli Bill Check Online2023
  • Step4. costumer care के अधिकारी आपसे आपका नाम, पता, बिजली कंपनी का नाम और अन्य जानकारी की जांच करेगा।आप उन्हें सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करें।
  • Step5. यदि आप गलत जानकारी प्रदान करते हैं, तो costumer care के अधिकारी आपकी सहायता करने से मना कर सकता है।
  • Step6. जैसे ही आपके द्वारा बताई गई जानकारी की पुष्टि होगी,costumer care अधिकारी आपको JBVNL Consumer Number नंबर बताएंगे।
  • Step7. इस तरह आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपना Jharkhand Bijli Bill Check Online 2023 का कंज्यूमर नंबर पता कर सकते हैं।

Jharkhand Bijli Bill Download कैसे करे ?

  • Step1. सबसे पहले आप Jharkhand Bijli Bill Check Online 2023 के important link में जाकर ऑफिसियल वेबसाइट पे click करें | https://jbvnl.co.in/
  • Step2. अब आप पहले Consumer Number(कंज्यूमर नंबर) / Bill Number( बिल नंबर) में से कोई को select kijiye
Jharkhand Bijli Bill Check Online2023
  • Step3. अब आप जो सेलेक्ट करते हैं यानी अगर consumer number सिलेक्ट होता है तो कंज्यूमर नंबर,(consumer no.) सेलेक्ट होता है और bill number सेलेक्ट होता है तो बिल नंबर(Bill Number) डाल कर सबमिट(Submit) बटन पर क्लिक करें। जैसा कि निचे फोटो में है।
Jharkhand Bijli Bill Check Online2023
  • Step4. आगे अब आपके सामने मासिक-वार बिल (Monthly wise bill details) का विवरण खुल जाएगा। इनमें से आप यह भी देख सकते हैं कि आपने अभी तक Jharkhand Bijli Bill Check Online 2023 में कितने महीने का बिल पे किया है और कितना बाकि है।
Jharkhand Bijli Bill Check Online2023
  • Step5. आपकी सभी जानकारी आपके सामने आ जाएगी और उस महीने आपका कितना बिल (Bill) आया है ये भी आपको मिल जाएगा। आप प्रिंट बिल (Print Bill)के आवेदन पर क्लिक कर सकते हैं।
Jharkhand Bijli Bill Check Online2023
  • Step6. प्रिंट बिल(Print Bill) के आवेदन पर click करने पर आपका Jharkhand Bijli Bill Check Online 2023 डाउनलोड हो जाएगा। जो कुछ इस प्रकार होगा.
Frequently Asked Questions FAQ

Q1. क्या Jharkhand में 100 Unit free हैं?

Ans Jharkhand Bijli Bill Check Online 2023 के अंदर राज्य के किसानों और गरीबो के लिए सरकार 100 यूनिट फ्री बिजली देगी | इस 100 यूनिट बिजली बिल का भुक्तान Jharkhand सरकार ही करेगी | इस योजना की शुरुवात कर Jharkhand के सरकार ने 33 लाख गरीब परिवारों को और किसानो को इस योजना का लाभ देने की घोषणा की है |Jharkhand Bijli Bill Check Online 2023 से जुड़ी सभी जानकारी हमारे Article में मौजूद हैं ?

Q2. क्या झारखण्ड बिजली बिल बिल नंबर से डाउनलोड कर सकते है?

Ans जी जरूर , आप बिल नंबर से भी आसानी से download कर सकते है | इसके लिए हमारे आर्टिकल Jharkhand Bijli Bill Check Online 2023 में दिए गए सभी steps को फॉलो करे ,आपको डाउनलोड करने में आसानी होगी |

Q3. बिजली कनेक्शन कितने प्रकार के होते हैं?

Ans बिजली कनेक्शन की तीन टाइप होते है
1. घरेलु (domestic)
2. व्यावसायिक(Professional)
3. औद्योगिक (Industrial)

Q4. मैं अपना JBVNL consumer number कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

Ans अपने JBVNL उपभोक्ता संख्या प्राप्त करने के लिए, किसी भी पिछले बिजली बिल की जांच करें। इसमें consumer number प्रदान की जाएगी। आप 1912 में helpline को फोन करके कोई बिल नहीं है,यह भी जांच सकते हैं कि । आप इसके अलावा इलेक्ट्रिकल ऑफिस से अपना उपभोक्ता नंबर भी प्राप्त कर सकते हैं। Jharkhand Bijli Bill Check Online 2023 में दिए गए सभी steps को फॉलो करे|

5Q झारखंड में बिजली बिल toll free number क्या है ?

Ans Jharkhand Bijli Bill Toll Free No. 1912, 1800-123-8745 & 1800-345-6570 है|Jharkhand Bijli Bill Check Online 2023 से जुड़ी सभी जानकारी हमारे Article में मौजूद हैं|बिजली बिल Jharkhand Bijli Bill Check Online 2023 के लिए consumer number प्राप्त करने के लिए टोल-फ्री नंबर 1912 पर कॉल करें।इस तरह आप बड़ी आसानी से घर बैठे अपना Jharkhand Bijli Bill Check Online 2023 का कंज्यूमर नंबर पता कर सकते हैं।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे jharkhandonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

Leave a Comment