E Kalyan Jharkhand Scholarship 2023 Online Registration | झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन शुरू

Name of service:-E Kalyan Jharkhand Scholarship 2023
Post Date:-12/03/2023 12:00 PM
Post Update Date:-
Apply Mode:-Online Apply Mode
पात्रता:-Pre-Matric / Post- Matric
लाभर्थी:-Pre-Matric / Post- Matric पास Students
Short Information:-आज हम बात करेंगे E Kalyan Jharkhand Scholarship 2023 Online Registration & Apply के बारे में| इसके अंदर 10वीं पास के सभी छात्रों को स्कोलरशिप की राशि प्रदान किया जाता है ,जो की पढाई करते हैं और साथ ही जिनकी आर्थिक स्तिथि कमजोर है|

E Kalyan Jharkhand Scholarship क्या है?

इस पोस्ट को पढ़ कर आपको E Kalyan Jharkhand Scholarship E Kalyan Jharkhand Qualification से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे |

E Kalyan Jharkhand Scholarship यदि आप भी झारखण्ड के स्टूडेंट है और इसी बार आप ने matric की परीक्षा पास की है और E Kalyan Jharkhand Scholarship के लिए आवेदन करना चाहते हैं |तो ये article बेसक आपके लिए बहोत महत्वपूर्ण हैं |Scholarship के रूप में Rs-19,000 से लेकर 90,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है|

इस योजना का लाभ केवल SC, ST, BC जाती के छात्र ही ले सकते है |इस पोस्ट को पढ़कर आपको E Kalyan Jharkhand Scholarship 2023 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे |

इस योजना का लाभ केवल SC, ST, BC जाती के छात्र ही ले सकते है|

इस Article में आप के लिए E Kalyan Jharkhand Scholarship से जुड़ी पूरी जानकारी उपलब्ध कराइ गयी हैं | इस Article में आप जानेंगे की E Kalyan Jharkhand Scholarship 2023 क्या है , इसका लाभ कौन कौन ले सकता हैं , इसके अंतर्गत कितनी राशि प्रदान की जाती हैं , E Kalyan Jharkhand Scholarship के लिए आवेदन कैसे करे , आवेदन के लिए E Kalyan Jharkhand documents Required की क्या जरुरत पड़ेगी ?

Jharkhand E Kalyan Scholarship के लिए कौन कौन पात्र है?

अनुसूचित जाति(SC), अनुसूचित जनजाति(ST) और पिछड़े वर्ग (BC) के छात्र E Kalyan Jharkhand Scholarship के लिए आवेदन कर सकते हैं। E Kalyan Jharkhand पोर्टल झारखण्ड के विद्यार्थियों के लिए अलग अलग प्रकार की छात्रवृत्ति प्रदान करती है ,इसमें post Matric (High school, Graduation, Postgraduate or Commercial) और साथ में pre-Matric (Primary or Middle School) में पढ़ने वाले छात्र भी शामिल है |

झारखण्ड सरकार द्वारा चलायी जाने वाली E Kalyan Jharkhand Scholarship महत्वपूर्ण योजना है| इसके अंदर 10वीं पास के सभी छात्रों को स्कोलरशिप की राशि प्रदान किया जाता है ,जो की पढाई कर ते हैं और साथ ही जिनकी आर्थिक स्तिथि कमजोर है |

आवेदन के लिए ,अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति (एससी) के परिवारों की आय 2.5 लाख से कम होनी चाहिए। बीसी (पिछड़ा वर्ग) के लिए भी इनकी परिवार की आय प्रति वर्ष 1.5 लाख से कम होनी चाहिए |

इस योजना के लिए झारखंड राज्य के वैसे छात्र ,जो वर्तमान में किसी अन्य राज्य या देश के स्कूल में पढाई कर रहे हैं, वे भी इस E Kalyan Jharkhand Scholarship कार्यक्रम के तहत आवेदन कर सकते हैं।

Jharkhand E Kalyan Scholarship के लिए पात्रता ?

  • E Kalyan Jharkhand Scholarship के लिए पात्र होने के लिए छात्रों को झारखण्ड राज्य का निवासी होना चाहिए।
  • इस कार्यक्रम के तहत केवल उसी जाति, जाति, जनजाति या अन्य वर्ग के छात्र ही पात्र होंगे।
    सामान्य वर्ग के छात्र इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं।
  • इस योजना के लाभों के लिए क्षेत्र और समुदायों के छात्रों के परिवारों की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • और जहां तक जाति का संबंध है तो उसके परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
    प्राप्तकर्ता ने पहले किसी अन्य छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं उठाया होगा।
  • आवेदक का बैंक अकाउंट,आधार संख्या से जुड़ा है।
  • इस योजना के लिए झारखंड राज्य के वैसे छात्र ,जो वर्तमान में किसी अन्य राज्य या देश के स्कूल में पढाई कर रहे हैं, वे भी इस कार्यक्रम के तहत आवेदन कर सकते हैं।

Jharkhand E Kalyan Scholarship के लिए जरुरी दस्तावेज

आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज ,कौन कौन से Documents की जरुरत पड़ेगी

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • कॉलेज ईमेल आईडी
  • मैट्रिक का Marksheet
  • पिछले साल का मार्कशीट
  • कॉलेज Mobile Number
  • Photo or Mobile Number
  • स्कूल या कॉलेज का सर्टिफिकेट

Important Link

Join Telegram GroupJoin Now
Online Apply NewStudent Registration // Login
EligibilityClick Here
Summary ReportClick Here
NGDRS Jharkhand Online RegistrationClick Here
Ration Card Status Check-In JharkhandClick Here
Official WebsiteClick Here
Jharkhand Official WebsiteClick Here

E Kalyan Jharkhand Scholarship Online Apply Full Process Video

Jharkhand E Kalyan Scholarship के लिए आवेदन कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको नीचे दिए गए Important Link में Official Website बटन पर क्लिक करके E Kalyan Jharkhand Scholarship पोर्टल पर जाना होगा।
E Kalyan Jharkhand Scholarship 2023
  • अब आपको ऊपर मेन्यू में Student Login के option पर click करना है ,आपकी सहायता के लिए निचे फोटो में बताया गया हैं |
  • Student Login के option पर click करने के बाद Student Login Registration फॉर्म खुल जायेगा यहाँ आपको नाम , पिता का नाम , डेट ऑफ़ बर्थ ,मोबाइल नंबर , ईमेल id भरना होगा |
E Kalyan Jharkhand Scholarship 2023
  • इसमें आप कुछ पासवर्ड डाल ले फिर captcha code भर ले और फिर Create Account पे क्लिक करना है ,सहायता के लिए निचे फोटो में बताया गया हैं |
  • अब आप Sigh in पे क्लिक करना है और student /Login ,Email ,Mobile number इन सभी में से एक को select करे password और captcha डाल के फिर sign in पे क्लिक करना होगा
  • आगे आप अपने ईयर बॉक्स ,जिस वर्ष के आप student है select करिये Apply online पर click करिये
E Kalyan Jharkhand Scholarship 2023
  • Apply online पर क्लिक करते ही आपके सामने form का पेज open हो जायेगा आपको इसमें पूछी सभी जानकारी सही भरना है

Jharkhand E Kalyan Scholarship पर Log In कैसे करे?

  • सबसे पहले आपको नीचे दिए गए Important Link में official website बटन पर क्लिक करके E Kalyan Jharkhand Scholarship पोर्टल पर जाना होगा।
E Kalyan Jharkhand Scholarship 2023
  • अब इसके बाद आप छात्र लॉगिन के option पर क्लिक करें।
E Kalyan Jharkhand Scholarship 2023
  • अब आपके सामने एक नए पेज पर student लॉगिन registration फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आपको यहां तीन option दिखाई देंगे –
    • छात्र / लॉगिन नाम
    • ईमेल
    • मोबाइल
  • इन तीन option में से आपको अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक को select करना होगा।
  • अब आपको चयन किए गए विकल्प से जुड़ी जानकारी डालनी है।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड( captcha code) भरकर साइन इन (sign in) के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपका Jharkhand E Kalyan Login की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • E Kalyan Jharkhand Scholarship पोर्टल पर login की प्रक्रिया पूरी हुई |

Jharkhand E Kalyan Status?

  • सबसे पहले आपको नीचे दिए गए Important Link में Official Website पर क्लिक करके E Kalyan Jharkhand Scholarship पोर्टल पर जाना होगा।।
E Kalyan Jharkhand Scholarship 2023
  • उस Scholarship पर क्लिक करें जिसका एप्लीकेशन Status आप चेक करना चाहते हैं।
  • इसमें आप उपयुक्त “Student Registration और लॉगिन” पृष्ठ पर पहुँचें।
  • छात्रवृत्ति के ‘आवेदन की स्थिति देखें’ बटन पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
  • यह हिस्सा फंड डिस्बर्समेंट स्टेटस दिखाएगा।

E Kalyan Payment Status कैसे चेक करे ?

E Kalyan Jharkhand Scholarship के उपयोगकर्ता जिला और अतिरिक्त संस्थानों के अनुसार भुगतान रिपोर्ट देख सकते हैं। भुगतान सारांश रिपोर्ट की समीक्षा करने के लिए:

  • सबसे पहले आपको नीचे दिए गए Important Link में Official Website बटन पर क्लिक करके E Kalyan Jharkhand Scholarship पोर्टल पर जाना होगा।
  • उस छात्रवृत्ति को select करें जिसे आप जांचना चाहते हैं, फिर भुगतान सारांश रिपोर्ट का विकल्प चुनें।
  • इस page में वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए भुगतान सारांश पर एक पूरी रिपोर्ट है।
  • उपयुक्त जिले के नाम को select करके, आप प्रत्येक संस्थान के लिए भुगतान की स्थिति भी देख सकते हैं।

Jharkhand E Kalyan Scholarship आवेदन की स्तिथि कैसे चेक करे ?

  • सबसे पहले आपको नीचे दिए गए Important Link में official website बटन पर क्लिक करके E Kalyan Jharkhand Scholarship पोर्टल पर जाना होगा।
E Kalyan Jharkhand Scholarship 2023
  • E Kalyan Jharkhand Scholarship के official website देखने के बाद, candidate Login पर क्लिक करें
  • Candidate Login पर क्लिक करने के बाद खुलने वाले स्टार्ट पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के समय दिया गया आईडी पासवर्ड डालना होगा।
  • नीचे दिए गए पासवर्ड भूल गए लिंक पर क्लिक करके, आप अपनी आईडी और उसके साथ जाने वाले विवरण प्रदान करके अपना आईडी और पासवर्ड पुनर्प्राप्त कर सकते हैं।
  • शुरू करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपकी सारी जानकारी होगी।
  • एप्लिकेशन स्टेटस पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज लोड होगा।
E Kalyan Jharkhand Scholarship 2023
  • आपको वह वर्ष चुनना होगा जिसके लिए आप नए पृष्ठ के बाद स्थिति देखना चाहते हैं।
E Kalyan Jharkhand Scholarship 2023

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. E Kalyan Jharkhand Scholarship 2023 की तिथि क्या है?

Ans E Kalyan Jharkhand Scholarship की Start Date- 10/march/2023.
Last Date – 17/march/2023

Q2. E Kalyan Jharkhand Scholarship से कितना पैसा मिलेगा?

Ans इसके अंदर 10वीं पास के सभी छात्रों को स्कोलरशिप की राशि प्रदान किया जाता है ,जो की पढाई कर ते हैं और साथ ही जिनकी आर्थिक स्तिथि कमजोर है |Scholarship के रूप में Rs-19,000 से लेकर 90,000 की आर्थिक सहायता दी जाती है|

Q3. में E Kalyan Jharkhand Scholarship 2023 से कैसे शिकायत कर सकता हूँ ?

Ans E Kalyan Jharkhand Scholarship शिकायत दर्ज करने की प्रकिया
. सबसे पहले आपको दिए गए Important Link में official website पर क्लिक करके E Kalyan Jharkhand Scholarship पोर्टल पर जाना होगा।
. फिर ‘ ग्रिडवान्स ‘ option को click करे
. यहाँ आपको online शिकयत फॉर्म देखेगा ,इसमें अपना नाम ,आधार no. ,राज्य ,शिकायत का प्रकार ,contact no. दर्ज करे

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे jharkhandonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

Leave a Comment