Jharkhand 18+ Corona Vaccine Registration Kaise Kare

Name of service:- How To Register 18+ COVID Vaccine in Jharkhand
Post Date:-03/07/2021
Post Update Date:-
Short Information:-आज हम बात करेंगे Jharkhand 18+ COVID Vaccine Registration के बारे में|आपको बता दे कि झारखण्ड सरकार कोरोना वैक्सीन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है |इस पोस्ट को पढ़कर आपको Jharkhand 18+ COVID-19 Vaccine Registration से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे |

इस पोस्ट में क्या हैं।?

Jharkhand 18+ Corona Vaccine Registration Details

18+ COVID-19 Vaccination Registration Jharkhand :- नमस्कार दोस्तों , आज हम आपको झारखण्ड राज्य में कोरोना वैक्सीन की जानकारी देंगे |आपको बता दें कि अभी तक कोरोना वैक्सीनेशन में रांची, जमशेदपुर और धनबाद जिला अव्वल रहा है। झारखंड में हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्क, 45वर्ष से अधिक उम्र के लोग और 18 से 44वर्ष के युवाओं की कुल संख्या करीब 2 करोड़ 45लाख है। झारखण्ड में इसने से करीब 30 लाख का वैक्सीनेशन हो जाने से संक्रमण के दर में कमी आने की संभावना है।

देश के सभी राज्यों में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगो के लिए कोरोना वैक्सीन पंजीकरण शुरू कर दिया गया है | आप भी घर बैठे अपने मोबाइल से कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेसन करवा सकते है |भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने आधिकारिक वेबसाईट जारी कर दिया है |

Jharkhand 18+ Corona Vaccine Registration Kaise Kare

जिसके द्वारा आप झारखण्ड कोरोना वैक्सीन पजीकरण करा सकते है |झारखण्ड कोविड-19 (Covid-19 vaccination) के टीकाकरण के लिए तीसरे चरण के रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू हो चुके ठे | यह प्रकिया पूरी तरह से ऑनलाइन है तो आप घर बैठे ऑनलाइन कोरोना वेक्सीन पंजीकरण कर सकते है |

यह भी पढ़े :-

झारखण्ड में कब मिलेगी 18+ के लोगो को वैक्सीन

18+ COVID Vaccine in Jharkhand:- झारखंड में 18 से 44 वर्ष की उम्रवालों के लिए 14 मई से झारखण्ड कोविड-19 (Covid-19 vaccination) उपलब्‍ध हो जाएगी। झारखण्ड के मुख्‍यमंत्री ने इसकी घोषणा करी है , साथ ही उन्‍होंने कहा है कि झारखण्ड राज्य के सभी लोगो को वैक्‍सीन मुफ्त में दी जाएगी। कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए वैक्‍सीन लेना अनिवार्य है। अभी देश में कोविशिल्‍ड और कोवैक्‍सीन नाम के दो टीके उपलब्‍ध हैं। 

यह भी पढ़े :-

Important DatesDocuments Required
Service Begin:- 14/05/2021
Last Date for Online Apply:- Unlimited
Aadhar Card
Passport
Voter ID Card
PAN Card
Mobile Number
Email ID

Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online

Importent Link

Download Co-Win App Click Here
18+ COVID-19 Vaccination RegistrationClick Here
18+ Corona Vaccine Log InClick Here
Arogya Setu App DownloadClick Here
Umang App DownloadClick Here
Co-Win Official SiteClick Here
Jharkhand Official SiteClick Here
Note:-
18+ Corona Vaccine Registration के बाद आपको अपने निकट के स्थान पर ही स्लॉट की जानकारी प्राप्त करने के बाद स्लॉट चुनना है |

Jharkhand 18+ Corona Vaccine Registration Important Information

  • 18 से 44 वर्ष की आयु के लिए नियुक्ति निजी टीकाकरण केंद्रों के साथ-साथ संबंधित राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए स्लॉट पर आधारित है |
  • प्रत्येक टीकाकरण केंद्र के लिए न्यूनतम आयु टीकाकरण केंद्र के नाम के साथ प्रदर्शित की जाती है।
  • अपॉइंटमेंट स्लॉट उपलब्ध हैं जहां प्रदर्शित आयु 18+ है, जल्द ही और अपॉइंटमेंट स्लॉट पेश किए जाएंगे।
  • यदि स्लॉट वर्तमान में उपलब्ध नहीं हैं, तो कृपया बाद में दोबारा जांचें check कभी । हम आपके धैर्य और समझ का अनुरोध करते हैं।
  • एकल खुराक 2 नियुक्ति में कई व्यक्तियों को जोड़ने के लिए, टीका और खुराक 1 की तारीख समान होनी चाहिए।
  • COVAXIN की दूसरी खुराक पहली खुराक के 28 दिनों से 42 दिनों के बीच ली जानी चाहिए।
  • COVISHIELD की दूसरी खुराक पहली खुराक के 28 दिनों से 56 दिनों के बीच लेनी चाहिए।

How To Register Online For 18+ Corona Vaccine

Total Time: 10 minutes

  1. Step. Open Official Site

    How To Register Online For18+ Corona Vaccine

    Jharkhand 18+ Corona Vaccine Registration करने के लिए सबसे पहले आपको उपर दी गई 18+ COVID-19 Vaccination Registration लिंक पर क्लिक करना है |
    आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट ओपन हो जाएगी |

  2. Step. Registration Process Login Process

    How To Register Online For18+ Corona Vaccine

    अब आपके सामने Registration का आप्शन दिखाई देगा |उस पर क्लिक करने पर आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज ओपन होगा , जिसमे आपको अपना नंबर डालना है |
    इसके बाद आपको OTP पर क्लिक करना है , आपके मोबाइल पर जो OTP आएगा वो डालना है |

  3. Step. Apply Process

    जैसे ही आप OTP डालेंगे , आपके सामने इस प्रकार से पेज ओपन हो जायेगा |
    आपको Register Member पर क्लिक करना है |

  4. Step. Fill Personal Details

    अब यहा पर आपको Photo ID Proof देना है |
    जिसमे आपको आधार कार्ड , पेन कार्ड , परिचय पत्र या पासपोर्ट में से किसी एक को चुनना है |
    अब आपको Photo ID Number डालना है |
    अपना नाम डालना है |
    और अपने जन्म का वर्ष चुनना है |

  5. Step. Complete Your Covid Vaccine Registration

    इस प्रकार आप Jharkhand 18+ Corona Vaccine Registration की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हो |

Jharkhand 18+ Corona Vaccine Slot Book Kaise Kare

Hoe To Check your nearest vaccination center and slots availability

  • आपको अपनी कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आपको अपना Corona Vaccine Slot Book करवाना होगा |
  • इसके लिए आपको सबसे पहले उपर दी गई COVID-19 Vaccination Registration लिंक पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको आधिकारिक वेब्सित के थोदा निव्हे आना है ,झा पर आपको Check your nearest vaccination center and slots availability option आएगा |
How To Register Online For18+ Corona Vaccine
  • यहा पर आपको Jharkhand 18+ Corona Vaccine Slot Book करने के लिए 2 आप्शन मिलते है :-
  • Search By Pin :- इसके माध्यम से आप अपनी नजदीकी पिन कॉड के आधार पर स्लॉट चुन सकते है |
  • Search By District :- इसके द्वारा आप अपने राज्य और जिले के आधार पर 18+ Corona Vaccine Slot Book कर सकते है |

Jharkhand 18+ Corona Vaccine Registration Process

Frequently Asked Questions FAQ

1 Q मैं COVID-19 टीकाकरण के लिए कहां पंजीकरण कर सकता हूं?

Ans आप www.cowin.gov.in लिंक का उपयोग करके Co-WIN पोर्टल में लॉग इन कर सकते हैं और COVID-19 टीकाकरण के लिए पंजीकरण करने के लिए “Register/Sign ” टैब पर क्लिक कर सकते हैं।

2 Q Co-WIN पोर्टल पर कौन से आयु वर्ग टीकाकरण के लिए पंजीकरण कर सकते हैं?

Ans Co-WIN पोर्टल पर 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग टीकाकरण के लिए पंजीकरण कर सकते हैं?

3 Q क्या कोरोना वैक्सीन के लिए कोई पंजीकरण शुल्क का भुगतान किया जाना है?

Ans नही , कोरोना वैक्सीन के लिए कोई पंजीकरण शुल्क का कोई भुगतान नही करना है |

4 Q क्या मैं Co-WIN पोर्टल में टीकाकरण के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकता हूँ?

Ans जी हाँ , आप Co-WIN पोर्टल में टीकाकरण के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकते है|

5 Q Co-WIN पोर्टल में एक मोबाइल नंबर के माध्यम से कितने लोगों को पंजीकृत किया जा सकता है?

Ans एक ही मोबाइल नंबर का उपयोग करके 4 लोगों तक टीकाकरण के लिए पंजीकरण कराया जा सकता है।

Leave a Comment