Jharkhand E-Pass Online Apply Process | e Pass Registration Jharkhand, Check Status

Name of service:- Jharkhand E-Pass Online Apply Process, e Pass Registration, Check Status
Post Date:-15-08-2023
Short Information:-झारखण्ड सरकार की ओर से लॉकडाउन मे बाहर निकलने वाले लोगो के लिए ई-पास दिया जा रहा है| जिसके लिए आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना है | इस पोस्ट हम आपको Jharkhand e Pass Online Apply Process तथा e Pass Registration ,How to check e Pass Registration Status आदि के बारे में बतायेंगे |इस पोस्ट को पढ़कर आपको Jharkhand e Pass Online Apply Process से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे |

Jharkhand E-Pass Online Apply New Update

e Pass Registration Jharkhand :- नमस्कार दोस्तों , आज हम आपको Jharkhand e-Pass Registration Online Apply के बारे में बतायेंगे | झारखण्ड सरकार कोरोना ई-पास ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते है |

Jharkhand E-Pass Online Apply Process

Jharkhand E-Pass Online Apply Process के बारे में जानकारी

Jharkhand e Pass Online Apply Process Online :- नमस्कार दोस्तों , जैसा की आपको पता है कि झारखण्ड सरकार की ओर से लॉकडाउन मे बाहर निकलने वाले लोगो के लिए झारखंड ई-पास दिया जा रहा है| जिसे प्राप्त करने के लिए आपको Jharkhand e Pass Online Application सबमिट करना होगा |

जी हा दोस्तों यदि आप भी झारखण्ड के निवसी है तो आपको ज्यादा होगा की झारखण्ड सरकार ने पूर्ण lockdown की घोषणा करी है लेकिन कुछ विशेष वर्ग के लोग जिनको झारखण्ड राज्य सरकार ने लोकडाउन में छुट दी है , वह घर बैठे Jharkhand e Pass के लिए मोबाइल से भी आवेदन कर सकते है | अब आप सोच रहे हिंगे की Mobile Se Jharkhand e Pass Online Form 2021 Kaise Bhare ? तो हम बता दी की इस पोस्ट में आपको Jharkhand e Pass Online Application की सारी जानकारी दी गई है इसीलिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े |

आर्टिकल का नामJharkhand E-Pass Online Apply Process
किसके अंतर्गत झारखण्ड सरकार
शुरू किया गयामुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा
लाभार्थीमूल वस्तु प्रदान करने वाले
आवेदन का तरिकाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

Jharkhand E-Pass के प्रकार

Jharkhand e Pass तीन प्रकार का होता है :-

  • Inter-State – Out Side from Jharkhand (झारखण्ड से दूसरे राज्य जाने हेतु)
  • Inter-District – within Jharkhand –(झारखण्ड राज्य के अन्दर किसी अन्य जिला जाने हेतु एव)
  • Within District (from one area to another area in the same district (अपने जिला के अन्दर आवश्यक सेवाएं हेतु आवागमन)
यह भी पढ़े :-

Income Certificate Jharkhand Apply Online

आहार झारखण्ड योजना क्या है ? कैसे करे ऑनलाइन आवेदन

Jharkhand Lock Down E-Pass के लिए पात्रता

  • झारखंड सरकार ने लॉकडाउन लागू किया है यदि आप इसकी तुलना अन्य राज्यों के लॉकडाउन से करते हैं। साथ ही इसमें उन्होंने कई छूट दी हैं जैसे :-
  • ऐसे व्यक्ति जो आवश्यक वस्तुओं की सेवाओं, विनिर्माण, खनन, कृषि में हैं, उन्हें इस लॉकडाउन से छूट दी गई है।
  • जो व्यक्ति पैरा मेडिकल और फ़ार्मास्यूटिक्स क्षेत्र में कार्य करता है वह आवेदन कर सकता है |
  • आवश्यक सामान, खाद्य वितरण जैसे क्षेत्रों से हैं, वे इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • यह Jharkhand e Pass उन व्यक्तियों के लिए नहीं है जो निजी क्षेत्रों या सरकारी क्षेत्र से हैं |
यह भी पढ़े :-

Jharkhand LockDown E-Pass के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • ehicle No.
  • Vehicle Type
  • Applicant Name
  • Phone Number
  • Territory/Area
  • Pass Type
  • Verified Government Id
  • Photo
  • No. of Persons

Important Link 

Jharkhand E Pass Online Apply Click Here
Jharkhand E Pass Online RegistrationClick Here
Jharkhand E Pass Log InClick Here
Download Pragyaam AppClick Here
Pragyaam App DetailsClick Here
Official NotificationClick Here
Official SiteClick Here
Bihar Official SiteClick Here
Note:-
आपको सही जानकारी ही देनी है |
अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विसित करे |

How To Check Jharkhand E-Pass Online Apply Status

  • सबसे पहले आपको अपने google play store से PRAGYAAM App डाउनलोड करना है |
  • इसके बाद आपको नंबर जोड़कर और ओटीपी सबमिट करके अपने मोबाइल नंबर का सत्यापन करना है |
  • इसके बाद आपने पहले जिस मोबाइल नंबर से Jharkhand e Pass के लिए आवेदन किया था |
  • आपके सामने आपका Jharkhand e Pass ओपन हो जायेगा |

How To Apply Online For Jharkhand e Pass

  • सबसे पहले आपको उपर दी गई लिंक से Jharkhand e Pass की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
  • User New Registration पर क्लिक करना है |
  • और अब अपना मोबाइल नंबर डालना है |
  • आपके मोबाइल पर OTP आएगा | उसे डालने के बाद आपको पासवर्ड बनाना है |
  • अब आपको अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लोग इन करना है |
  • इसके बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जायेगा |
  • जिसमे आपको अपनी Personal Details देनी है |
  • यह पर आपको अपना नाम , पता , आधार कार्ड नंबर , पिता का नाम आदि जानकरी देनी है |
  • यह सारी जानकारी देंने के बाद आपको E-Pass Online Apply Option पर क्लिक करना है |
  • यहा पर आपको सारी जानकारी सबमिट करनी है |
  • आपको बताना होगा कि आप किसलिए बहार जा रहे है , आपको किस वास्तु की आवश्यता है उसकी जानकारी देनी है |
  • इसके बाद आपको इस Jharkhand E-Pass Online आवेदन पत्र को सबमिट कर देना है |
  • इसके बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर झारखण्ड सरकार कोरोना ई-पास ऑनलाइन आवेदन पत्र को स्वीकार करने के बाद आपका Jharkhand E-Pass बन जायेगा |

How To Apply Online For Jharkhand e Pass Frome Pragyaam App

30 min

  1. Step. Download Pragyaam App

    Google Play Store पर आपको Pragyaam App डाउनलोड करना है जिसकी लिंक आपको उपर दी गई है |

  2. Step. Registration Process

    अब आपको मोबाईल नंबर देना है और OTP देने के बाद Registration करना है |

  3. Step. Apply Process

    अब आपको Vehicle No. Vehicle Type, Applicant Name, Phone Number, Territory/Area, Pass Type, Verified Government Id, Photo, No. of Persons From and To Date आदि जानकारी भरनी है |
    जैसे ही आप सबमिट करेंगे आपके मोबाइल पर SMS आएगा |

  4. Step. Open Jharkhand E pass

    Jharkhand e Pass Online Apply Process Online Registration Jharkhand e Pass Apply, Check Status

    SMS में आपको एक लिंक दिया जायेगा जिस पर क्लिक करके आप अपना Jharkhand E pass देख सकते है |

How To Apply Online For Jharkhand e Pass (video)

Frequently Asked Questions (FAQ)

1 Q PRAGYAAM APP कैसे डाउनलोड करना है ?

Ans आप google play store से PRAGYAAM App डाउनलोड कर सकते है |

2 Q Jharkhand e Pass के लिए मोबाइल से कैसे आवेदन कर सकते है ?

Ans PRAGYAAM APP के द्वारा आप घर बैठे मोबाइल से Jharkhand e Pass के लिए आवेदन कर सकते है |

3 Q Jharkhand e Pass कितने प्रकार का होता है ?

Ans Jharkhand e Pass तीन प्रकार का होता है :-
Inter-State – Out Side from Jharkhand (झारखण्ड से दूसरे राज्य जाने हेतु)
Inter-District – within Jharkhand –(झारखण्ड राज्य के अन्दर किसी अन्य जिला जाने हेतु एव)
Within District (from one area to another area in the same district (अपने जिला के अन्दर आवश्यक सेवाएं हेतु

4 Q झारखण्ड ई-पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है ?

Ans झारखण्ड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप ई-पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

5 Q झारखण्ड ई-पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कोनसी वेबसाइट से करना है ?

झारखण्ड ई-पास के लिए ऑनलाइन आवेदन https://epassjharkhand.nic.in/public/index.php वेबसाइट से करना है

Leave a Comment