Pan Card Online Apply in Jharkhand 2023

Name of service:-Pan Card Online Apply
Post Date :-15-08-2023
Short Information :-झारखंड राज्य सरकार ने सभी व्यक्तियों के लिए जो व्यक्ति अपना किसी भी प्रकार के उद्योग या व्यापार का टैक्स भरना बनना चाहते हैं या अपनी लेन-देन की कीमत 50000 रूपए से ऊपर करते हैं तो उनके लिए पैन कार्ड आवश्यक कर दिया गया है. इसके बिना वह 50000 से ऊपर की लेन दे नहीं कर सकते. झारखंड राज्य सरकार pan card online apply और ऑफलाइन दोनों सुविधा प्रदान कर रही है. हम बात कर रहे है ऑनलाइन प्रक्रिया की जो को बहुत आसान है और कुछ steps में पूरी हो जाएगी।

Pan Card क्या है?

पैन कार्ड हमारे सभी आवश्यक दस्तावेजों में से एक माना जाता है. आजकल टैक्स भरते समय बैंक से ज्यादा पैसे निकालते समय जिस दस्तावेज की सबसे ज्यादा मांग की जाती है, वह है पैन कार्ड. क्योंकि पैन कार्ड का उपयोग आमतौर पर हम बड़े-बड़े लेनदेन, जो कि 50000 से ऊपर होते हैं या व्यापारिक गतिविधियों या उद्योगों आदि के टैक्स भरने के लिए किया जाता है. पैन कार्ड पूर्ण रूप से एक स्थाई खाता नंबर होता है. पैन कार्ड को आयकर विभाग ने 1921 के तहत जारी किया था. पैन कार्ड में व्यक्ति का नाम ,व्यक्ति के पिता का नाम, व्यक्ति के हस्ताक्षर,  व्यक्ति के फोटो होती है. सरकार pan card online apply और ऑफलाइन दोनों सुविधा प्रदान कर रही है.

पैन कार्ड में 10 डिजिट का एक अल्फान्यूमैरिक नंबर होता है और यह नंबर हमें इनकम टैक्स द्वारा प्रदान किया जाता है।

10 मिनट में आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे बनवाए :

अब अगर हम आपको पैन कार्ड ऑनलाइन बनवाने का सबसे बेहतर और आसान तरीका बताए जिसमे आप केवल 10 मिनट में अपना pan card ले सकते है, तो वो है आधार कार्ड से. इसमें बस आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है, इस प्रोसेस में आपको ना तो कोई फॉर्म भरने की जरुरत है ओर ना ही महीनों इंतज़ार करने कि जरुरत है,इसमें केवल 10 मिनट के अंदर ही अपना e Pan Card बनवा सकते।

इसमें आपको सबसे पहले incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना होगा और Instant PAN through Aadhaar सेक्शन पर क्लिक करना होगा। और जैसे ही आप अपना आधार नंबर डालते है, जिससे आपका मोबाइल नंबर लिंक है नंबर सकते ही आपके मोबाइल पर otp आएगा आपको अपना otp डाल देना है और इसके बाद आपका आधार e-KYC डाटा e Pan को ट्रांसफर कर दिया जाएगा ओर बस 10 मिनट में ऐप अपना e Pan प्राप्त कर सकते है. लेकिन ये पैन कार्ड नबालिको का नहीं बन सकता है.

आप www.onlineservices.nsdl.com और www.incometaxindiaefiling.gov.in से अपना e Pan Card download कर सकते हैं.

Documents Required

Identity ProofDate of Birth ProofAddress Proof
Aadhar cardAadhar cardAadhar card
PassportVoter ID cardVoter ID card
Ration cardPassportPassport
Driving licenceDriving licencePost office passbook
Pensioner cardDomicile certificateLatest property text assessment
Voter ID cardBirth certificateDomicile certificate
 Matriculation certificateDriving licence

Important Link

Official websiteClick Here
Link Pan to Aadhar cardClick Here
Pan card CorrectionClick Here
UTI Pin CardClick Here
PAN online trackClick Here

 Pan Card के लाभ

1.पैन कार्ड की मदद से हम किसी भी बैंक में आसानी से अपना खाता खोल सकते हैं.

2.पैन कार्ड की मदद से हम कोई भी वित्तीय लेनदेन को बड़ी आसानी से कर सकते हैं जिसमें हम 50000 रूपए से ऊपर पैसे आसानी से निकाल सकते हैं.

3.हम पैन कार्ड को सैलरी अकाउंट से जोड़कर काफ़ी लाभ प्राप्त कर सकते हैं.

4.पैन कार्ड किसी भी पार्ट टाइम जॉब और फुल टाइम जॉब में documentary के तौर पर दिखा सकते है.

5.हम पैन कार्ड को किसी भी आईडेंटिटी प्रूफ के तौर पर भी लगा सकते हैं.

डुप्लीकेट पैन कार्ड:

डुप्लीकेट पैन कार्ड:

यदि आपका पहला पैन कार्ड खो जाता है तो आप कार्डधारक फॉर्म भरकर डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.

Pan Card के महत्वपूर्ण उपयोग

यदि आप पैन कार्ड बनवा लेते हैं,  तो आप इसे अनेक जगह पर उपयोग कर सकते हैं।

1.)पैन कार्ड का उपयोग आप किसी प्रकार का वाहन खरीद या बेचते समय के सकते है.

2.)इसका उपयोग कर आप अपने टेलीफोन के नए कनेक्शन को खोल सकते हैं

3.)50,000 से अधिक राशि का लेनदेन कर सकते हैं

4.)अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड के लिए भी अप्लाई करते हैं तो वहां पर पैन कार्ड का उपयोग कर सकते हैहै

5.)आप अपने पैन कार्ड का उपयोग करके डिमैट अकाउंट यानी कि शेयर बाजार में भी निवेश कर सकते हैं.

Related Blog –Passport Online Apply

पैन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं :

Individual taxpayers के लिए
Company या organisation के लिए
Partnership film या business units के लिए
Trust या cooperative societies के लिए

NOTE:-

1.अगर आप आधार कार्ड की मदद से pan card को बनवाना चाहते है तो आपका आधार कार्ड मोबाईल नंबर से लिंक होना चाहिए.
2.आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए.
3.आवेदन की Acknowledgement  Slip आपको मेल पर प्राप्त होगी.
4.अगर पेमेंट करने के बाद भी आपका pan card successful सबमिट नहीं होता तो आप नजदीकी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.

How to apply for Pan card online full process 

यदि आप पैन कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, और पैन कार्ड से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको जान लेना चाहिए कि Pan Card online अप्लाई करने के लिए कौन कौन से स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

Step 1.)

सबसे पहले आपको nsdl site par jana hoga

Step 2.)

वेबसाइट पर जाने के बाद आपको ऊपर left side ,Apply online का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है, क्लिक करने के बाद आपको Application type में  “New Pan Indian citizen (from 49A) को सेलेक्ट करना है और अगर कोई व्यक्ति अपने या किसी दूसरे व्यक्ति के नाम अप्लाई कर रहा है, तो उसे Category में Individual सिलेक्ट करना है.

सिलेक्ट करने के बाद आपको अपना नाम, जन्मतिथि ईमेल आईडी ,मोबाइल नंबर को फील कर देना है, फिर आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना है.

Step 3.)

उसके बाद आपको Temporary token number दिया जायेगा. आपको इस token number को कहीं पर लिख लेना है, क्योंकि इस टोकन नंबर को आपको आगे फिल करना होगा. जब आप अपने टोकन नंबर को लिख लेते हैं, तो उसके बाद आपको continue with Pan application form के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

Step 4.)

जैसे ही आप Continue with Pan application form ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं, आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जाता है और वहां पर आपको submit digitally through e sign पर क्लिक करके C-DAC के ऑप्शन को चयन करना है, जिसमे आपने आधार नंबर नाम और Gender भरा था, वही इंफॉर्मेशन आपको इस स्लाइड में भी दिखेगी.आपको बता दे कि, पिता का नाम भरना अनिवार्य है चाहे वह महिला/ पुरुष विवाहित हो या न हो. जबकि आपको माता का नाम भरने के लिए वैकल्पिक ऑप्शन मिलता है.

Step 5.)

उसके बाद आपको Source of Income को सेलेक्ट करके आगे बढ़ना है, फिर आपके सामने residence और office addres के ऑप्शन मे से एक का चयन करना है. अपना टेलीफोन नंबर और STD code भरकर next के बटन पर क्लिक कर देना.

Step 6.)

जैसे ही आप Next के बटन पर क्लिक करते हैं,तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाता है, जिसमें आपको आपके Area का कोड स्वता ही भरा मिल जाएगा। वहां पर आपको अपनी catagory को सेलेक्ट करना है।

फिर आपको यहां पर अपनी फोटो, सिग्नेचर, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और सभी दिए गए इंर्पोटेंट डॉक्युमेंट्स को अपलोड कर देना है, ध्यान रहे कि जब भी आप अपने हस्ताक्षर और फोटो को अपलोड करें तो फोटो का फॉर्मेट JPEG फॉर्मेट होना चाहिए और फोटो का साइज 50 KB से नीचे नीचे होना चाहिए और आपकी आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ ,आप की डेट ऑफ बर्थ PDF की फॉर्म में अपलोड होने चाहिए,
जिनका साइज 300 KB से कम कम होना चाहिए.

जैसे ही आप अपनी सारी इनफार्मेशन भर देते हैं, आपको नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है.

Step 7.)

जैसे ही आप सबमिट के बटन पर क्लिक करते हैं, आपके सामने एक नया प्रीव्यू पेज ओपन हो जाता है जिसमें आपको अपनी भरी गई सभी जानकारी को वेरीफाई कर लेना है.

उसके बाद आपके सामने पेमेंट करने की रिसिप्ट ओपन हो जाएगी आप ऑनलाइन पेमेंट करके अपने पैन कार्ड की Receipt को ले सकते हैं. और लगभग 10 दिन बाद आप उसका स्टेटस भी चेक कर सकते हैं.

      FAQ (PAN Card से संबंधित प्रश्न)

Q1. हम pan card online apply के लिए आवेदन कैसे कर  सकते हैं?

उत्तर:  यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट nsdl पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो.

Q.2 पैन कार्ड को आधर कार्ड से कैसे लिंक के सकते है?

उत्तर : अगर आप अपने पैन को आधर कार्ड से लिंक करना चाहते है तो आप  incometaxindiaefiling.gov.in Website पर जाकर कर सकते हो.

 Q 3.Pancard की फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर : Pan Card की फुल फार्म Permanent Account Number है.

1 thought on “Pan Card Online Apply in Jharkhand 2023”

Leave a Comment