झारखंड बाजार मोबाइल एप्लीकेशन 2023 | Jharkhand Bazar Mobile App 2023, Registration, Benefits, Eligibility

Name of service:-Jharkhand Bazar Mobile App 2023 Registration
Post Date:-21/11/2022 05:00 PM
Post Update Date:-
Short Information:-आज हम जिस विषय पर बात करने जा रहे है वह है Jharkhand Bazar Mobile App 2023 Online Registration & Benefits के बारे में|झारखंड राज्य के किसानों की स्थिति सुधारने के लिए झारखंड राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। |इस पोस्ट को पढ़कर आपको Jharkhand Bazar Mobile App 2023 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी तो इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

दोस्तों आज हम जिस विषय पर बात करने जा रहे है वह बहुत ही मजेदार हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं Jharkhand Bazar Mobile App के बारे में की इसका प्रयोग कैसे करें इसे डाउनलोड कैसे करें। साथ ही इस विषय से जुड़ी तमाम जो आपके मन में भी होंगे। तो यदि आप भी जानना चाहते हैं Jharkhand Bazar Mobile App के बारे में सब कुछ तो अंत तक इस आर्टिकल को अवश्य पढ़ें।

इस पोस्ट में क्या हैं।?

Jharkhand Bazar Mobile App 2022-23 Kya Hai

  • Jharkhand Bazar Mobile App की शुरुआत झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री माननीय हेमंत सोरेन के माध्यम से 21 अप्रैल 2020 को की गई थी।
  • आप सबको याद होगा कि भारतवर्ष में कोरोना महामारी की वजह से वर्ष 2020 में लॉकडाउन जैसी परिस्थितियां भी उत्पन्न हुई थी।
  • इस लॉकडाउन के दौरान परिस्थिति ऐसी उत्पन्न हो गई थी कि न तो झारखंड राज्य के किसान अपनी फसल एवं उपज को बाजार में ले जा पा रहे थे और न ही बेच पा रहे थे। दोनों ही चीजों में वो असफल हो रहे थे।
  • फिर किसानों के इन समस्याओं की ओर झारखंड राज्य सरकार का भी ध्यान केंद्रित हुआ और उसके बाद उन्होंने इस समस्या का निवारण निकाला। झारखंड राज्य सरकार ने Jharkhand Bazar Mobile App को लॉन्च करने का फैसला लिया।
  • अब Jharkhand Bazar Mobile App के द्वारा झारखंड राज्य के सभी खरीदारों साथ ही साथ व्यापारियों को मुख्य रूप से जोड़ा जाएगा।

Jharkhand Bazar Mobile App 2023 : Objectives

  • मुख्य रूप से बात करें तो Jharkhand Bazar Mobile App को आमतौर पर किसानों के लिए ही बनाया गया है। झारखंड बाजार मोबाइल एप्लीकेशन को झारखंड राज्य का हर व्यक्ति अपने एंड्राइड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर की मदद से डाउनलोड कर सकता है।
  • Jharkhand Bazar Mobile App की मदद से रोजमर्रा की जरूरतों में प्रयोग होने वाला सारा सामान आसानी से मिल जाता है।

Jharkhand Bazar Mobile App की मुख्य विशेषताएं

नामझारखंड बाजार मोबाइल ऐप
द्वारा लॉन्च किया गयाराज्य सरकार
लॉन्च की तारीख21 अप्रैल 2020
फायदाखरीदारों और व्यापारियों के लिए एकल मंच
उद्देश्यखरीदारों और व्यापारियों को जोड़ने का प्रयास

Jharkhand Bazar Mobile App के लिए कौन ऑनलाइन आवेदन कर सकता है

Jharkhand Bazar Mobile App के लिए के मुख्यता दो यजूर है जो ऑनलाइन आवेदन कर सकता है

दुकानदार (Shopkeeper)- जो निम्न श्रेणियोंं में कारोबार करते है जैसे-

  • दूध
  • राशन
  • दवाईयां
  • सब्जियां
  • फल

ग्राहक (Buyer) :- झारखण्ड के शहरी क्षेत्र में रहने वाले सभी निवासी ।

Jharkhand Bazar Mobile App 2023 : Guidelines

दोस्तों हम आपको जिला प्रशासन के लिए दिशा-निर्देशों की एक सूची देने जा रहे हैं:

  • Jharkhand Bazar Mobile App 2023 के लिए जिला प्रशासन की ओर से नोडल ऑफिसर को नियुक्त किया जाएगा।
  • साथ ही इस नोडल अधिकारी को एक वेब पोर्टल भी उपलब्ध कराया जाएगा।
  • इस नोडल अधिकारी को वेब पोर्टल का उपयोग करते हुए हर हॉट स्पॉट/पृथक क्षेत्र का निष्क्रियीकरण को पूरी तरह से सुनिश्चित करने की आवश्यकता होगी ।
  • इसके साथ ही सभी दुकानें 2 किमी के दायरे में ही अपनी सेवाएं देंगी।
  • Jharkhand Bazar Mobile App को बढ़ावा देना और आगे बढ़ाना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है, ताकि अधिक से अधिक संख्या में खरीदार/व्यापारी इस पर अपना पंजीकरण करा सकें।
  • साथ ही जिला प्रशासन की ओर से घोषित हॉटस्पॉट/रोकथाम को वेब पोर्टल पर वार्डवार अपडेट करना होगा ताकि उस वार्ड में यह एप लागू न हो।

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature resize के थ्रू कर सकते हैं

Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online

Important Link

Join Telegram GroupClick Here
Mobile ApplicationDownload
Official Notification GuidelinesClick Here
Jharkhand Ujjwala Yojana 2022 RegistrationClick Here
Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana 2022Click Here
Jharkhand Official WebsiteClick Here

Jharkhand Bazar App Use Kaise Kare Full Process Video

Jharkhand Bazar Mobile App डाउनलोड कैसे करें

झारखंड सरकार द्वारा लॉन्च किए गए इस एप पर खरीदार के रूप में पंजीकरण कराने के लिए आपको दिए गए स्टेप्स का अनुसरण करना होगा-

  • सबसे पहले, स्मार्टफोन पर इस ऐप को डाउनलोड करना होगा और फिर इस ऐप को इंस्टॉल करना होगा।
  • सबसे पहले आपको झारखंड बाजार मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए आप इस आर्टिकल के Important link में जाकर Jharkhand Bazar Mobile App के सामने Click Here पर क्लिक करें।
  • अब आपको सर्च बटन पर Jharkhand Bazar Mobile App टाइप करना होगा।
  • डाउनलोड करने के बाद आप इसे इंस्टॉल कर लिजिए।
  • यह ऐप 14.11 एमबी साइज, वर्तमान वर्जन 5.1.0, 4.1 के एंड्रॉइड वर्जन में उपलब्ध है।
  • झारखंड बाजार मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल खरीदार एवं दुकानदार दोनों के माध्यम से ही किया जा सकता है।
  • साथ ही साथ आप किसी भी दुकानदार के प्रोफाइल को उसके क्षेत्र के 2 किलोमीटर के भीतर देख भी सकते है।

Jharkhand Bazar Mobile App 2023 : Registration

झारखंड सरकार के माध्यम से शुरू किए गए इस एप पर खरीदार के रूप में अगर आपको पंजीकरण कराना है तो आपको दिए गए स्टेप्स का अनुसरण करना होगा-

  • सबसे पहले, स्मार्टफोन पर इस ऐप को डाउनलोड करें।
  • डाउनलोड करने के लिए आप इस आर्टिकल के Important link में जाकर Jharkhand Bazar Mobile App के सामने Click Here पर क्लिक करें।
  • जब ये डाउनलोड हो जाएं तो उसके बाद, आप इस ऐप को इंस्टॉल करें।
  • अब जब ऐप इंस्टॉल हो गया है तो आपको इस ऐप को खोलना होगा और उसके बाद “साइन इन” सेक्शन पर जाकर “क्रेता” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस सब के बाद आपको अपना नाम, पिता का नाम और मोबाइल नंबर डालना होगा।
  • अब आपको इसके बाद अपना आधार कार्ड नंबर और जिला चुनकर अपना डिजिटल साइन करना होगा।
  • अब जब आप पंजीकरण फॉर्म पूरी तरह से भर देंगे तो उसके बाद, आपको “गेट मी एम-पास” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस सब के बाद टाइम स्लॉट का चयन करना होगा और अंत में, खरीदार एम-पास पंजीकृत मोबाइल फोन नंबर पर आपको मिल जाएगा।

ग्राहक इस एप्प को कैसे इस्तेमाल करे?

  • सबसे पहले आपको झारखंड बाजार मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए आप इस आर्टिकल के Important link में जाकर Application for Buyer के सामने Click Here पर क्लिक करें।
  • अब आपको सर्च बटन पर Jharkhand Bazar Mobile App टाइप करना होगा।
  • एप्प को इनस्टॉल करने के बाद Signup करे और Signup Type को चुनें |
  • ग्राहक (Buyer) का चयन करें |
  • इसके बाद आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी – ग्रहण का नाम, ग्राहक के पिता का नाम, ग्राहक का मोबाइल नंबर, ग्राहक का परिचय पत्र एवं परिचय पत्र संख्या, ग्राहक की आयु, ग्राहक का वर्तमान जिला एवं वार्ड, ग्राहक का पता।
  • अब सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें |
  • इसके बाद आपका पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से आ जाएगा।
  • लॉगिन करे एवं अपने आप आपके पास वाले दुकान का ब्यौरा आ जाएगा |
  • M-Pass से आप दुकान जा सकते है |

दूकानदार इस एप्प को कैसे इस्तेमाल करे?

  • सबसे पहले आपको झारखंड बाजार मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए आप इस आर्टिकल के Important link में जाकर Application for Buyer के सामने Click Here पर क्लिक करें।
  • अब आपको सर्च बटन पर Jharkhand Bazar Mobile App टाइप करना होगा।
  • उसके बाद एप्प को इनस्टॉल करे एवं Signup करे और Signup Type चुने |
  • दुकानदार (Merchant) का चयन करे |
  • अब इस सब के बाद आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी होगी, जैसे– दुकान का नाम, दुकान का लाइसेंस नंबर, दुकान का मोबाइल नंबर, दुकान द्वारा categories का चयन करना (Grocery, दवाई, फल, सब्जी, दूध) – दुकानदार एक या एक से अधिक Category का चयन कर सकता है, दुकान वर्तमान जिला एवं वार्ड, दुकान का खुलने एवं बंद होने का समय, दुकान का पता (जियो लोकेशन के आधार पर पता अंकिता किया जान है )
  • जब आप सारी जानकारी भर लेंगे तो इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा |
  • अब आपका पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से आ जाएगा |
  • इसके बाद लॉगिन करने पर अपने आप आपके पास वाले दुकान का ब्यौरा आपके फोन पर आ जाएगा |
  • साथ ही M-Pass से आप Home Delivery भी कर सकते है |

Frequently Asked Questions FAQ

1 Q झारखंड बाजार मोबाइल एप्प लांच कब किया गया है?

Ans झारखंड बाजार मोबाइल एप्प को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 21 अप्रैल 2020 को लांच किया था।

2 Q झारखंड बाजार ऐप कैसे डाउनलोड करें?

Ans झारखंड के नागरिक गूगल प्लेस्टोर से बाजार एप डाउनलोड कर सकते हैं।

3 Q बाजार मोबाइल ऐप को शुरू करने के पीछे क्या उद्देश्य था?

Ans इसका उद्देश्य केवल यही था कि इस कोविड-19 के चलते झारखंड के निवासियों तक रोज़मर्रा की चीजें पहुंच सके।

4 Q क्या मैं इसका उपयोग आवश्यक भोजन खरीदने के लिए कर सकता हूँ?

Ans जी हां, इस ऐप का इस्तेमाल करके आप अपने घर से ही जरूरी खाना ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।

5 Q क्या इस ऐप को केवल Android मोबाइल फ़ोन में ही डाउनलोड किया जा सकता है?

Ans जी हाँ, इस ऐप को केवल Android मोबाइल फ़ोन में ही डाउनलोड किया जा सकता है।

6 Q इस ऐप में कौन-कौन रजिस्टर कर सकता है?

Ans इस ऐप में सभी ग्राहक एवं दुकानदार रजिस्टर कर सकते हैं।

7 Q होम डिलीवरी की सुविधा नहीं होने पर क्या कर सकते है ?

Ans होमडिलीवरी की सुविधा नहीं होने पर ग्राहक अपने लिए M-PASS निर्गत कर सकते है ᱹ|
ये सुविधा एप्प में उपलब्ध है|

8 Q M-PASS की वैधता क्या है?

Ans M-PASS की वैधता 2 घंटे की है एंव उसका उपयोग उसी समयाविर्धि में ही किया जा सकता है।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे jharkhandonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

Leave a Comment