Income Certificate Online Apply In Jharkhand | झारखंड आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Name of Service:-Income Certificate Jharkhand
Post Date:-28/06/2023 03:50 PM
Post Update Date:-
Short Information:-Income Certificate Apply Online भारतीय सरकार द्वारा प्रमाणित एक प्रकार का दस्तावेज होता है, इसमें आपके और आपके परिवार की वार्षिक आय की पूरी इंफॉर्मेशन होती है. आय प्रमाण पत्र यानि के इनकम सर्टिफिकेट की अवधि 3 वर्ष की होती है और 3 वर्ष के बाद आपको दोबारा से income certificate jharkhand के लिए आवेदन करना होता है.

Income Certificate Jharkhand क्या है?

Income Certificate भारतीय सरकार द्वारा प्रमाणित एक प्रकार का दस्तावेज होता है, इसमें आपके और आपके परिवार की वार्षिक आय की पूरी इंफॉर्मेशन होती है. आय प्रमाण पत्र यानि के इनकम सर्टिफिकेट की अवधि 1 वर्ष की होती है और 1 वर्ष के बाद आपको दोबारा से income Certificate के लिए आवेदन करना होता है.  Income Certificate को लेखपाल , तहसील द्वारा बनाया जाता है वहीं दूसरी और कुछ राज्यों में district magistrate, collector, sub division magistrate, revenue circle officer द्वारा भी Income Certificate को मंजूरी दे दी जाती है.. यह Income Certificate SC, ST, OBC जाति से संबंधित व्यक्तियों को दिया जाता है.  जिसका उपयोग हम स्कूल या कॉलेज से स्कलॉर्शिप लेने, बैंक से लोन लेने में, पढ़ाई में छूट ,एजुकेशन लोन या बहुत से सरकारी कामों के लिए कर सकते हैं.

Income Certificate Jharkhand 2023 Online Apply

यदि आप झारखंड निवासी हैं, और अनेक तरह के स्कॉलरशिप, सरकारी योजनाएं, बैंक से लोन, पढ़ाई के लिए लोन आदि सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट की तरह Income Certificate यानी कि आय प्रमाण पत्र को भी बनवा लेना चाहिए। क्योंकि यह भी अन्य आवश्यक दस्तावेजों में से एक है. साथ ही झारखंड राज्य सरकार वह सभी व्यक्ति जिनके पास इनकम सर्टिफिकेट होता है और उनकी आय कम होती है, तो उन्हें काफी सुविधाएं प्रदान कर रही है. आप Income Certificate Jharkhand  Online Apply या ऑफलाइन दोनों तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं. आज हम बात कर रहे हैं, ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में जिसमें आपको कुछ निम्नलिखित चरणों को फॉलो करना होगा, साथ ही आपके पास कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट का होना भी जरूरी है.

Income Certificate के उपयोग

  • इनकम सर्टिफिकेट का उपयोग हम बैंक से किसी प्रकार का लोन लेने के लिए कर सकते हैं.
  • यदि आप स्कूल या कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चे हैं, तो आप अपनी शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन ले सकते हैं.
  • आप इनकम सर्टिफिकेट की मदद से अपनी शिक्षा की फीस में छूट भी पा सकते हैं.
  • स्कूल या कॉलेज से स्कॉलरशिप लेने मे

Income Certificate के फायदे

  • इनकम सर्टिफिकेट की मदद से हम कॉलेज या यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
  • यदि हम किसी सरकारी अस्पताल में अपना इलाज कराने के लिए जाते हैं, तो इनकम सर्टिफिकेट के माध्यम से हम उस इलाज की दवा और  इलाज में काफी हद तक छूट पा सकते हैं.
  • इनकम सर्टिफिकेट के माध्यम से हम नई नई सरकारी योजना जैसे कि प्रधानमंत्री आवास योजना आदि योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.
  • बैंक से किसी भी प्रकार का लोन ले सकते हैं.
  • इनकम सर्टिफिकेट के माध्यम से हम अपने कॉलेज स्कूल  EBC स्कीम का भी लाभ उठा सकते हैं.

Documents Required

Identity ProofAddress Proof
PAN cardRation card
PassportPassport
Voter ID cardVoter ID card
Aadhar cardAadhar card
Driving licenseDriving license
RSBY CardWater bill
MANREGA job cardElectricity bill
 Rent receiptProperty tax receipt & Telephone bill

Important Link

Online Apply NewClick Here
Income Certificate CorrectionClick Here
Income Certificate Status CheckClick Here
Application FormDownload Now
Mukhyamantri Krishi Aashirwad YojanaApply Now
EWS Certificate Online Apply In JharkhandApply Now
Jharkhand Universal Pension YojanaApply Now
Official websiteClick Here 
NOTE:-1. इस Income Certificate की अवधि 1 वर्ष की होगी.
2. Login करने के लिए आपके पास ID or Password होना जरूरी है.
3. Income certificate apply online करते समय आपके पास मोबाईल नंबर और कोई एक ईमेल होनी चाहिए.

Income Certificate Online Apply 2023 Full Process Video

Income Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Step 1.)

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट jharsewa.gov.in पर जाना होगा.

Step 2.)

  • फिर आपके सामने एक पेज आपके होगा जिसमे Login और Ragister Yourself का ऑप्शन मिलेगा
  • आपके पास पहले से ही  आपकी ID और Password है, तो आप यहां पर Login कर सकते हैं, और अगर आपके पास नहीं है, तो आपको Ragister Yourself  पर क्लिक करना होगा और वहां से आपको अपना ID और Password को जान लेना है. फिर आपको login करना है.

Step 3.)

  • login करने के बाद आपके सामने एक नई स्लाइड ओपन हो जाएगी, जिसमें आपको बाई तरफ Apply for service का ऑप्शन दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना है उसके बाद नीचे View all available services का ऑप्शन खुल जाएगा, आपको इस पर क्लिक करना है.
  • जैसे हम View all available services पर क्लिक करते हैं, वहां पर जितने भी सर्विसेस उपलब्ध होगी आपके सामने दिखाई देने लगेगी, उसके बाद आपको वहां से issue of income certificate  के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

Step 4.) Personal Details

  • आप जैसे ही issue of income certificate ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको एक फॉर्म देखने को मिलेगा.
  • और अब आपको इस फॉर्म को भरना स्टार्ट करना है, जिसमे सबसे पहले आपको Normal और Tatkal में से एक को सेलेक्ट करना है, यदि आप अपने सर्टिफिकेट को 5 दिन के अंदर प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Tatkal के ऑप्शन पर सेलेक्ट करें, लेकिन उसके लिए आपको यहां पर लिखित सबूत देना होगा.
  • उसके बाद आपको अपना नाम , जेंडर, मोबाइल नंबर, और आप की डेट ऑफ बर्थ को भरना है.

Step 5.)   authorisation details

  • उसके बाद आपके सामने income affidavit details  का ऑप्शन show होगा, आप इसमें अपने affidavit की डिटेल्स को भरना है.
  • फिर उसके नीचे आपको Authorization details  का ऑप्शन मिलेगा,  उसमे आपको authorisation officer designation का आप्शन चयन करने को बोलेगा, जिसमे आपको सेलेक्ट करना है, कि आप  अपना income certificate कहा से बनवाना चाहते है.
  • फिर आपको Relation details में अपना पूरा ऐड्रेस भर देना है, जिसमे आपका country, Name  State , district, Post office ,police station, को भरना होगा.
  • फिर आपको आपकी location,Pincode,block, Village, Address को भर देना है.

Step 6.)

  • अब आपको अपनी income details भरनी होगी जिसमे आपको annual income from farming ,annual income from business और, annual income from occupation में से किसी एक को सिलेक्ट करना होगा. इसके अलावा आप annual income from other sources,annual income from house rent में भी अपनी इनकम को भर सकते है. और लास्ट मे आपको total Annual income को भर देना है.
  • और फिर आपको Purpose of observing certificate में अपना कारण बताना होगा, कि आपको ये certificate क्यों चाहिए.

Step 7.)

  • फिर आपके सामने Additional details आएगी जिसमे आपको captcha फिल करना है और submit के options पर क्लिक कर देना है.
  • जैसे ही आप Submit के बटन पर क्लिक कर देते हैं, आपके सामने एक Preview पेज ओपन हो जाता है, जिसमें आपको देख लेना है, कि आपके द्वारा भरी गई जानकारी सही है या नहीं। यदि आप अच्छी तरीके से जांच लेते है और भरी गई जानकारी सही है , तब आपको Attach Annexure पर क्लिक करना है.

Step 8.)

  • उसके बाद आपको अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स यहां पर भरने होंगे, जो  JPEG और PDF की फॉर्मेट में अपलोड करने होंगे. Affidavit card, Aadhar card, Tatkal Documents आदि होगे.साथ ही आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपकी PDF साइज 1 MB से ज्यादा ना हो. अपलोड करने के बाद आपको Save Annexure के बटन पर क्लिक कर देना
  • है.

Step 9.) Acknowledgement slip

  • जैसे ही आप Save Annexure के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक रिव्यू पेज ओपन हो जाता है जिसमें आपको अपनी जानकारी को वेरीफाई कर लेना है वेरीफाई करने के बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है.
  • सबमिट करने के बाद आपका Income certificate फॉर्म  सक्सेसफुल सबमिट हो जाता है और आपको एक  Acknowledgement Slip मिल जाती है.

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. क्या हम Income Certificate Jharkhand को ऑनलाइन Apply कर सकते हैं?

Ans हां आप इनकम सर्टिफिकेट को ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से Apply कर सकते हैं

Q2. ST कैटेगरी वालो को Income Certificate बनाने के लिए कितनी इनकम होनी चाहिए?

Ans ST कैटेगरी को इनकम सर्टिफिकेट बनाना है, तो उनकी वार्षिक आय 6 लाख रुपए से कम होनी चाहिए?

Q3. क्या स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए Income Certificate जरूरी है?

Ans हां अगर आप किसी कॉलेज से स्कॉलरशिप  प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको इनकम सर्टिफिकेट बनवाना जरुरी हैं.

Q4. स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए हमारे पास मिनिमम कितने परसेंटेज नंबर होने चाहिए?

Ans स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए आपके 12 th में मिनिमम 80 परसेंट नंबर होने चाहिए.

Leave a Comment