E Shram Card Online Registration 2023 | झारखंड में इ श्रम कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Name of Post:-E Shram Card Online Registration 2023
Post Date:-29/03/2023 11:00 AM
Post Update Date:-
लाभार्थी:- झारखण्ड के निवासी
उद्देश्य:-रोजगार के कई अवसर प्रदान करवाना
Short Information:-आज हम बात करेंगे E Shram Card Registration Online Jharkhand & Benefits के बारे में| जो लोग एक अस्थाई मजदूरी से अपना गुजारा करते हैं तो, इनका तो कोई स्थाइ पैसे का श्रोत नहीं होता , ऐसे ही मजदूरों के लिए सर्कार ने इस की शुरुवात की है |इस पोस्ट को पढ़कर आपको E Shram Card Registration Online Jharkhand से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जुड़े रहे |

E Shram Card Registration

अगर आप भी झारखण्ड के निवासी हैं और यहाँ E Shram Card Registration Online Jharkhand के बारे में जानना चाहते हैं | तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं ,क्योकि यहाँ E Shram Card Online Registration से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी | जो लोग एक अस्थाई मजदूरी से अपना गुजारा करते हैं तो, इनका तो कोई स्थाइ पैसे का श्रोत नहीं होता , ऐसे ही मजदूरों के लिए सर्कार ने इस E Shram Card Registration Online की शुरुवात की है | जिनके पास यह बना होगा उन्हें इससे जुड़ी सभी सुविधाएं प्राप्त कराये जाएगी |

इस पोस्ट में हमने E Shram Card Jharkhand क्या हैं ,E Shram Card Jharkhand Benefits, E Shram Card Registration Online Jharkhand कैसे करे ,E Shram Card Jharkhand Eligibilty अदि सभी जानकारी बिलकुल ही आसान तरीके से बताने की कोशिश की हैं| यदि आप भी अपना E Shram Card Registration बनाना चाहते है और इसके साथ ही यह जानना चाहते है की E Shram Card Online Registration कैसे आता हैं तो ,यह article बेसक आपके लिए काफी उपयोगी शाबित होने वाला हैं | कृपया इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े |

E Shram Card Registration Online Jharkhand 2023|ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे ?

E Shram Card के फायदे क्या हैं ?

E Shram Card Registration Online Jharkhand जो लोग एक नियमित तोर पर काम कर पैसा कमा लेते हैं जैसे सरकारी या कोई प्राइवेट कंपनी में | उन्हें तो कोई problem नहीं होती होंगी ,लेकिन जो लोग एक अस्थाई मजदूरी से अपना गुजारा करते हैं जैसे – ओटो चलने वाले ,घर बनाने वाले /मिस्त्री ,मजदूरी ,या नहीं तो छोटी मोटी खेती करते हैं | इनका तो कोई स्थाइ पैसे का श्रोत नहीं होता , ऐसे ही मजदूरों के लिए सर्कार ने इस E Shram Card Registration Online Jharkhand की शुरुवात की है | जिनके पास यह बना होगा उन्हें इससे जुड़ी सभी सुविधाएं प्राप्त कराये जाएगी |

  • प्राथमिक लक्ष्य सभी श्रेणी के कर्मचारियों का एक व्यापक डेटाबेस संकलित करना है।
  • तेजी से सेवा सहायता सभी तक पहुंचना।
  • यह केंद्रीय डेटा स्रोत पर आधारित हैं ।
  • वित्तीय सहायता सभी तक पहुंचना
  • सामाजिक सुरक्षा प्रणाली के लिए भत्ते की सुविधा प्राप्त करवाना |
  • रोजगार के कई अवसर प्रदान करवाना |
  • वेव प्रीमियम का लाभ पुरे 1 साल के लिए
  • E Shram Card Jharkhand के तहत प्लेटफॉर्म पर नामांकित झारखंड के सभी श्रमिकों को 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा /insurance कवरेज प्राप्त होगा।
  • प्रवासी मजदूरों के कार्यबल को भीमा योजना बीमा के तहत कवर करता है
  • सरल कार्यकर्ता के स्थान का पता लगाना ।
  • दुर्घटना में मारे गए झारखंड के श्रमिक के परिवार को E Shram Card Jharkhand के तहत 2 लाख रुपये की राशि में मुआवजा भी दिया जायेगा ।
  • दुर्घटना में आंशिक रूप से अपंग / विकलांग होने पर झारखंडी के श्रमिक /मजदूरों को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
  • E Shram Card Jharkhand के तहत झारखंड में पंजीकृत कर्मचारियों को UAN/ यूएएन (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) दिया जाएगा।

E Shram Card झारखण्ड पात्रता क्या हैं ?

सभी श्रेणी के कर्मचारियों का एक व्यापक डेटाबेस होगा जिससे सर्कार को यह जानने में सुविधा होगी की कोण से मजदुर किस area में कौन सा कार्य कर रहे हैं | मजदूरों के लिए सर्कार ने इस E Shram Card Registration Online Jharkhand की शुरुवात की है | जिनके पास यह बना होगा उन्हें इससे जुड़ी सभी सुविधाएं ,रोजगार के कई अवसर प्रदान प्राप्त कराये जाएगी |

  • सबसे पहले तो आवेदक को झारखण्ड राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • इसके साथ ही आवेदक को आयकर दाता / income tax दाता भी नहीं होना चाहिए
  • आवेदक की उम्र 16 से 59 वर्ष के बिच ही होना चाहिए ,इससे न तो काम और न ही ज्यादा |
  • आवेदक असंगठित क्षेत्र / अस्थाई area का मजदुर होना चाहिए|
  • कोई भी आवेदक EPFO या ESIC का सदस्य नहीं होने चाहिए|

E Shram Card Online पंजीकरण आवश्यक दस्तावेज ?

जिनके पास यह बना होगा उन्हें इससे जुड़ी सभी सुविधाएं ,रोजगार के कई अवसर प्रदान प्राप्त कराये जाएगी | E Shram Card Registration Online के लिए जरुरी आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित हैं :-

  • मोबाइल नंबर ,जो की आधार कार्ड सी लिंक होना चाहिए
  • आय प्रमाण पत्र /income certificate
  • आधार कार्ड /Adhar card
  • पासबुक /passbook
  • पेशा प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

Important Link

Join Telegram GroupJoin Now
Online Apply NewRegistration
Jharkhand Mein Kinte Jile HaiApply Now
Rojgar Mela Online RegistrationApply Now
E Vidya Vahini Online RegistrationApply Now
Official WebsiteClick Here
Jharkhand Official WebsiteClick Here

E Shram Card Jharkhand ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे ?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Important Link में जाकर Official website पर click करना हैं |
E Shram Card Registration Online Jharkhand 2023|
  • यहाँ जाने के बाद आपको Registration दिखेगा वह पर Click करें |
E Shram Card Registration Online Jharkhand 2023|
  • Registration पर Click करते ही आपको E Shram Card Self Registration दिखेगा |
E Shram Card Registration Online Jharkhand 2023|
  • फिर यहाँ आपको अपना आधार कार्ड से लिंक mobile no. डाल कर फिर captcha code डाल कर send otp के ऑप्शन पर Click करें |
  • इसके बाद फिर अपना mobile no.और OTP डाल कर submit पे click करिये |
  • इसी प्रकार आपको Adhar Number को भी इसी तरह verify करिये |
  • अब फिर यहाँ आपको Continue to Enter Other Details के option को चुनना हैं |
  • इसी तरह आपको अपनी सभी जानकारी भरनी है और फिर Differently Abled में नहीं पर टिक कर के अपने नॉमनी का डिटेल डालना है और Save & Continue के option पर क्लिक करना है.
E Shram Card Registration Online Jharkhand 2023|
  • अब आपको यहाँ पर आपना Address और राज्य Jharkhand चुन कर कुछ जानकारी देने होगी और अंत में Save & Continue पर क्लिक करना है.
  • आगे अब आपको शिक्षा से जुड़ी और Occupation Skill भरना है और फिर Save and Continue के option पर click करना है.
  • अब आपको आपना बैंक/bank डिटेल्स भरना है और आगे Submit के बटन पर click करना है.
  • इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से आपका E Shram Card Jharkhand बन जायेगा. अब अंत में आपको Complete Registration के option पर क्लिक करना है|
  • तो इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से E Shram Card Registration Online बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. मैं अपने E Shram बैलेंस की जाँच कैसे करे?

Ans इसके लिए सबसे पहले आपको Important Link में जाकर Official website पर click करना हैं| यहाँ जाने के बाद आपको Registration दिखेगा वह पर click करें| इसके बाद फिर , एक बार ई आधार कार्ड लाभार्थी स्थिति जाँच पर कनेक्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अपना यूएएन नंबर या आधार कार्ड नंबर डालना होगा।

Q2. मैं E Shram Card लाभ का Claim कैसे करूँ?

Ans E Shram Card लाभ का Claim , जिनके पास यह बना होगा उन्हें इससे जुड़ी सभी सुविधाएं प्राप्त कराये जाएगी |E Shram Card Jharkhand के तहत झारखंड में पंजीकृत कर्मचारियों को UAN/ यूएएन (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) दिया जाएगा।

Q3. क्या मै E Shram Card Registration Online Jharkhand 2023|के लिए स्वयं पंजीकरण कर सकता हूँ?

Ans हाँ जरूर ,E Shram Card Registration Online Jharkhand के लिए स्वयं पंजीकरण कर सकते है|इसके लिए सबसे पहले आपको Important Link में जाकर Official website पर click करना हैं | यहाँ जाने के बाद आपको Registration दिखेगा वह पर click करें |

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे jharkhandonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

Leave a Comment