Name of service:- | Jharkhand Caste Certificate Online Apply |
Post Date:- | 15-08-2023 |
Short Information:- | Caste certificate Jharkhand या जाति प्रमाण पत्र किसी व्यक्ति कि जाति को प्रस्तुत करता है caste certificate को एक विशेष महत्व दिया जा रहा है इसकी सहायता से व्यक्ति कई प्रकार की सरकारी योजनाओं , एडमिशन कॉलेज में छूट, सरकारी योजनाओं में आरक्षण प्राप्त कर सकते हैं |
झारखंड में रहने वाले सभी व्यक्तियों के लिए खुशखबरी है , जिससे झारखंड निवासी अपनी सरकारी योजनाओं में, स्कूल की पढ़ाई में, स्कॉलरशिप में, आरक्षण में काफी हद तक सहायता प्राप्त कर सकते हैं केवल झारखंड वासियों को एक डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन अप्लाई करने की आवश्यकता है या ऑफलाइन अप्लाई करने की आवश्यकता है. और उस डॉक्यूमेंट का नाम है Caste certificate Jharkhand. आपको बता दें कि झारखंड राज्य सरकार अपने सभी झारखंड निवासी को cast certificate को ऑनलाइन अप्लाई करने का मौका दे रही है, जिसमें लाभार्थी को कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है वह अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर caste certificate Jharkhand online apply कर सकता है और लाभान्वित हो सकता है.
इस पोस्ट में क्या हैं।?
Caste certificate Jharkhand क्या है?
Caste certificate Jharkhand या जाति प्रमाण पत्र किसी व्यक्ति कि जाति को प्रस्तुत करता है caste certificate को एक विशेष महत्व दिया जा रहा है इसकी सहायता से व्यक्ति कई प्रकार की सरकारी योजनाओं , एडमिशन कॉलेज में छूट, सरकारी योजनाओं में आरक्षण प्राप्त कर सकते हैं ये भारत सरकार द्वारा जारी सरकारी दस्तावेज है जिसे तहसील या एसडीएम ऑफिस द्वारा बनाया जाता है. इसको भारतीय संविधान 1950 अधिनियम के तहत अनसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए अनुच्छेद 341 और 342 के तहत कानूनी रूप से जारी किया गया था.
Important Details
Begin | 1950 |
Last date to apply | Unlimited |
Validity | 1 Year |
Process timing | 15-30 Days |
Fees | 10 Rupees |
Application process | Online/offline |
Parents income | Below 8 Lakh |
Important Documents
Identity proof | Address proof |
PAN card | Ration card |
Passport | Passport |
Voter ID card | Voter ID card |
Aadhar card | Aadhar card |
Driving licence | Driving licence |
Income certificate | Land document |
Passport size photo | |
Father’s caste certificate | |
Residence certificate | |
Birth certificate |
Caste Certificate के उपयोग :
1.Caste certificate का उपयोग कर हम बहुत सी सरकारी योजनाओं में आरक्षण प्राप्त कर सकते हैं
2.आप इनकम सर्टिफिकेट की मदद से अपनी शिक्षा की फीस में छूट भी पा सकते हैं.
3.स्कूल या कॉलेज से स्कॉलरशिप लेने मे Caste certificate Jharkhand का उपयोग कर सकते हैं
Related Post –EWS Certificate Apply Online In Jharkhand
Caste Certificate Jharkhand के लाभ
1.जाति प्रमाण पत्र बनने के बाद व्यक्ति काफी सारी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त होता है.
2.अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को आरक्षण मे काफी सहायता मिलती है
3.स्कूल या कॉलेज संस्थानों में एडमिशन लेते समय का सर्टिफिकेट दिखाने पर हमें काफी सारी छूट प्रदान होती है.
4.सरकारी एग्जाम यह सरकारी सीटों में आरक्षण प्राप्त करने में सहायता मिलती है, इसमें सभी वर्ग जैसे ST SC, OBC जाति वाले व्यक्ति को एक विशेष प्रकार का आरक्षण प्रदान किया जाता है.
5.Cast certificate Jharkhand की मदद से हम अपनी आयु सीमा में भी छूट पा सकते हैं.
Caste Certificate Jharkhand का उद्देश्य
इस योजना का एकमात्र उद्देश्य है कि प्रदेश की योजक नागरिकों को जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरकारी दफ्तर में चक्कर न लगाना पड़े वह घर बैठे सहस तरीके से जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकें इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए झारखंड सरकार अनूठी पहल की है, इस पहल के माध्यम से देश के नागरिक घर बैठे SC/ST/OBC Caste Certificate Jharkhand बनवा कर सरकारी योजनाओं के अंतर्गत काफी लाभ प्राप्त कर पाएंगे
Important Links
Cast Certificate Online Apply | Click Here |
Cast certificate correction | Click Here |
Cast certificate status check | Click Here |
Official website | Click Here |
NOTE:-
|
How to apply caste certificate Jharkhand online
अगर आप झारखंड निवासी है और सरकारी योजनाओं और स्कॉलरशिप सरकारी कोटा कॉलेजों की पढ़ाई में छूट आदि का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके लिए Caste Certificate एक जरूरी दस्तावेज हो सकता है, क्योंकि इस दस्तावेज के माध्यम से बहुत से व्याक्ति लाभान्वित हो रहे हैं, क्योंकि इस सर्टिफिकेट के माध्यम से गरीब व्यक्ति जोकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आते हैं, उनको काफी सारी सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने का मौका दिया जा रहा है. इसके लिए बस आपको Caste Certificate Online Apply करना होगा, लेकिन उससे पहले आपको सावधानी पूर्वक कुछ Steps को फॉलो करना होगा.
Step 1.)
सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट jharsewa.gov.in पर जाना होगा.
Step 2.)
फिर आपके सामने एक पेज आपके होगा जिसमे Login और Ragister Yourself का ऑप्शन मिलेगा
आपके पास पहले से ही आपकी ID और Password है, तो आप यहां पर Login कर सकते हैं, और अगर आपके पास नहीं है, तो आपको Ragister Yourself पर क्लिक करना होगा और वहां से आपको अपना ID और Password को जान लेना है. फिर आपको login करना है.
Ragister करने के लिए आपको एक फॉर्म को फिल करना होगा, जिसमें आपको अपना फोन नंबर, ईमेल आईडी, आपका नाम और Password डालना होगा और लास्ट मे आपको captcha को भी फिल करना होगा.
Step 3.)
login करने के बाद आपके सामने एक नई स्लाइड ओपन हो जाएगी, जिसमें आपको बाई तरफ Apply for service का ऑप्शन दिखेगा, आपको उस पर क्लिक करना है उसके बाद नीचे View all available services का ऑप्शन खुल जाएगा, आपको इस पर क्लिक करना है.
जैसे हम View all available services पर क्लिक करते हैं, वहां पर जितने भी सर्विसेस उपलब्ध होगी आपके सामने दिखाई देने लगेगी, उसके बाद आपको वहां से issue of caste certificate के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
Step 4.) Personal Details
issue of caste certificate ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको एक फॉर्म देखने को मिलेगा.
आपको इस फॉर्म को भरना है, जिसमे सबसे पहले आपको Normal और Tatkal में से एक को सेलेक्ट करना है, यदि आप अपने सर्टिफिकेट को 5-6 दिन के अंदर प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Tatkal के ऑप्शन पर सेलेक्ट करें, लेकिन उसके लिए आपको यहां पर लिखित सबूत देना होगा. इसमें आपको अपना नाम , जेंडर, मोबाइल नंबर, और आप की डेट ऑफ बर्थ को भरना है.
Step 5.) authorisation And Relation details
फिर उसके नीचे आपको Authorization details का ऑप्शन मिलेगा, उसमे आपको authorisation officer designation का आप्शन चयन करने को बोलेगा, जिसमे आपको सेलेक्ट करना है, कि आप अपना certificate कहा से बनवाना चाहते है.
फिर आपको Relation details में अपना पूरा ऐड्रेस भर देना है, जिसमे आपका country, Name State , district, Post office ,police station, location,Pincode,block, Village, Address, circle सभी को भर देना है.
Step 6.) Additional Details :
उसके बाद आपको अपनी कुछ और जानकारी को भरना होगा और Submit के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है.
जैसे ही आप Submit के बटन पर क्लिक कर देते हैं, आपके सामने एक Preview पेज ओपन हो जाता है, जिसमें आपको देख लेना है, कि आपके द्वारा भरी गई जानकारी सही है या नहीं। यदि आप अच्छी तरीके से जांच लेते है और भरी गई जानकारी सही है , तब आपको Attach Annexure पर क्लिक करना है.
Step 7.)
उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए कहा जाएगा, जो JPEG और PDF की फॉर्मेट में अपलोड करने होंगे. जिसमे आपको adress proff, identity proof ,caste certificate,Tatkal Documents आदि होगे.साथ ही आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपकी PDF साइज 1 MB से ज्यादा ना हो. अपलोड करने के बाद आपको Save Annexure के बटन पर क्लिक कर देना है.
Step 8.) Acknowledgement slip
Save Annexure के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक रिव्यू पेज ओपन हो जाता है जिसमें आपको सारी जानकारी दिखने लग जाएगी जो अपने पिछले पेज में भरी थी आपको इन सभी जानकारी को अच्छे से चेक कर लेना है.
जैसे ही आप चेक कर लेते हैं उसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है
Submit करने के बाद आपके सामने पेमेंट करने का एक पेज ओपन हो जाएगा, आपको पेमेंट कर देना है और फिर आपका Caste certificate फॉर्म सक्सेसफुल Sumbit हो जाता है और आपको एक Acknowledgement Slip मिल जाती है. जिसका पीडीएफ निकालकर या print out निकलवा सकते हैं.
Frequently Asked Questions FAQ
Q 1.) क्या हम Caste Certificate को ऑनलाइन Apply कर सकते हैं?
Ans आप Caste certificate को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रियाओं के माध्यम से अप्लाई कर सकते है.
Q 2. OBC कैटेगरी वालो को Caste Certificate online Apply कर सकते हैं?
Ans Caste Certificate online Apply SC ST OBC जाति वाले व्यक्ति कर सकते है.
Q3. क्या स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए Caste Certificate जरूरी है?
Ans यदि आपके पास Caste Certificate होता है तो उससे आपकी जाति का अस्तित्व पता चलता है जिससे आप अगर पिछड़ा वर्ग या अनुसूचित जाति के अंतर्गत आते हैं तो आप ज्यादा लाभ प्राप्त कर सकते हैं.