E-Challan Traffic Fee Payment 2023 | कुछ आसान स्टेप में करें ऑनलाइन पेमेंट

Name of Post:-E-Challan Traffic Fee Payment
Post Date:-02/03/2023 05:00 PM
Post Update Date:-
Short Information:- आज हम बात करने जा रहे है E Challan Jharkhand,Traffic challan fee Payment के बारे में|झारखण्ड राज्य में सड़क ट्रैफिक नियमों की स्थिति सुधारने के लिए राज्य की सरकार द्वारा विभिन्न योजना चलाई जा रही हैं। इस पोस्ट में आज हम आपको E Challan Jharkhand से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगें इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक जरूर पढ़े|

E Challan Jharkhand क्या है?

E Challan Jharkhand झारखण्ड राज्य की पुलिस की ओर से ट्रैफिक नियम को तोड़ने पर जुर्माना का प्रावधान लगाने के लिए लागू किया गया है। जैसे की आपको पता होगा पहले पुलिस जुर्माना के रूप में नकद राशि जमा कराती थी। लेकिन, अब लोग Challan फाइन को ऑनलाइन E Challan के माध्यम से भी भुगतान कर सकते है। साथ ही यह भी बता दें कि आप फाइन घर बैठे ही ऑनलाइन E Challan Jharkhand राशि को जमा कर सकते है। E Challan की राशि आपके ट्रैफिक उलंघन के नियम पर निर्भर करती है। ट्रैफिक नियम के मुताबिक जुर्माना राशि देनी पड़ती है। इसलिए अब आप जिस भी नियम को तोड़ेगे उसी के आधार पर आपको जुर्माने की राशि की पेमेंट करनी होगी।

जो भी भुगतान झारखण्ड पुलिस के ट्रैफिक नियम को तोड़ने पर करना पड़ता है। उसे E Challan Jharkhand कहते है। हर किसी ने कभी न कभी तो सड़क ट्रैफिक नियम को तोड़ा ही होगा। झारखण्ड में जुर्माना के लिए Challan को ऑनलाइन जमा किया जाता है। वहीं अब झारखण्ड पुलिस किसी भी ट्रैफिक Rules का उल्लंघन करने पर लोगों से e Challan के माध्यम से फाइन लेती है। अगर आप भी E-चालान का पेमेंट ऑनलाइन अपने मोबाइल से करना चाहते है, तो बहुत ही आसानी से कर सकते है। साथ ही e Challan से सबंधित अन्य जानकारियां जैसे- ऑनलाइन पेमेंट प्रक्रिया, चालान की फीस कितनी है?और झारखण्ड पुलिस के ट्रैफिक नियम, ट्रैफिक नियम का पालन आदि। जान सकते है।

गाड़ी चालक के लिए आवश्यक कागजात

अगर आप कहीं भी अपनी गाड़ी से जा रहे है, तो आपको हमेशा अपने साथ गाड़ी के आवश्यक कागजात जरूर रखना चाहिए। ताकि आप किसी भी प्रकार के वाहन चेकिंग में न फँसे और आपका वक्त न ज़ाया हो। गाड़ी चालक को इस कागजात को जरूर अपने साथ रखना चाहिए-

  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)
  • रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (Registration Certificate)
  • इन्शुरन्स ऑफ़ सर्टिफिकेट (Insurance of Certificate)
  • प्रदूषण सर्टिफिकेट (Pollution Certificate)

ट्रैफिक नियम का पालन कैसे करे?

ट्रैफिक नियम का पालन हर किसी गाड़ी चालक को जरूर से जरूर करना चाहिए। यहां नीचे आपके लिए कुछ आवश्यक पॉइंट दिए गए है जिसका ध्यान ड्राइविंग करने वाले को जरूर रखना चाहिए जिससे वह ट्रैफिक नियम के उलंघन से बच सकें-

  • हेलमेट (Helmet): अगर आप दो पहिया वाहन जैसे मोटरसाइकिल से कही जा रहे है तो आपको अपने साथ हेलमेट जरूर लेना होगा। इसे आप भूल नहीं सकते। गाड़ी चलाते समय हेलमेट लगाना आनिवार्य है।
  • सीट बेल्ट (Seat Belt): वहींं गाड़ी चला रहे है तो सीट बेल्ट जरूर लगाएं। वाहन में बैठे सभी लोगों को सीट बेल्ट लगाना चाहिए। सीट बेल्ट नहीं लगाना गैर-कानूनी है।
  • गाड़ी की गति सीमा (Speed Limit): गाड़ी की गति हमेशा स्थान और सड़क के मुताबिक कम या ज््यादा होती है तो ऐसे में अगर आप गति सीमा का उलंघन करते है तो आप पर जुर्माना लगाया जा सकता है।
  • कागजात (Documents): साथ ही आप अपने साथ जरुरी कागजात जैसे- प्रदूषण प्रमाण पत्र,रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट,ओनर बुक,ड्राइविंग लाइसेंस,इन्शुरन्स सर्टिफिकेट आदि जरूर रखें।
  • पैसेंजर्स की संख्या (Number of Passengers): वहीं गाड़ी के अनुसार ही सीमित संख्या में पैसेंजर्स सफर कर सकते है। अगर आपकी गाड़ी में बैठने वालों की संख्या से अधिक होते है तो यह भी गौर-क़ानूनी माना जाााा तातत है।
  • अन्य नियम (Other Rules): इसके साथ ही अन्य नियम जैसे कि-यातायात संकेत पालन,गाड़ी चलते वक्त मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना, हॉर्न का इस्तेमाल,हेड लाइट / बैक लाइट का इस्तेमाल करना आदि ध्यान रखें।

झारखण्ड के जिले और वाहन कोड नंबर

जिला नामवाहन कोड संख्या
रांचीJH-01
हज़ारीबाग़JH-02
डाल्टेनगंजJH-03
दुमकाJH-04
जमशेदपुरJH-05
चाईबासाJH-06
गुमलाJH-07
लोहरदगाJH-08
बोकारोJH-09
धनबादJH-10
गिरिडीहJH-11
कोडरमाJH-12
चतराJH-13
गढ़वाJH-14
देवघरJH-15
पाकुड़JH-16
गोड्डाJH-17
साहेबगंजJH-18
लातेहारJH-19
सिमडेगाJH-20
जामताड़ाJH-21
सरायकेला खरसावाँJH-22
खूंटीJH-23
रामगढ़JH-24

Features List of Jhpolice Portal

  • Dashboard Reports
  • POS Payment Services
  • Digitize Challan Record
  • Online Payment Services
  • Violation/History Tracking
  • Instant Messaging System

Jharkhand E Challan चार्ज क्यों?

झारखण्ड सरकार की ओर से झारखंड राज्य में ट्रैफिक नियम को मजबूत करने के लिए, साथ ही उलंघन पर दंड और आवश्यक कार्रवाई करने के लिए यह Jharkhand E Challan नियम बनाया गया है। इसमें न सिर्फ झारखण्ड राज्य बल्कि देश के अन्य सभी राज्यों में ट्रैफिक नियम को कड़े नियम से पालन करने का प्रावधान बनाया गया है। लेकिन यदि कोई भी गाड़ी चालक ट्रैफिक नियमों का उलंघन करता है, तो उस पर राज्य के ट्रैफिक नियमों एवं Section Act Rules के तहत कार्रवाई या जुर्माना देना होगा।

सरकार की ओर से इसे लागू करने का उद्देश्य यह है कि अब सड़कों पर असीमित दुर्घटना को कम किया जा सकेगा। साथ ही साथ सड़क पर व्यस्थित तरीके से वाहन की परिचालन होगी। इन दिनों प्रतिदिन बहुत संख्या में दुर्घटना हो रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह गाड़ी चालक का लापरवाही करना तथा ट्रैफिक नियम का उल्घंन करना है।

Important DatesDocuments Required
Service Begin:- 18/04/2021
Last Date for Online Apply:- Not Available
ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)
रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (Registration Certificate)
इन्शुरन्स ऑफ़ सर्टिफिकेट (Insurance of Certificate)
प्रदूषण सर्टिफिकेट (Pollution Certificate)

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

Important Link

Join Telegram GroupJoin Now
Search Challan View Bill CheckPay E-Challan
Online FIR Jharkhand PoliceClick Here
Ration Card Status Check-In JharkhandClick Here
Jharkhand Bijli Bill Check Online 2023Click Here
Jharkhand Kanyadan Yojana 2023Click Here
Official WebsiteClick Here
Jharkhand Official WebsiteClick Here

How to apply online video

झारखण्ड ट्रैफिक E चालान बिल देखें?

Jharkhand traffic पुलिस की ओर से अगर जाँच प्रक्रिया में कोई भी ट्रैफिक नियम के तोड़ने का मामला सामने आता है तो ट्रैफिक पुलिस उस वाहन का ऑनलाइन ही चालान काट देती है। E Challan की राशि कितनी है, इसे आप आसानी से ऑनलाइन भी देख सकते है। चालान फाइन फीस देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे-

  • E Challan Jharkhand बिल देखने इसके लिए आपको सबसे पहले Important link में जाकर e-Callan Payment के सामने Pay Here पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अपने, “Vehicle Registration No” या “Challan No” को सेलेक्ट करके सही तरह से भरें।
  • अब Captcha कोड को ध्यान से भरें और Search के Icon पर क्लिक कर दें।
  • इस सब के बाद कुछ विवरण देख सकते है। जिसमें से दो Option “View” और “Pay” का होगा।
  • अब यहां आपको “View” पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने Challan से सबंधित सभी विवरण देख जाएंगे।

How to E Challan Fee Payment?

  1. E Challan Jharkhand Payment इसके लिए आपको सबसे पहले Important link में जाकर e-Callan Payment के सामने Pay Here पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद अपने, “Vehicle Registration No” या “Challan No” को सेलेक्ट करके सही तरह से भरें।
  • अब Captcha कोड को ध्यान से भरें और Search के Icon पर क्लिक कर दें।
  • इस सब के बाद कुछ विवरण देखाई देंगे जैसे कि- Challan No,Violation location,Penalty Person Name,Status आदि।
  • फिर Status में आपको Pending का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • यदि आपने पेमेंट नहीं किया गया है तो आपको दो Option दिखाई देगा- “Pay” और “View” का। चालान का पेमेंट करने के लिए यहां आपको “Pay” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब, “Payment Gateway” में जाकर आपको PNB या SBIEPAY में किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपको “Submit” पर क्लिक करना होगा और “I Agree” पर क्लिक करना होगा।
  • फिर “Proceed for Payment” पर क्लिक करना होगा।
  • पेमेंट के लिए आप अपने Debit Card/ Credit Card,Net Banking या UPI का उपयोग कर सकते है।
  • अंत में पेमेंट Successful होने के बाद आप “Payment Receive Slip” का प्रिंट आउट निकाल सकते है।

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. Jharkhand E Challan पेमेंट कहाँ से करे?

Ans झारखण्ड e-Challan की रकम पेमेंट करने लिए Official पोर्टल से ऑनलाइन कर सकते है।

Q2. E Challan की चार्ज कितनी होती है?

Ans E-चालान की चार्ज ट्रैफिक नियम के उलंघन पर निर्भर करता है। ट्रैफिक रूल्स के अनुसार अलग-अलग चार्ज निर्धारित रखा गया है।

Q3. ट्रैफिक चालान कटाने से कैसे बचे?

Ans यदि आप ट्रैफिक चालान चार्ज से बचना चाहते है तो आपको सभी ट्रैफिक रूल्स का पालन करना चाहिए।

Q4. ट्रैफिक चालान के फाइन को कब पेमेंट करना होता है?

Ans ट्रैफिक पुलिस द्वारा यूजर के पता पर नोटिस भेज दिया जाता है, जिसमें फाइन के राशि दिया गया होता है। इसके बाद यूजर को ऑनलाइन पेमेंट करना चाहिए।

Q5. क्या गाड़ी के नंबर से भी चालान बिल और भुगतान किया जा सकता है?

Ans हाँ,बिल्कुल आप Vehicle Registration No के जगह पर गाड़ी के नंबर को डाले।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे jharkhandonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

Leave a Comment