Land Record Jharkhand, Online Lagan Jharkhand Check Online

Name of service:-Land Record Jharkhand, Online Lagan Jharkhand Check Online
Post Date:-12/03/2023
Department:-Bihar Land And Revenue Department, Jharkhand
Portal:-Jharbhoomi Portal
Apply Mode:-Online
Short Information :-इस पोस्ट के माध्यम से प्रत्येक झारखंड निवासी या झारखंड में रहने वाला किसान अपनी भूमि की टैक्स पेमेंट , Land Record Jharkhand, Online Lagan Payment Jharkhand कर सकते हैं, और साथी रसीद पा सकते हैं

Online Lagan Jharkhand क्या है ?

Online Lagan Jharkhand , Jharkhand Online Portal की एक सुविधा है, जिसके अंतर्गत झारखंड निवासी अपनी भूमि की लगान को ऑनलाइन भर सकता है इसके लिए उससे किसी भी सरकारी दफ्तरों या कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. झारखंड का कोई भी किसान अपनी भूमि की लगान को Jharkhand Online की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने मोबाइल या लैपटाप की सहायता से भर सकता है.

खतियान क्या हैं ?

खतियान को  होनी समय से बनाया गया है जिसमे किसान का नाम, किसान के पिता का नाम, रकवा, प्लॉट का नाम, मौजे का नाम, जिला ,आसामी का नाम आदि पूरी जानकारी उपलब्ध होती है. आपको बता दें, कि इस खतियान में किसान की पूरी जमीन का विवरण होता है खतियान में किसान की जमीन की किस्म की किस्म और जमीन की पूरी नाप होती है |

Jharkhand Online Lagan Highlights

Portal Name:-Jharbhoomi Portal
विभागका नाम :-राजस्व, निबंधन एव भूमि सुधार विभाग
राज्य का नाम :- झारखंड
लक्ष्य :-झारखंड के लोगों की जमीन से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन प्रदान करना.
लाभार्थि:-झारखण्ड राज्य के नागरिक

Documents required

  • Land Rasid
  • Khata No
  • Khasra No
  • हल्का
  • Moja
  • Land Details

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature resize के थ्रू कर सकते हैं

Important Link

Land Record OnlineClick Here
Last Payment StatusClick Here
Application StatusClick Here
Jharbhoomi Officer LoginClick Here
Download AppClick Here
Official WebsiteClick Here
Jharkhand Official WebsiteClick Here

Related Blog – lrc Bihar bhumi: Online Lagan Bihar 2023-Bhumi Rasid Payment

NOTE:-

 1.) आपके पास ID और Password होना जरूरी है.

2.) आपके पास मौजूदा मोबाईल नंबर या ईमेल आईडी होना जरूरी है|

3.) जब आप अपनी भूमि का लगन भर देते है तब भी लगान नहीं जमा होती तो आप इसकी website पर जाकर pay Lagan दावा कर सकते हो.

Land Record, Online Lagan Jharkhand Check Online Full Video

How to apply for Online Lagan Jharkhand

Step1.) सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट jharbhumi Bhumi पर आ जाना है|

Website पर आने के बाद आपके सामने काफी सारे ऑप्शन ओपन हो जाएंगे, आपको Online Lagan वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

Step 2.) जैसे ही आप Online Lagan वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक पेज ओपन हो जाता है, जिसमें आपको काफ़ी सारे ऑप्शन देखने को मिलते हैं, जैसे रजिस्टर देखें, बकाया देखें, बिजली भुगतान देखें, ऑनलाइन भुगतान करें. आप यहां से अपनी पिछली भुगतान की रिसिप्ट को भी डाउनलोड कर सकते हैं. लेकिन अभी फिलहाल हमे ऑनलाइन भुगतान करना सीखना है, तो हमें ऑनलाइन भुगतान के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|

Step 3.) जैसे ही Online Pay के बटन पर क्लिक करते है, तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाता है, जिसमें आपको अपने जिले का नाम आप झारखंड के किस जिले में रहते हैं, हल्का का नाम, अपना नाम, मौजा का नाम, आप यहां से जमीन का वर्तमान भाग,  रैयत  का नाम,  पृष्ठ संख्या, प्लाट का नाम, खाता नंबर इनमे  में से किसी एक को डालकर सर्च कर सकते हैं .

जैसे आप यह सभी इंफॉर्मेशन भर देते हैं, तो आपको खोजें के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

Step 4.) जब आप खोजें के ऑप्शन पर क्लिक कर देते है तो आपके सामने पंजीकरण II का विवरण ओपन हो जाएगा, अब यहां पर आपके सामने एक रिव्यू पेज ओपन हो जाएगा, जो आपने डिटेल्स भरी थी वो सारी डिटेल आपके सामने दिखने लगेगी, आपको यहां पर अच्छे से चेक कर लेना है, अगर अपने आपकी सारी इनफार्मेशन देख ली है, तो आपको बकाया देखे के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

Step 5.) जब आप बकाया देखे के ऑप्शन पर क्लिक कर देते है, तो आपके सामने कुल बकाया राशि दिखने लग जाती है, आपको पूरा विवरण दिखने लगेगा. कि कब से लेकर कब तक का कितना बकाया है, कितने साल का बकाया है. उसके बाद नीचे आपके सामने रजिस्टर II देखें, पिछला भुगतान देखें, पुनः खोज करें, पिछले भुगतान का दावा करें, ऑनलाइन भुगतान करें के ऑप्शन देखने  लगेंगे, आपको यहां पर ऑनलाइन भुगतान के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

Step 6.) जैसे ही आप ऑनलाइन भुगतान करे के ऑप्शन पर क्लिक करते है, आपके सामने न्यू फॉर्म ओपन हो जाता है, जिसमे आपको अपनी सारी डिटेल्स की term and condition को एक्सेप्ट कर लेना है, उसके बाद भुगतान करे के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|

Step 7.) और जब आप भुगतान करें के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपसे पूछा जाएगा ,कि आप पेमेंट को किस तरीके  से करना चाहते हैं, आपको वहां से किसी एक आप्शन को सेलेक्ट कर लेना,  फिर आपको यहां पर अपनी Amount Verify करनी है.

Step 8.) आपको यहां पर अपना User ID और Password डालकर लॉगइन कर लेना है, यदि आप Id Password डालकर कन्फर्म करते है तो आपके सामने एक पेज ओपन हो जाता है, जिसमें आपके पेमेंट को कन्फर्म करना है, फिर आपको यहां पर अपना पिन डाल देना है, और यह आपका पेमेंट सक्सेसफुली हो जाएगा.

और इस तरह से आप आप लगन को ऑनलाइन पे के सकते है.

How to check Land Record Jharkhand  Online

यदि आप झारखंड के निवासी हैं, और आप भी अपनी भूमि से संबंधित या किसी भूमि की जानकारी को एकत्रित करना चाहते हैं, अपनी संपूर्ण Land Record online देखना चाहते हैं, खतियान को देखना चाहते हैं, तो आपको कुछ चरणों को फॉलो करना होगा, जिसके माध्यम से आप आसानी से Land Record online और खतियान, जमीन के दस्तावेज आदि को देख सकते हैं.

Step 1.) सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट  jharbhumi.nic.in पर आ जाना होगा जैसे आप सामने स्क्रीन पर देख सकते हैं, जो फिर आपके सामने ओपन है, वह इसकी आधिकारिक वेबसाइट का HomePage हैं.

Step 2.) जब आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाते हैं, तो आपके सामने काफी सारे ऑप्शन ओपन हो जाते हैं, जिसमें आपके सामने एक ऑप्शन दिखेगा खाता एवं रजिस्टर आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

Step 3.) जैसे ही आप खाता और रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमे आपके सामने कुछ इंफॉर्मेशन भरने को कहा जाएगा, जैसे खतियान, आपका नाम, आपका जिला, खाता नंबर,  हलका नाम, अचल नाम, बाकी सारी डिटेल्स को भर देना है.

Step 5.) उसके बाद आपको अपनी जमीन की किस्म को भी सेलेक्ट करना होगा, यहां आप चयन कर सकते हैं कि आप की जमीन किस टाइप की है, रेतीली है, जिला पंचायत है, वन भूमि है खद्री है.और उसके बाद आपको  खतियान वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

6.) और जैसे ही आप खतियान वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, आपके सामने एक Page ओपन हो जाता है, जिसमें आप अपनी भूमि के सभी जानकारियों को देख सकते हैं, इस पेज में आपका खाता नंबर ,खसरा नंबर, सेक्टर ,जिला, अंचल का नाम, हल्का का नाम ,मौजा का नाम ,भूमि की किस्म, भूमि के मालिक का नाम आदि सभी इंफॉर्मेशन आप यहां पर देख सकते हैं|

आपको बता दें, कि आप इस पेज को यहां से PDF के फॉर्म में डाउनलोड भी कर सकते हैं, लेकिन जो  पेज डाउनलोड होगा वह ओरिजिनल कॉपी नहीं होगी, इसमें आप देख सकते हैं, कि साफ-साफ लिखा है जो भी पीडीएफ आएगा एक कंप्यूटराइज कॉपी है, ओरिजिनल कॉपी नहीं होगी.

तो दोस्तों इस तरह से आप घर बैठे Land Record Jharkhand Online अपने मोबाइल में कंप्यूटर के माध्यम से आसानी से देख सकते हैं, अब आपको इसके लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.

झारभूमि पोर्टल रजिस्टर देखें

अगर आप झारभूमि पोर्टल पर रजिस्टर देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना हे, जो कि इस प्रकार हैं:-

  • सबसे पहले आपको ऊपर दी गई लिंक से झारभूमि पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
  • जैसे ही आप वेबसाइट को ओपन करेंगे आपके साथ में होम पेज पर ओपन होगा, होम पेज पर आपके सामने अलग-अलग प्रकार के टैब दिखाई देंगे |
  • यहां पर से आपको रजिस्टर देखिए विकल्प पर क्लिक करना है |
  • जैसे ही आपके करेंगे आपके सामने झारखंड राज्य का नक्शा ओपन हो जाएगा |
  • यहां से आपको सबसे पहले अपना जिला चुनना है |
  • इसके बाद आपको अपने अंचल का नाम सिलेक्ट कर लेना है |
  • अब आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज ओपन होगा |
  • यहां पर एक सबसे पहले आपको अपना हल्का नंबर सिलेक्ट करना है, इसके बाद आपको अपना मौजा का नाम चुनना है |
  • इसके बाद आपको अन्य जानकारी सबमिट करनी है और उसके बाद सर्च पर क्लिक कर देना |
  • जैसे ही आप सर्च पर क्लिक करेंगे आपके सामने झारभूमि पोर्टल रजिस्टर ओपन हो जाएगा |

झारखण्ड ऑनलाइन बकाया कैसे देंखे

  • इसके लिए सबसे पहले आपको झारखंड राज्य के झारभूमि पोर्टल की आधिकारिक लिंक पर जाना है |
  • जैसे ही आप ऑफिशल पोर्टल पर जाएंगे आपके सामने होम पेज ओपन होगा|
  • होम पेज पर से आपको ऑनलाइन लगान के विकल्प पर क्लिक करना है |
  • जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपके सामने कुछ ऑप्शंस ओपन होंगे|
  • यहां से आपको बकाया देखने के लिए बकाया देंखे का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देना है|
  • किसी आप क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ इस प्रकार से इस पेज ओपन होगा|
  • यहां पर सबसे पहले आपको अपने जिले का नाम चुनना है इसके बाद अपने अंचल का नाम सिलेक्ट करना है |
  • इसके बाद आपको जो भी जानकारी यहां पर मांगी जाती हैं वह सारी जानकारी सबमिट करनी है|
  • सारी जानकारी देने के बाद अंत में आपको कैप्चा कोड को फील करके खोजे के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आप की बकाया जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी|

पिछली भुगतान Kaise देखें

  • पिछले भुगतान देखने के लिए सबसे पहले आपको झारभूमि पोर्टल पर जाना होगा|
  • यहां पर से आपको होम पेज पर दिखाई दे रहे ऑनलाइन लगान के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • जैसे ही आपके करें आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें कोई ऑप्शन दिखेंगे|
  • अब आपको यहां पर से पिछली भुगतान देखें के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा|
  • इस पेज पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी जिससे आपको सही-सही भर देना है|
  • इसके बाद आपको फैसला भुगतान देखने के लिए खोजे के विकल्प पर क्लिक करना है|
  • क्लिक करते ही आपके सामने पिछला भुगतान की सारी जानकारी दिखाई दे जाएगी|

ऑनलाइन भुगतान Kaise करें

  • ऑनलाइन भुगतान करने के लिए सबसे पहले आपको झारखंड राज्य के झारभूमि पोर्टल की आधिकारिक लिंक पर जाना है |
  • होम पेज पर से आपको ऑनलाइन लगान के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
  • इस पेज पर से आपको ऑनलाइन भुगतान करें के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • आपके क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन हो जाएगा |
  • इस पेज पर से आपको सबसे पहले अपने जिले का नाम चुनना है |
  • अब आपको अपना मौजा का नाम चुनना है, इसके अतिरिक्त आपको अंचल का नाम तथा हल्का नंबर भी चलना है|
  • इसके बाद आप रियल नाम से खोजे भाग वर्तमान प्लाट नंबर से खोजे आदि प्रकार के ऑप्शन में जानकारी प्रदान करनी है|
  • इसके बाद आपको सुरक्षा कोड डालना है|
  • अब आपको खोजें के विकल्प पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने ऑनलाइन भुगतान का पेज आ जाएगा|
  • इस प्रकार आप आसानी से ऑनलाइन भुगतान कर पाएंगे|

Download Mobile App

झारखंड सरकार द्वारा झारभूमि पोर्टल के साथ-साथ झारभूमि मोबाइल ऐप को भी लांच किया गया | जिसके माध्यम से आप इस एप्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं इसका उपयोग कर सकते हैं | झारभूमि ऐप को डाउनलोड करने की प्रक्रिया को कुछ इस प्रकार हैं :-

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाना है |
  • इसके बाद आपको सर्च बार पर क्लिक करना |
  • यहां पर आपको Jharbhoomi लिखकर सर्च करना है |
  • अब आपके सामने झारभूमि पोर्टल के आधार पर निर्मित झारभूमि मोबाइल एप्प ओपन हो जाएगा |
  • यहां पर से आपको इस ऐप को डाउनलोड कर लेना है |
  • डाउनलोड करने के बाद आपको इसे ओपन करना है |
  • ओपन करने के बाद आप पैसे का इस्तेमाल आसानी से कर सकते है |

Frequently Asked Questions FAQ

Que:- क्या हम Land Record Online देख सकते है ?

Ans:- हां आप Jharkhand Online Portal पर जाकर Land Record Online और Offline दोनों प्रक्रिया के माध्यम से देख सकते हैं.

Que:- Land Record Online कहां से चेक किया जाएगा ?

Ans:- इसके लिए आपको  Jharkhand Online Portal की ऑफिशल वेबसाइट jharbhumi.nic.in पर जाना होगा.

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे jharkhandonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

4 thoughts on “Land Record Jharkhand, Online Lagan Jharkhand Check Online”

  1. Sir ji mera rasid 2007 me offline kati thi online ek bar bhi nhi kati h to kya kare online katega kiya is process sir plz help m block me bhut sampark kiya but koi help nii kar raha h
    Plz help me sir

    Reply

Leave a Comment