Jharkhand Polytechnic Entrance Competitive Examination 2023 | Exam Dates, Application Form, Eligibility, Syllabus, Results

Name of Post:-Jharkhand Polytechnic 2023
Post Date:-03/03/2023 07:00 PM
Post Update Date:-
Exam Mode:-वस्तुनिष्ठ प्रश्न/Objective Questions
Organization:-झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (जेसीईसीईबी) द्वारा, J.C.E.C.E.B
Short Information:-आज हम बात करेंगे Jharkhand Polytechnic Entrance Competitive Examination Online Apply & Important Documents के बारे में|यदि आप भी झारखण्ड के स्टूडेंट हैं और यहाँ Jharkhand Polytechnic Entrance Competitive Examination से जुड़ी सभी information लेना चाहते हैं ,तो बेसक आपके लिए हमारा ये आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण होने वाला हैं |

Jharkhand Polytechnic 2023

झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (J.C.E.C.E.B) द्वारा Jharkhand Polytechnic Entrance Competitive Examination प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन आवेदन फॉर्म हाल ही में निकाला गया है। ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करें – भारतीय नागरिकों के लिए शैक्षणिक वर्ष 2023-24 (प्रथम सेमेस्टर / प्रथम वर्ष) में प्रवेश के लिए समय सीमा द्वारा आमंत्रित किया जाता है जो झारखंड राज्य के स्थानीय या स्थायी निवासी हैं और पात्रता आवश्यकताओं को पूरा करते हैं जो नीचे दिये गये। यदि आप भी इच्छुक उम्मीदवार हैं तो कृपया ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूरी सूचना पढ़ें। तो बेसक आपके लिए हमारा ये Article बहोत महत्वपूर्ण साबित होने वाला हैं |

झारखण्ड के जो भी छात्र, Jharkhand Polytechnic Entrance Competitive Examination 2023 में प्रवेश लेना चाहते हैं वे हमारे इस Article के माध्यम से सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। Jharkhand Polytechnic Entrance Competitive Examination 2023 की Important Documents ,योग्यता & Age Limit कितनी होगी इस सब के बारे हमने Article में बात की हैं । हमें उम्मीद है की आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ेंगे |

jceceb.jharkhand.gov.in/Links/counselling.aspx

योग्यता & Age Limit क्या है?

सभी छात्र Jharkhand Polytechnic Entrance Competitive Examination की आवेदन फॉर्म Fill Up करने से पहले ,योग्यता के के लिए मापदंड को जरूर जान ले ,उसकी पात्रता जांच कर लेने चाहिए| क्योकि जिनके पास निचे दी गयी पात्रता नहीं होगी ,उन्हें ये फॉर्म और साथ ही परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी |

  • आवेदक झारखण्ड राज्य के स्थायी निवासी या स्थानीय की श्रेणी के हीं होने चाहिए , वे हीं Jharkhand Polytechnic Entrance Competitive Examination 2023 में admission के लिए सही माने जायेंगे ।
  • शैक्षिक योग्यता – माध्यमिक/10 वीं/समकक्ष परीक्षा में कम से कम 35 % अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए |
  • आधार कार्ड – सभी छात्र के लिए आधार कार्ड अनिवार्य हैं |
  • Age Limit- सिर्फ और सिर्फ खनन अभियंत्रण(Mining Engineering) शाखा के लिए न्यूनतम आयु 01/07/2023 तक 17 वर्ष हैं । और बांकी किसी भी शाखा के लिए अधिकतम या न्यूनतम सीमा निर्धारित नहीें है।

jceceb.jharkhand.gov.in/Links/counselling.aspx

Application Fee/आवेदन शुल्क

Jharkhand Polytechnic Entrance Competitive Examination 2023 के लिए फॉर्म भरने वाले सभी छात्रों को परीक्षा शुल्क जमा करना परता हैं\ Application fee/आवेदन शुल्क को अवश्य जान ले |

  • सामान्य(General), (EWS)/पिछड़ी जाति(SC. ST) – 650 RS.
  • अनुसूचित जाति(SC)/और अनुसूचित जनजाती(ST)/सभी category की महिला के लिए – RS. 325

Important Days

Application Process: –Online Apply Mode
Online Start Date:-27/02/2023
Online End Date:-10/04/2023
Exam Mode:-वस्तुनिष्ठ प्रश्न/Objective Questions
Examination Date:-30/04/2023
Admid Card Download की तिथि exam से 4 दिन पहले

Important Documents

Jharkhand Polytechnic Entrance Competitive Examination में Online Apply करने से पहले निचे दिए गये जरुरी दस्तावेज को देख लें ,इससे आपको Jharkhand Polytechnic में Online Apply करने में किसी भी तरीके की कोई problem नहीं होगी ।

  • Passport Size Photo
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • Signature और Left-hand thumb Impression
  • वर्ग/class 10th (Ten) का अंकपत्र (Marksheet), और (Admit Card)

अगर आपको कोई भी Documents Resize करना है तो आप इस वेबसाइट Photo/Signature Resize के थ्रू कर सकते हैं

Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online

Important Link

Join Telegram GroupJoin Now
Online ApplyApplication Form // Click Here
Counselling NoticeClick Here
Admit CardClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Jharkhand Official WebsiteClick Here

Jharkhand Polytechnic Online Apply

  • सबसे पहले आप Important Link में जाकर Jharkhand Polytechnic Entrance Competitive Examination की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Jharkhand Polytechnic Entrance Competitive Examination 2023
  • यहाँ आप सभी ‘ऑनलाइन आवेदन सबमिशन – जेसीईसीईबी 2023’ पर क्लिक करें
Jharkhand Polytechnic Entrance Competitive Examination 2023
  • यहाँ आने के बाद ऑनलाइन फॉर्म ‘Jharkhand Polytechnic Entrance Competitive Examination (J.C.E.C.E.B) पर click करें।
  • यहाँ आप अपना डेंटल सही तरीके से डाल ले और इसके बाद अपना लॉगिन/Login क्रेडेंशियल बना लें।
  • फिर लॉगिन पर click करें और अपना यूजर आईडी /user Id और पासवर्ड/password भर लें |
Jharkhand Polytechnic Entrance Competitive Examination 2023
  • फिर यहाँ आप लॉगिन/Login कर ले और अपनी सारी जानकारी को सही सही सही तरीके से डाल ले ।
  • अपना फोटो/photo, हस्ताक्षर/signature और अन्य दस्तावेज/documents को अपलोड करें।
  • ये सब करने के बाद अपना फॉर्म सबमिट करें।
  • फिर आप अपने शुल्क का भुगतान(Pay) करें और अपनी शुल्क रसीद को प्रिंट(Print) कर लें ।
  • आपको इसके प्रिंट(print) की आवश्यकता पर सकती हैं तो इसलिए इस रसीद को प्रिंट कर लीजियेगा । इस प्रकार आप बड़ी आसानी से अपनी Jharkhand Polytechnic Entrance Competitive Examination की Online Apply की प्रकिया पूरा कर सकेंगे |

Jharkhand Polytechnic Counselling

Jharkhand Polytechnic Entrance Competitive Examination दे देने के बाद आपके मापदंड को Rank में देख कर आप सभी students को अलग–अलग time पर Counselling करने के लिए बुलाया जाता है। जिसमें आप अपने मन के अनुसार से अपना Diploma किसी भी सब्जेक्ट में जैसे – Computer Science में या Engineering में , Diploma in Civil Engineering, Diploma in Electrical Engineering आदि लेने और साथ ही अपना Study Centre का चुनाव भी अपने मन के अनुसार से कर सकते हैं।

Counselling का Notice अगर आप देखना चाहे तो कृपया important लिंक में जाकर Counselling Notice पर click करे और इस प्रकार आप Jharkhand Polytechnic Entrance Competitive Examination 2023 के लिए Counselling Notice आसानी से देख सकते है |

Jharkhand Polytechnic Entrance Competitive Examination 2023

Frequently Asked Questions FAQ

Q1. Polytechnic में Admission के लिए किस Website से Online Apply करें

Ans इसके लिए आप सबसे पहले आप Important Link में जाकर Jharkhand Polytechnic Entrance Competitive Examination की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इस प्रकार आप बड़ी आसानी से अपनी Jharkhand Polytechnic Entrance Competitive Examination की Online Apply प्रकिया पूरा कर सकेंगे |

Q2. Polytechnic Entrance Competitive Examination क्यों आयोजित की जाती है?

Ans यह Examination Jharkhand के Polytechnic कॉलेज में प्रवेश/Enter करने के लिए आयोजित की जाती है। इसमें केवल objective/वस्तुनिष्ठ questions रहता हैं | इस पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा को पास करने वाले सभी छात्रों/उम्मीदवारों को झारखण्ड राज्य के सरकारी Jharkhand Polytechnic College में प्रवेश दिया जाता है।
jceceb.jharkhand.gov.in/Links/admit_card.asp

Q3. Polytechnic Entrance Competitive Examination के लिए आवेदन कब शुरू होंगे?

Ans Jharkhand Polytechnic Entrance Competitive Examination के लिए आवेदन – Application Process: – Online Online Start Date: – 27/02/2023

Q4. Polytechnic Entrance Competitive Examination कितने सालों का होता है?

Ans ये Jharkhand Polytechnic कोर्स तीन तीन (3) साल का होता हैं|इस पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा को पास करने वाले सभी छात्रों/उम्मीदवारों को झारखण्ड राज्य के सरकारी Jharkhand Polytechnic College में प्रवेश दिया जाता है।

ध्यान दें :- ऐसे ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गई नई या पुरानी सरकारी योजनाओं की जानकारी हम आपतक सबसे पहले अपने इस Website के माधयम से पहुँचआते रहेंगे jharkhandonlineportal.com, तो आप हमारे Website को फॉलो करना ना भूलें ।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे Share जरूर करें ।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद,,,

नीचे दिए गए सोशल मीडिया के आइकॉन पर क्लिक करके आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं जिससे आने वाली नई योजना की जानकारी आप तक पहुंच सके|

Leave a Comment